Micro Job Sites से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके की बात आती है तो उनमे Micro Job Sites का नाम भी आता है जो की आज के डिजिटल युग में लोकप्रिय है, क्या आप Micro Job Sites से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए के बारे में सोचते है और जानना चाहते है की Micro Job करके पैसे कैसे कमाते है ? इसलिए इस पोस्ट माइक्रो जॉब साइट्स की जानकारी दी जा रही है।

आज का बदलता इंटरनेट का युग ऑनलाइन पैसे कमाने का हो गया है, हर कोई घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके सोचता है, हमारी पोस्ट घर बैठे पैसे कमाने का तरीका आपको 2022 में Without Investment Online पैसे कमाने में मददगार साबित होगी।

Micro Job Sites पर काम करके अपने टैलेंट के अनुसार पैसा ऑनलाइन पैसा कमाने के साथ-साथ जीवन का आनंद ले सकते है, आज ब्लॉगर हो या Housewife ऑनलाइन माइक्रो जॉब करके पैसे कमा रही है, अब स्टूडेंट्स भी इससे अनजान नहीं रहे है।

ऐसी अनेक वेबसाइट है जहाँ 1-2 घण्टे का समय देकर ऑनलाइन Micro Jobs करके पैसे कमा सकते है, इस पोस्ट में Top 10 Micro job Sites के बारे में बताया जा रहा है।

Micro job क्या है?

माइक्रो जॉब मतलब एक छोटी जॉब जिसमे छोटे मोटे काम किये जाते है जिसमे वीडियो एडिटिंग, Logo & Icon डिजाइनिंग, वेबसाइट मेकिंग, Tweet करना, ब्लॉग पर कमेंट, जीमेल अकाउंट बनाना जैसे काम शामिल होते है, अपनी स्किल अनुसार किसी भी कैटेगेरी का कोई भी छोटा मोटा काम किया जा सकता है।

माइक्रो जॉब एक स्वतंत्र काम होता है आप अपने मालिक खुद होते है यहाँ आपका कोई Boss नहीं होता है, माइक्रो जॉब द्वारा Long Term और Short Term दोनों प्रकार के काम किये जा सकते है, यह Freelancing की तरह ही है या यूँ कहे एक प्रकर की Freelancing,

पढ़े : FREELANCING से पैसे कैसे कमाए पहले ही दिन से

10 Micro Job Sites in Hindi

दुनिया में Good Micro Job Sites और Scam Micro Job Sites में अंतर करना मुश्किल हो गया है इसलिए यहाँ हमने कुछ भरोसेमंद Top 10 Online Micro Job Sites के बारे में जानकारी दी हुई है जिनकर आप Micro Job करके पैसे कमा सकते है।

1. ClickWorker

ClickWorker users को Profile के अनुसार ही जॉब देती है, जब आप इसमें अपना एक नया खाता बना लेते है तो आपको अपनी प्रोफाइल अपडेट करने की जरुरत होती है, जिसके बाद आपको काम मिलना शुरू हो जाता है।

इस वेबसाइट पर जर्मनी और Usa के लोग आसानी से काम कर सकते है यह साइट $10 पूरे होने पर Payout करती है, Paypal से बेहतर पेआउट मिलता है।

इस साइट पर आपको अलग-अलग प्रकार के काम मिल जाते है जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग, Logo डिजाइनिंग, SEO Work इत्यादि।

2. Fiverr

यह एक ऐसी साइट है जहा सब कुछ $5 से शुरू हो जाता है चाहे आप कुछ खरीद रहे हो या कुछ बेच रहे हो, यहाँ आपको Clickworker की तरह ही बहुत प्रकार के Micro Work करने के लिए मिल जायेगे,

Fiverr से पैसे कमाने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना होगा और फिर एक Gig जिसमे आपके काम की सभी प्रकार शामिल होती है, जब किसी कोई आपसे कोई काम करवाना होगा वह Fiverr पर Search करेगा और उसको बहुत सारी Gig रिजल्ट में show होगी उन्ही Gigs में आपकी Gig भी होगी अगर उसे आपकी गिग पसंद आती है तो वो आपको कांटेक्ट करेगा Gig के माध्यम से…

आपको उसका काम करना पड़ेगा जिसके बदले आपको कुछ पैसे भी मिलेंगे।

Fiverr

3. GigBucks

इस साइट पर आप अपनी किसी भी प्रकार की सर्विस बेच सकते है वो भी $5 – $50 के बीच, इंटरनेट मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग,ग्राफ़िक, म्यूजिक,प्रोग्रामिंग जैसी कैटेगरी आपको इस साइट पर देखने को मिल जाएगी।

यह एक Buy And Sell Marketplace है जहाँ आप कुछ भी खरीद सकते है और बेच भी सकते है।

Gigbucks 

4. Microlancer

यह एक पॉपुलर माइक्रो जॉब साइट है जहाँ छोटी-बड़ी कंपनी काम करवाती है, साथ ही इस साइट पर माइक्रो जॉब करना बहुत ही आसान काम है, हमने इसे इस्तेमाल किया है और अच्छा अनुभव हमने देखने को मिला।

यह भी एक Buy & Sell Marketplace है।

MicroWorker

5. SEOClerks

यह साइट भी Fiverr की तरह ही है यहाँ भी Gigs होते है, किसी भी दाम में आप यहाँ पर अपनी सर्विसेस प्रोवाइड कर सकते है, Gig Sell होता तो उसमे से 20% कमीशन SeoClerks लेती है।

अगर आप एक ब्लॉगर है तो यह माइक्रो जॉब साइट आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है, और आप एक अच्छा कमीशन कमा सकते है, बस एक अकाउंट बनाने के बाद एक प्रोफाइल बनाने की जरुरत है।

ध्यान रहे इस साइट पर आप Fiverr से अच्छा प्रोफाइल बनाये फिर देखिये SeoClerks आपको अच्छी पोजीशन पर ला देगा।

6. CoinWorker

यह अन्य माइक्रो जॉब साइट से थोड़ा अलग है क्योकि यह हर काम करने के बदले में Points देते है अगर आप कोई काम करते है जिसके लिए आपको 1 Point मिला है कीमत $०.01 के बराबर होती है।

जब आपके पास 200 Points हो जाते है तो आप Payment ले सकते है, Coinworker पर अकाउंट बनाना मुफ्त है, ध्यान रहे यह साइट बिटकॉइन द्वारा पेमेंट करती है और जब आप इन्हे Payment Request भेजते है तो आपको 24 घण्टे की भीतर भुगतान कर दिया जाता है।

CoinWorker

7. InboxDollar

यह साइट कमाल की है क्योंकि जब आप इस पर नया खाता बनाते है तो आपको $5 बोनस के रूप में मिल जाता है, ये छोटे कामो जैसे ईमेल पढ़ना, कमेंट करना, रिव्यु करना, टीवी देखना आदि के पैसे देती है।

जब आपके Inboxdollar अकाउंट में $30 पूरे हो जाते है तो आपको पेमेंट मिल जाती है Paypal के माध्यम से।

आख़िरकार

Micro job Sites से ऑनलाइन पैसे कमाना उन लोगो के लिए अच्छा तरीका है जो जॉब के साथ साथ ऑनलाइन पार्ट टाइम पैसे कमाना चाहते है, ऊपर हमने कुछ Micro Job Sites के बारे में बताया है उनमे से आप किसी भी वेबसाइट पर काम कर सकते है।

हमारे ख्याल से आप MicroWorker को चुने। हम आशा करते है, हमारी यह पोस्ट Micro Job Sites से पैसे कैसे कमाए, में आपको Micro Job की पूरी जानकारी मिली होगी, अगर पोस्ट पसंद हो तो कृपया शेयर जरूर करे, धन्यबाद!

पैसे कमाने के आसान तरीके

  1. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
  4. Micro Jobs से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  6. Clixsense से पैसे कैसे कमाए
  7. Captcha से पैसे कैसे कमाए
  8. ONLINE SURVEY करके पैसे कैसे कमाए
  9. डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए
  10. Cuelinks से पैसे कैसे कमाए
  11. वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए
  12. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  13. Typing Job करके पैसे कैसे कमाए
  14. TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए
  15. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  16. Meesho से पैसे कैसे कमाए
  17. Blogging से पैसे कैसे कमाए
  18. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment