Meesho App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए: मीशो ऐप एक Reselling Application है जो विभिन्न Category के Products को रीसेल करने की सुविधा देता है मतलब आप इस एप के द्वारा बिना निवेश सामान बेचकर पैसे कमा सकते है आप इन प्रोडक्ट को अपने मित्रों, रिश्तेदारों को Whatsapp, facebook की मदद से बेच सकते हो। प्रत्येक सेल के साथ आप मुनाफा कमाते हो, चलिए मीशो ऐप क्या है और मीशो से पैसे कैसे कमाए पर जानकारी हासिल करते है।
आपने घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने वाले app अनेक देखे होंगे और उन्हें Install भी किया होगा और शायद आपको बहुत Fake App से भी सामना किया होगा परन्तु यहाँ हम आपको शानदार घर बैठे पैसे कमाने के लिए App Meesho के बारे में बता रहे है जिसे 200 मिलियन से भी अधिक लोग Money Earn कर रहे है सिर्फ सामान रिसेलिंग करके आपको Product खरीदने की भी जरुरत नहीं बस प्रमोटिंग कीजिये Product Delivery Company करेगी, अच्छी बात है कि कंपनी का नाम नहीं बल्कि आपके नाम से प्रोडक्ट डिलीवर होता है।
Meesho से पैसे कमाने के लिए इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप English जानते है या नहीं, आपकी उम्र क्या है ? बस आपको पता होना चाहिए कि स्मार्टफोन पर व्हाट्सप्प, फेसबुक का इस्तेमाल कैसे करते है। अगर आप हमारे अनुसार मीशो ऐप पर काम करते है तो आप 25000 रुपये महीना कमा सकते हो।
मीशो क्या है?
यह Dropshipping Business Model पर आधारित एप्लीकेशन है जो किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन रीसेलिंग के माध्यम से पैसे कमाने का उपाय प्रदान करता है, यह इंडिया का सबसे प्रसिद्ध और पॉपुलर Reselling App है जो अपने रिसेलर्स को कम दामों में मशहूर प्रोडक्ट देता है। 50000+ लोगो की इस अप्प ने मदद की है अपने मीशो बिज़नेस को बढ़ाने में।
ड्रापशिपिंग क्या है?
इस मॉडल में आप एक ऑनलाइन स्टोर खोलते है उस पर product list करते हो और उन्हें बेचते हो वैसे ही जैसे अमेज़न परन्तु आपको Inventry (गोदाम) रखने की जरुरत नहीं होती है आपका सीधे कंपनी से संपर्क होता है और जब भी आपके ऑनलाइन स्टोर से कोई आर्डर आता है तो कंपनी को आप सूचना देते हो और कंपनी सीधे आपके कस्टमर तक Product डिलीवर कर देती है आपके Store name से मतलब पैकिंग में आपके स्टोर का नाम होता है।
तो यह था कि मीशो कैसे काम करता है ?
WhatsApp:- +91-8085235614
मीशो से पैसे कैसे कमाए
आप इस तरह से अपने बिज़नेस को बढ़ा सकते हो।
- ऐसे प्रोडक्ट देखें जो आपके दोस्तों को पसंद आये।
- उन प्रोडक्ट को व्हाट्सअप या फेसबुक पर शेयर कीजिये।
- जब आपके कस्टमर को कोई प्रोडक्ट पसंद आता है तो मीशो पर आर्डर करे।
तो यह था Meesho App पर Reselling कैसे करे ?
मीशो पर अकाउंट बनाये
ध्यान दे इससे पैसे कमाने के लिए अकाउंट बनाना जरुरी है इसलिए एक खाता बनाना सीख लेते है।
#स्टेप 1 :- Meesho Download करे इसके लिए यहाँ क्लिक करे।
नोट :- Narbariya.com के इस Refer Code का इस्तेमाल करे और अपने पहले आर्डर पर 30% Discount हासिल करे, ध्यान रखे इस कोड के बिना आपको डिस्काउंट नहीं मिलेगा।
Refer Code: ILSMZNU381
#स्टेप 2 :- अपने मोबाइल नंबर व्हाट्सप्प की मदद से Sign Up करे।
#स्टेप 3 :- बधाई हो! आपने मीशो पर खाता बनाना सीख लिया है।
मीशो पर मार्जिन ऐड करें
Margin Amount वह राशि होती है जिसे आप मीशो के साथ ऐड करके पैसे कमाते है मतलब आपका प्रॉफिट, आप जितना चाहे उतना मार्जिन जोड़ सकते है यहाँ पर आपको Product Wholesale Price पर मिलते है और उनमे आप अपना मार्जिन जोड़कर पैसे कमाते है इस वीडियो की जाँच करे और मार्जिन जोड़ना सीखे।
मीशो बोनस प्रोग्राम
मीशो पर पहला आर्डर
Meesho App से अधिक पैसे कमाने के लिए इसके टुटोरिअल देखे जा सकते है यह Meesho Business Academy के माध्यम से आपके बिज़नेस को बढ़ाने में Help करता है, अभी Learning Reselling पर जाये और ज्यादा सीखे।
मीशो शॉपिंग ऐप के फायदे
- मीशो की प्ले स्टोर पर 90000+ Review और 4.5 Rating है।
- इसके दोनों संस्थापक दोस्त फोर्ब्स की अंडर 30 लिस्ट में आते है मतलब धोखे का कोई काम नहीं।
- 1 करोड़ से अधिक reseller meesho use करते है।
- यह मुफ्त है किसी Investment की भी कोई जरुरत नहीं है।
- Cash On Delivery की सुविधा उपलब्ध है।
- 100% Money Back गारण्टी।
- Meesho Weekly Target पूरे करे और Extra Money earn करे।
- इत्यादि!
निष्कर्ष
हमें पता है आप अच्छा महसूस कर रहे होंगे मीशो रीसेलिंग ऐप से पैसे कमाने को लेकर यदि आप नहीं जानते है तो बता दे भविष्य Dropshipping, ईकॉमर्स, Network Marketing, रीसेलिंग, डायरेक्ट सेल्लिंग जैसे बिज़नेस मॉडल का ही है और इनसे ही सबसे अधिक पैसा कमा सकते है जो लोग अभी इन Industry में Business कर रहे है वो भविष्य के करोड़पति है।
हम आशा करते है आप मीशो से कमाई करने में सफल होंगे और आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी अतः मीशो पैसे कैसे कमाए की इस जानकारी को शेयर अवश्य करे, धन्यबाद!
पैसे कमाने के आसान तरीके
- गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
- फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
- Micro Jobs से पैसे कैसे कमाए
- गूगल से पैसे कैसे कमाए
- Clixsense से पैसे कैसे कमाए
- Captcha से पैसे कैसे कमाए
- ONLINE SURVEY करके पैसे कैसे कमाए
- डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए
- Cuelinks से पैसे कैसे कमाए
- वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए
- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
- Typing Job करके पैसे कैसे कमाए
- TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए
- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
- Meesho से पैसे कैसे कमाए
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
Bhai abhi tak aapki adsense se earning kitni Hui hain.
please bataye?
Main khud se Hi article likhta hu lekin Google Adsense ke liye jab v apply karta hu to vah policy voilance batakar application reject ho jata hain.