Online survey jobs: अगर आप ज्यादा समय नहीं दे सकते है, लेकिन इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते है। और वास्तव में आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में Online survey jobs की खोज कर रहे है, साथ ही 1-2 घंटे का समय भी दे सकते है। इसलिए हम आपके लिए ऑनलाइन सर्वे जॉब की जानकारी लेकर आये है, लोग खोजते है, 1. Online survey jobs in india, Online Make Money Without investment in hindi, Part Time Job Online in Hindi इत्यादि।
उपरोक्त सभी सवालों के जबाब यहाँ दिए जा रहे है। साथ ही Top 10 Survey Sites के बारे में बता रहे है , तुरंत फल की इक्छा नहीं रखते है क्योंकि आप इंतजार करने वाले व्यक्ति है। तभी आप इस Post को पढ़े, क्योंकि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए कमाने के लिए धैर्य रखने की जरुरत होती है।
नोट : इंटरनेट पर आपको कई Online Survey Sites मिल जाएगी, और आपसे काम भी करवा लेगी, लेकिन Payment नहीं करेगी, इसलिए इन Websites को ध्यान से चुने परन्तु चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, यहाँ हम आपके लिए Top 10 Survey Sites to Make Money Online In Hindi लेकर आये है।
Online survey jobs क्या होती है ?
बहुत सी International Company होती है, और कंपनी अपने Products को बढ़ावा देना चाहती है। परन्तु उनके Product के बारे में लोग क्या राय रखते है ?
क्यों रखते है ? उन्हें Product में क्या पसंद है ? इस्तेमाल के बाद Product कैसा रहा ?
इन चीजों को जानने के लिए कंपनिया Online Survey Sites से Contact करती है जिसके बाद अपने Product का सर्वे करवाती है बदले में Survey करवाने के पैसे भी देती है।
आप अच्छी ऑनलाइन सर्वे साइट्स Join कर सकते है और Survey करके पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन सर्वे जॉब में आपको क्या करना होगा ?
ऑनलाइन सर्वे में आपसे केवल सामान्य सवाल पूछे जाते है, जिनके उत्तर Yes/No में देना होता है, तथा कुछ Survey में विकल्प चुनने होते है। यह घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का आसान तरीका है।
Questions में आपकी उम्र, Family Background, आपकी Education, आपकी लाइफस्टाइल, आपके रहने का स्थान आदि के बारे में पूछते है साथ ही Products के बारे में आपकी राय।
Online Paid Survey से कितना कमा सकते है ?
बड़ी कपनियों के Online Paid Survey करने पर आपको $1 से $20 या इससे ज्यादा भी मिल सकता है, ये आपकी प्रोफाइल और Survey Site पर निर्भर करता है लेकिन हम आपको बता दे की ऑनलाइन सर्वे करके लाखों नहीं कमा सकते, हाँ लेकिन आप Rs. 10,000 – Rs. 20,000 तक महीना कमा सकते है।
शुरुआत में धैर्य रखने के जरुरत होती है,
Online Survey JOb करके पैसे कैसे कमाए ?
माना, कोई कंपनी है जैसे- Apple, Samsung, Vivo, Oppo इत्यादि, जो जानना चाहती है की उसके बनाये गए Products कितने लोग इस्तेमाल करते है और क्यों करते है ?
जैसे- ये मोबाइल कंपनी जानना चाहती है की उनके Mobile Phones कितने लोग Use करते है तब ये सभी Company मिलकर Survey करवाती है जिनमे Offline और Online Survey होते है लेकिन यहाँ हम ऑनलाइन सर्वे की बात कर रहे है।
ऑनलाइन सर्वे में इस तरह के सवाल पूछती है जैसे
Question : आप कोनसी कंपनी का मोबाइल इस्तेमाल करते है ?
- Samsung
- Nokia
- Vivo
- Oppo
- Apple
- Other
इन विकल्पों में से आपको एक बेहतर जबाब चुनकर देना है जिसके लिए आपको Reward के रूप में पैसे मिलते है जिन्हे Paytm, Bank Account, Paypal आदि द्वारा ले सकते है।
बहुत से online survey tools free होते है और कुछ Paid भी होते है हम आपके लिए Free Online Survey Websites के बारे में बता रहे है जहा आप काम कर सकते है और स्मार्ट पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाने के तरीके
निचे Top 10 Survey Sites की List है जहाँ Online Survey Job से कमाई शुरू कर सकते है
1.ClixSense :
यह सबसे Popular survey site है इस साइट के आलावा आपको किसी अन्य Site Join करने की जरुरत नहीं है ये बहुत बड़ी सर्वे साइट है इस पर बहुत सी कंपनिया सर्वे करवाती है।
पढ़े : CLIXSENSE से पैसे कमाए, क्या है ? CLIXSENSE
2. Neobux :
यह एक PTC Site है जिस पर पैसे कमाने के अनेक तरीके है, Neobux Advertisement प्रदान करता है जिन्हे Neobux पर Ragister User देखता है इसके बदले यूजर को पैसे मिलते है, यह ऑनलाइन पैसे कमाने की अच्छी वेबसाइट है।
पढ़े : NEOBUX से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन विज्ञापन देखकर
3. Swagbucks :
Swagbucks एक वेबसाइट है जिसके इस्तेमाल से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है चाहे आप Student हो, Housewife या कोई भी यहाँ से खाली समय में Extra Income कमा सकते है, यह Site 2008 में Launch हुई थी लेकिन इसे 2016 में भारत सरकार द्वारा मान्यता मिली।
इस वेबसाइट की एक खासियतहै की इसमें Survey के आलावा, ऑनलाइन शॉपिंग, वेब ब्राउज़िंग और वीडियो देखने के भी पैसे देती है, जिससे आप आसानी से प्रतिदिन अच्छे Reward Points कमा सकते है।
आप यहाँ से 10,000 रूपए महीना कमा सकते है या इससे ज्यादा भी, आपकी मेहनत पर निर्भर करता आप कितना कमाना चाहते है। Swagbukcs.com में रूपए नहीं बल्कि SB Points कमाते है। 100SB Points = $1 अगर आप प्रतिदिन 500SB कमाते है तो महीने के 10,500 रूपए कमा सकते है।
4. Ipanel Online :
यह survey Website एक सर्वे के 1 से 100 Points तक देती है एक Point की कीमत Rs. 1 है इसकी खासियत यह है कि ये रोज Website पर लॉगिन करने का 1 रुपये देती है। दुनिया भर में 6.5 मिलियन लोग इसे Use कर रहे है।
5. Toluna
6. Panel Place
7. India Specks
8. NPDOR
10. Planet Pulse
आख़िरकार,
इस तरह आप Online Survey Jobs करके पैसे कमा सकते है। ऊपर की Top 10 Online Survey Site की सूची में से आप किसी भी कंपनी के साथ जुड़ सकते है, हमारी सलाह आप Clixsense, Swagbucks को चुने, वास्तव में ये साइट्स काफी अच्छे है।हम आशा करते है, यहाँ पर दी गई Online Survey करके पैसे कैसे कमाए पर जानकारी पसंद आई होगी इसलिए शेयर तो करना ही चाहिए। शायद! आपके किसी दोस्त की घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने की खोज पूरी हो जाये।
पैसे कमाने के आसान तरीके
- गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
- Micro Jobs से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- Clixsense से पैसे कैसे कमाए
- Captcha से पैसे कैसे कमाए
- ONLINE SURVEY करके पैसे कैसे कमाए
- डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए
- Cuelinks से पैसे कैसे कमाए
- वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- Typing Job करके पैसे कैसे कमाए
- TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Meesho से पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए