Sunday, September 15, 2024

2023 में पैसे कमाने के तरीके | Online Kamai होगी घर बैठे

क्या आप बिना निवेश के 18 घर बैठे पैसे कमाने के तरीके 2021 में सोच रहे है आज इंटरनेट का युग है लोग इसके इस्तेमाल से न सिर्फ स्मार्ट हो रहे है बल्कि स्मार्ट पैसा भी कमा रहे है | अगर आप ऐसे करियर की खोज कर रहे है जिसमे घर बैठे पैसे कमाने की सुविधा हो तब तो यह पोस्ट आपके लिए है।

लोग खोजते है,

  1. घर बैठे पैसे कमाने का तरीका,
  2. पैसा कमाने के सरल उपाय,
  3. घर बैठे कैसे कमाए,

लेकिन यहाँ हम 18 ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के आसान तरीके बता रहे है, तो चलिए देर किस बात कि पैसा कमाना सीखना शुरू करते है।

हम ऐसे बहुत से लाखो लोगो को जानते है जो लाखों कमा रहे है शायद इनमे से बहुत से आपके आस पास रहते हो, आप जाहे तो उन्हें आदर्श बना सकते है और पैसा बनाना शुरू कर सकते है।

यह 18 पैसे कमाने के तरीके क्यों अपनाये

सभी तरीके जानने से पहले यह समझना जरुरी है कि आखिर क्यों इंटरनेट से पैसे कमाए इसलिए क्योकि अगर आपने आज शुरू कर दिया है तब तो बहुत अच्छा है परन्तु नहीं किया है तो अभी शुरू करे अन्यथा आप पीछे रह जायेगा, इस Technology ज़माने में जो बिज़नेस ऑनलाइन नहीं होगा वह पिछड़ जायेगा यह बिलगेट्स और सभी अमीर लोगो का कहना है रिसर्च भी यही कह रही है।

Good नहीं Great बनिए !

18 ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके 2021

https://youtu.be/zI4EmnH_PlM
Online Paise Kamane ke 18 Tarike Video In Hindi.

निचे कुछ बेहतरीन तरीके देखे और तुरंत शुरू करे

  1. Online Survey
  2. Captcha Solver
  3. Freelancing
  4. Micro Job Sites
  5. Youtube
  6. Online Selling
  7. Domain Flipping
  8. Website Flipping
  9. Online Writing Work
  10. Affiliate Marketing
  11. Training And Consulting
  12. स्टॉक और विदेशी मुद्रा व्यापर
  13. Online Photo Selling
  14. Olx And Quikr
  15. Blogging
  16. PTC Sites
  17. Online Store
  18. Vestige Business

Online Survey करके पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके 2019 में आप ऑनलाइन सर्वेक्षण(सर्वे) पूरा करके पैसे कमा सकते है

पैसे कमाने के 18 तरीके में आप ऑनलाइन सर्वेक्षण(सर्वे) पूरा करके पैसे कमा सकते है जिसमे आपको बस 5 से 10 मिनट का समय देने की जरुरत होती है इसमें कंपनी द्वारा पूछे गए आसान सवालों के जबाब देकर अपनी राय और प्रतिक्रिया देनी होती है और Survey सही होने पर आपको भुगतान कर दिया जाता है।

Online Survey Jobs द्वारा 10,000 से 20,000 महीने के आसानी से बना सकते है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी Survey company से जुड़े हुए है और कितने सर्वे पूरे करते है, कुछ हद तक या इससे ज्यादा आपकी आय प्रोफाइल पर भी निर्भर रहती है।

अधिक पढ़े : Online survey jobs: घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका

Captcha से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके Captcha Solver

अगर आपके पास ज्यादा वक्त है तो आप एक Captcha Solver बनकर जेब भर सकते है यह Online पैसे कमाने के आसान उपायों में से एक है. आपको 1000 Captcha Solve करने के $2, $3 या इससे ज्यादा भी मिल सकते है ये Captcha Company पर निर्भर करता है.

ध्यान देने योग्य बात यह है कि Captcha सॉल्व करने में आपको तेजी लानी होगी। यहाँ पर भी 10,000 – 20,000 Monthly कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको 2-3 captcha कंपनी Join करनी पड़ेगी।

अधिक पढ़े : Captcha से पैसे कैसे कमाए इन 5 वेबसाइट से

Freelancing से पैसा कैसे कमाए

पैसे कमाने के 18 तरीके - फ्रीलांसर

अब घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 2021 की बात आती है तो फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए तीसरे नंबर पर आता है। अगर आप Logo डिजाइनर, वेब डिजाइनर, कंटेंट राइटर, वीडियो मेकर इत्यादि है या आप किसी भी प्रकार की कोई Service Provide करते है तो Freelancing आपके लिए है.

आप किसी छोटी या बड़ी कंपनियों को अपनी सेवाएं देकर सरलता से $1000 – $3000 या इससे ज्यादा कमा सकते है. वर्तमान Freelancing Economy Trend पर है और आने वाले समय में भी। ऑनलाइन फ्रीलांसिंग करने के लिए बहुत सारी वेबसाइट आपको देखने को मिल जाएगी।

अधिक पढ़े : Freelancing से पैसे कैसे कमाए पहले ही दिन से

Micro Job करके पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके - माइक्रो जॉब

अगर आपको Comment, Rating, Review करना, Vote करना, Like करना ,Website Visiting, Small Article Writing जैसे छोटे-छोटे काम करना पसंद है तो आप MicroJob Websites पर काम करके पैसा कमा सकते है इन साइटों पर काम करने वाले MicroWorker कहलाते है।

बहुत सी मइक्रोजॉब वेबसाइट है जगह काम करके $200-$300 आसानी से बना सकते है. ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के लिए यह विकल्प बेहतर है।

अधिक पढ़े : Micro Job Sites से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Youtube से पैसे कैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके - यूट्यूब

ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का आसान तरीका में Youtube से पैसे कैसे कमाए सबसे सरल और लोकप्रिय तरीको में से एक है. इसके लिए आपको बस एक Youtube चैनल बनाना और उस पर अच्छे वीडियो अपलोड करना होता है. Youtube से Online पैसा कमाने के लिए आप Youtube Partner Program में शामिल हो सकते है।

आप किसी भी तरह के Video बना सकते है जो लोगो के लिए उपयोगी हो जैसे – Comedy, Teaching, How To Topics पर, रेसिपी वीडियो, ट्रैवल टिप्स इत्यादि।

आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 Subscriber और 4000 Hours का Watch Time होने के बाद आप Google Adsense के लिए आवेदन कर सकते है जिसके Approved होने के बाद आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे और आपकी आय शुरू हो जाएगी।

अधिक पढ़े : YOUTUBE से पैसे कैसे कमाए इंडिया में 2021

ऑनलाइन SELLING करके पैसे कैसे कमाए

जैसा कि हम जानते है कि पारंपरिक तरीके से विक्रेता केवल सीमित क्षेत्र में ही बिक्री कर सकते है, लेकिन हम यहाँ ऑनलाइन सामान बेचने की बात कर रहे हो जो कि पारंपरिक बिक्री से एक दम अलग है. इसमें विक्रेता पूरे देश में या विदशों में अपने Products को Sell कर सकता है और पैसा कमा सकता है।

अगर Online Selling में रुचि रखते है तो इसके दो तरीके है

  • स्वयं की वेबसाइट बनाकर Products Sell कर सकते है।
  • Popular शॉपिंग साइट द्वारा सेलिंग कर सकते है।

हमारे ख्याल से दूसरा Option अच्छा रहेगा।

अगर आपके पास कोई Product नहीं है तो चिंता मत करिये, आप अपने शहर के अच्छे Products देखे और इन्हे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर बेच सकते है जैसे – अमेज़न या फ्लिपकार्ट सेलर बनकर कमा सकते है. आपको बस शुरू करने की जरुरत है।

Domain Name बेचकर लाखों कैसे कमाए

Domain trading High profit वाला business है जिसमे थोड़ा सा निवेश (लागत) करके ऑनलाइन किया जा सकता है, इस Online व्यापर को बिना जानकारी के न करे जब तक की आप इसमें Master न हो जाये, लेकिन यह इतना मुश्किल भी नहीं।

आपको डोमेन खरीदना होता है जिसकी भविष्य में किसी कंपनी या बड़े व्यापारी को जरुरत पड़ने वाली है, जब इन कंपनियों को उस डोमेन की जरुरत होती है जो आपके पास हो तो ये लाखों-करोड़ो देने के लिए मजबूर हो जाती है. यह एक नीलामी प्रक्रिया है। जिसमे आप अपने Domain Name की नीलामी मनचाही कीमतों में करते है। हम ऐसे लोगो को जनते है जो इस बिज़नेस से करोड़पति बन गए है।

जब आप कोई डोमेन खरीदेंगे तो आपको केवल 800-1000 रूपए तक का खर्चा पड़ता है।

अधिक पढ़े: Domain Flipping: डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए

Website Flipping करके पैसे कैसे कमाए

Website Flipping का मतलब होता है वेबसाइट को खरीदना या बेचना। यह 2021 के पॉपुलर बिज़नेस में से एक है इसमें आपको एक वेबसाइट बनानी होती है और उस पर 3-6 महीने काम करना होता है फिर Website Sell घर बैठे पैसे कमा सकते है।

या फिर आप कोई Website Buy करके उस पर 3-6 महीने काम करके उससे डबल या ट्रिपल पैसा कमा सकते है। Flippa.com जैसी वेबसाइट पर आप अपनी वेबसाइट बेच या किसी वेबसाइट को खरीद सकते है।

Typing Job करके पैसे कैसे कमाए

अगर आपको लिखने का शौक है तब तो यह Make Money Idea आपके लिए है, इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके में राइटिंग रोचक कार्य है।

आप किसी वेबसाइट या ब्लॉग, कंपनी, संस्था या व्यक्तिगत लोगो के लिए लिख सकते है Topic अनुसार इसका भुगतान किया जाता है। लगभग 500 शब्द के लिए $5 – $10 तक Pay किया जाता है।

कंटेंट राइटिंग जॉब के लिए Upwork, Iwriter, Freelancbay जैसी websites शामिल है।

अधिक पढ़े : Article Writing Websites पर Typing Job करके पैसे कैसे कमाए

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट से पैसे कमाने का तरीका 10

अगर आप एक मेहनती और ज्यादा पैसा कमाने वाले काम की खोज कर रहे है तो Affiliate Marketing आपके लिए एक दम सही है दिनों-दिन ऑनलाइन शॉपिंग बढ़ती जा रही है पिछले साल Online Shoping के कारण Offline Market में स्मार्टफोन बिक्री में 50% की गिरावट आई है, जिसके कारण बहुत सी दुकाने बंद हो चुकी है या बंद होने की कगार में है।

Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि शॉपिंग साइट पर बिकने वाले सामान की अगर आप बिक्री करवाते है तो आपको इन साइट्स द्वारा 15% तक का कमीशन मिल सकता है। इसके लिए आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग द्वारा Sell करवा सकते है या कोई भी अच्छा तरीका चुन सकते है।

आपको बस Amazon Affiliate Program Signup करने की जरुरत है या फिर कोई अन्य।

अधिक पढ़े : AFFILIATE MARKETING क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

Training and consulting से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास अच्छा टैलेंट है जिसकी लोगो को जरुरत है तो ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके में यह बड़ा स्कोप है। इंग्लिश कोर्स, कंप्यूटर कोर्स, किसी भी टेक्निकल कोर्स या अन्य चीजों पर ट्रेनिंग देकर कमा सकते है।

आप अपने बिज़नेस को वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके बढ़ावा दे सकते है अच्छे फॉलोवर होने के बाद आप घर बैठकर कमाई शुरू कर सकते है।

स्टॉक और विदेशी मुद्रा व्यापार

अगर आपके पास शेयर बाजार की जानकारी है तो स्टॉक और विदेशी मुद्रा व्यापार आपके लिए पैसा कमाने का आकर्षक तरीका हो सकता है।

अगर ऑनलाइन ट्रेडिंग की जानकारी नहीं भी है तो इंटरनेट पर मुफ्त कोर्स उपलब्ध है आप वह से सीख सकते है ऑनलाइन ट्रेडिंग से पैसे कमा सकते है।

Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए

अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आप फोटो बेचकर भी पैसे कमा सकते है। आप प्रकृति, जानवरों, स्थानों,चीजों,लोगो कि बढ़िया Images लेकर उन्हें sell कर सकते है।

Istock, Shutterstock, Photobuket जैसे कई websites है जहाँ आप अपनी तस्वीरों को अपलोड करके उनके लिए एक निश्चित दाम तय कर सकते है जब कोई उन उन तस्वीरों को खरीदना चाहेगा तो वह आपको भुगतान देगा।

OLX और Quikr पर पुराना सामान बेचकर पैसे कमाए

मुझे पता है कि आपके घर में बहुत सी चीजे ऐसी होगी जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते है अगर आप इन पुरानी चीजों को बेचना चाहते है तो आप एक अच्छा पैसा प्राप्त कर सकते है।

आपको बस उन पुरानी चीजों की अच्छी तस्वीरें लेनी होगी और उन्हें Olx या Quikr जैसी साइट्स पर List करना होगा। यही नहीं आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से भी पूछ सकते है और उनके पुराने सामानो को बेचने में उनकी मदद कर सकते है जिसके बदले आप एक अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते है।

Blogging से पैसे कैसे कमाए

यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके में से एक है, और लोकप्रिय भी, हम ऐसे बहुत से लोगो को जानते है जो Blogging से लाखो कमा रहे है और एक अछि Lifestyle जी रहे है।

आपको बस एक Blog बनाने की जरुरत है और एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की, अब आप शुरू कर सकते है, आपको कुछ Content लिखने की जरुरत होती है.

Blog पर अच्छा Traffic आने लगे तो आपकी आय भी शुरू हो जाती है।

अधिक पढ़े : Blogging करके पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी

PTC साइटों से कमाएँ

अगर आप ज्यादा समय नहीं दे सकते है तो आप दुनिया की अच्छी PTC Sites Join करके पैसा कमा सकते है, यह Part Time के लिए अच्छा है।

आपको विज्ञापन देखने के पैसे मिलते है जिसमे केवल 10-30 सेकंड के Ads होते है इन पर क्लिक करके इन्हे देखना होता है, जैसे कि आप टीवी पर Advertisement देखते है बिलकुल वैसे ही।

Good News यह है कि इन साइट्स को ज्वाइन करने के लिए आपको किसी भी तरह का Investment नहीं करना होता है। इंटरनेट पर Clixsense, Neobux जैसी अनेक पीटीसी साइट्स मिल जाएगी।

पढ़े : Clixsense क्या है ? Clixsense से पैसे कैसे कमाए

पढ़े : NEOBUX से पैसे कैसे कमाए ऑनलाइन विज्ञापन देखकर

Online व्यापर करे स्टोर खोलकर

ऑनलाइन स्टोर

क्या आप एक ऑनलाइन स्टोर शुरू कर सकते है तो इसका जबाब है हाँ, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा अनुभव या पैसों की जरुरत नहीं है, ऑनलाइन स्टोर खोलने के बहुत सारे फायदे है।

आपको बस तय करने की जरुरत है कि आप क्या बेचना चाहते है, ये भी Offline Store की तरह होते है लेकिन Online Store में आप दुनियाभर में अपने Prodcuts Sell कर सकते है।

कैसे एक ऑनलाइन स्टोर शुरू करें ? इसके बारे में हम आपको एक अलग आर्टिकल में बतायेगे।

अधिक पढ़े : ऑनलाइन सामान कैसे बेचे ? बिज़नेस प्लान इन इंडिया

Vestige से करोड़ो कैसे कमाए

जी हाँ, वेस्टिज हर किसी को जिसकी उम्र 18 वर्ष हो करोड़ोँ कमाने का मौका देती है। यह भारतीय मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है जो कि पिछले 15 वर्षो से लगातर जारी है इसका चयन स्किल इंडिया प्रोग्राम में भी पहले नंबर पर किया गया है।

Vestige की सहायता से Networking मे आप असीमित पैसा कमा सकते है और Vestige जिन्दगी बदलने का दुनिया का एक सबसे आसान तरीका है।

VESTIGE कोई बिज़नस नही है! यह एक सामान खरीदने का तरीका है| अभी तक पैसे दे कर हम सिर्फ सामान खरीदते है इसमें साथ में पैसे भी मिलते है।

Vestige मे शामिल होकर सरल तरीके से असीमित पैसा कमा सकते है । Vestige Marketing Networking कर ऐसा Platform है जहा से बिना Job के असीमित पैसा earn कर सकते है और सुखी जीवन यापन कर सकते है । मन मे विश्वास और मेहनत करे तो 6 महीने मे एक सरकारी naukri से ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते है ।

अधिक पढ़े : Vestige क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

आख़िरकार

इंटरनेट दिनों दिन विकास कर रहा है और अनेक लोगो करियर भी दे रहा है, हम आशा करते है ये 18 घर बैठे पैसे कमाने के तरीके 2021 में आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस सवाल का जबाब हासिल करने में मददगार साबित हुए होंगे, यह जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना ही चाहिए इन बीच धैर्य अवश्य रखिए ! Narbariya.com पर पैसे कमाने और बिज़नेस आइडियाज के अनेक आर्टिकल मोजूद जिन्हे आप पैसे कैसे कमाए केटेगरी में पढ़ सकते है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles