Captcha से पैसे कैसे कमाए (टॉप 5 वेबसाइट)

Captcha से पैसे कैसे कमाए, इसे हमने पोस्ट घर बैठे पैसे कमाने के तरीके में शामिल किया था इसलिए इस पोस्ट में ऑनलाइन Captcha Solve करके पैसे कैसे कमाए बता रहे है ताकि और आप एक Captcha Solver बनकर पैसे कैसे कमा सकते है।

अगर आप Online Captcha Entry Jobs खोज रहे है तो इस पोस्ट में Captcha से पैसे कैसे कमाए के साथ ही Captcha से पैसे देने वाली वेबसाइट के बारे में भी बतायेगे।

वैसे Online Captcha Websites बहुत हैं और इनमे से कुछ ऐसी होती है जो आपके Captcha Solve करवा लेगी लेकिन उसके पैसे नहीं देगी, लेकिन परेशानी की बात नहीं है इस पोस्ट में भरोसेमंद 5 Best Captcha Data Entry Work Sites भी बता रहे है।

कैप्चा टाइप कीजिये घर बैठे पैसे कमाएँ से आप लाखों तो नहीं कमा सकते लेकिन हजारों जरूर कमा सकते है, तो चलिए जानते है ऑनलाइन Captcha Solve करके हजारों कैसे कमाए।

Captcha क्या है ?

Captcha का Full Form होता है – Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart. जैसे-जैसे इंटरनेट का चलन बड़ा Websites का दुरूपयोग होना भी शुरू हो गया और दुरुपयोग लाभदायक होने लगा, इस दुरुपयोग को कम करने के लिए Captcha बनाये गए ताकि पता चल सके कि यूजर इंसान ही है।

जब आप कोई Online Form करते है तो अंत में आपसे Cptcha Solve करने के लिए कहा जाता है जिसमे एक Text या Image दिया जाता है जिसे वहा दिए गए box में भरना पड़ता है या आपको टिक करना पड़ता है जैसे – मैं रोबोट नहीं हूँ।

Captcha से पैसे कैसे कमाए 5 Website

ऑनलाइन आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएगी जो Captcha Solve करने के पैसे देती है, Captcha Entry करके पैसे कमाने के लिए जरुरी है की आपकी इंग्लिश टाइपिंग तेज हो तभी आप इससे Rs. 10,000 महीने के आसानी से कमा सकते है।

जब आप 1000 Captcha Solve करते है तो आपको $1 की कमाई होती है हालांकि ये Captcha Sites पर निर्भर करता है लेकिन अगर आप दिन में 5000 captcha solve कर लेते है तो आपको $5 प्रतिदिन और महीने में $5*30 =$150 मतलब 10,500 रुपए।

निचे 5 Captcha Sites के बारे में बताया गया है उनमे से आप किसी को चुनकर Captcha Solve करके पैसे कमा सकते है।

  1. Kolotibablo
  2. Captchatypers
  3. Captcha2Cash
  4. 2 Captcha
  5. MegaTypers

Kolotibablo से पैसे कैसे कमाए

Kolotibablo, Online International Captcha Solving Website है जो Payza द्वारा Payment करती है यह 1000 Captcha Solve करने के लिए $०.35 – $1 तक देती है। इस Site पर काम करते समय ध्यान रखे की यह नियमों के प्रति बहुत सख्त है अगर आप कोई गलती करते है तो आपका खाता Delete कर दिया जाता है।

Kolotibablo पर विजिट करे

CaptchaTypers से पैसे कैसे कमाए

आपको इसके बारे में सचेत कर दे की इसके नाम पर बहुत से लोग है जो इस वेबसाइट पर काम करने के लिए लोगो से पैसे मांगते है लेकिन हम आपको बता दे की यह एक दम Free Captcha Site है। अगर आप इस साइट पर काम करना चाहते है तो आपको इनकी ईमेल पर संदेश भेजना पड़ेगा। ताकि आप इस साइट पर मुफ्त काम कर सके।

यह साइट 1000 Captcha solve करने के $०.8 से $1.5 तक Pay करती है। अगर आप सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करते है तो आपको $०.8 की दर मिलती है लकिन अगर रात 9 बजे से सुबह 9 बजे तक काम करे तो दर $1.5 होती है।

CaptchaTypers ईमेल – aptchatypers@gmail.com पर

Captcha 2 Cash से पैसे कैसे कमाए

Captcha2Cash 1000 Captcha solve करने के $1 pay करती है इसकी Payment method Payza और Perfect Money है।

इस Site पर काम करके एक अच्छी आय आप कमा सकते है SignUp करने की जरुरत मात्र है।

2 Captcha से पैसे कैसे कमाए

इस साइट पर आप 1000 Captcha Solve करके $1 कमा सकते है और साथ ही अपने किसी दोस्त या किसी को भी refer करके भी कमीशन कमा सकते है।

यह Paypal,Payza और Web Money द्वारा पेमेंट करती है.

अभी 2Captcha से जुड़े

MegaTypers से पैसे कैसे कमाए

Megatypers एक स्वतंत्र Captcha Site है इससे कई लोग 10,000 रुपए महीने कमा रहे है। शुरुआत में आपको 1000 Captcha solve करने के लिए $०.45 और कुछ समय बाद जब आपको अनुभव हो जाता है तो $1.5 प्रति 1000 Captcha पर मिलते है।

ये Paypal, Payza, Web Money, Debit card इत्यादि द्वारा payment करते है।

निष्कर्ष

तो हमने इस पोस्ट में Captcha से पैसे कैसे कमाए जान लिया है अगर आप ऑनलाइन Captcha Solver बनकर पैसे कमाने में रुचि रखते है तो आप ऊपर बताई गई 5 Best Captcha Data Entry Work Sites में से किसी को भी चुन सकते है।

हमारी नजर में, आप 2Captcha को ही चुने क्योंकि इस पर हम काम कर चुके है और अच्छी आमदनी कमा लिए है, 2 Captcha भरोसेमंद होने के साथ-साथ अधिक लोकप्रिय भी है। हम आशा करते है की आपको Captcha से पैसे कैसे कमाए पर पूरी जानकारी मिली होगी, शेयर जरूर करे क्योंकि शेयर करने से आपको फायदा मिलता है ऑनलाइन पैसे कमाने में।

यह भी पढ़े-

  1. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
  4. Micro Jobs से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  6. Clixsense से पैसे कैसे कमाए
  7. Captcha से पैसे कैसे कमाए
  8. ONLINE SURVEY करके पैसे कैसे कमाए
  9. डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए
  10. Cuelinks से पैसे कैसे कमाए
  11. वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए
  12. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  13. Typing Job करके पैसे कैसे कमाए
  14. TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए
  15. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  16. Meesho से पैसे कैसे कमाए
  17. Blogging से पैसे कैसे कमाए
  18. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Leave a Comment