गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए

गूगल प्ले से यदि आप मुफ्त में प्रीमियम Apps, मूवी, टीवी शो और Books प्राप्त करना चाहते है तो Google Opinion Rewards का इस्तेमाल करने का समय आ गया है जो कि एक मोबाइल सर्वे टूल है जिसमे कुछ आसान से सवालों के जबाब देकर आप गूगल से पैसे प्राप्त कर सकते है। 10 मिलियन से अधिक लोग Google Opinion Rewards का उपयोग करते है और इससे पैसे कमाते है, यदि आप भी गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल में हमने पूरी जानकरी शेयर की है।

  • यह भी पढ़े: Google se Paise Kaise Kamaye गूगल से पैसे कमाने के Top 5 तरीके

Google Opinion Rewards क्या है ?

यह गूगल कंपनी की सर्वे टीम द्वारा बनाया गया मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे आप Google Survey पूरे करके पैसे कमा सकते है, आपकी पर्सनल जानकारी के आधार पर आपको कुछ सवालो के जबाब देने होते है जैसे – आपने पिछले महीने कोनसे शहर में यात्रा की थी ? आपकी अगली यात्रा की योजना क्या है ? कोनसा विज्ञापन अच्छा है ? कोनसा लोगो बेहतर है ? इत्यादि !

सवालो के सही उत्तर देकर आप Google Play के लिए Points प्राप्त कर सकते है जिनका इस्तेमाल आप गूगल प्ले की Premium Apps, Books, Movie, Songs आदि खरीदने में कर सकते है।

प्रति सर्वे आप $1 से $10 तक प्राप्त कर सकते है।

Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए

गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कमाने के लिए आपको इसे डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते है और कंपनियों द्वारा दिए गए सर्वे पूरे करने पर रिवॉर्ड क्रेडिट प्राप्त कर सकते है।

Step 1: Download Google Opinion Reward

Step 2: Open App & Select Your Gmail Id – एप्प को खोलने के बाद अपने जीमेल आईडी से लॉगिन करे।

Step 3: Enter Your Name – अपना First Name, Second Name और Pin Code भरिये।

Step 4: Enter Your Address- अपना पता Enter करे और Continue करे।

Step 5: I Understand Agreement पर क्लिक करे और आगे बढ़े।

Step 6: Gender, Age और अपनी Annual Income Select करे और आगे बढे।

अब आपका गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड अकाउंट क्रिएट हो चुका है और इसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते है।

Google Opinion Rewards

1. App रोज Open करे

ऐसा देखा गया है कि Daily Application Open करने वालो को हफ्ते में एक बार App खोलने वालो के मुकाबले में अधिक Survey प्राप्त होते है इसलिए रोजाना एप्प खोले और ज्यादा सर्वे प्राप्त करने की सम्भावना को बढ़ाये।

2. ट्रेवल करते समय जीपीएस ऑन रखे

जब आप कही Travel करते है और आपका GPS ON Mode में होने के कारण Google को पता चलता है और वह आपको ट्रेवलिंग से सम्बंधित सर्वे देता है।

3. Location History Share करे

गूगल के साथ अपनी लोकेशन हिस्ट्री को साझा करे जिससे आपको अधिक सर्वे प्राप्त होने के विकल्प बढ़ जायेगे।

4. ईमानदार रहे

जब भी गूगल आपको सर्वे देता है तो उसके उत्तर आप ईमानदार बनकर ही दे अन्यथा आपको सर्वे मिलने की सम्भावना कम हो सकती है, आज का Google Smart हो गया है उसे बेफकूफ बनाने की कोशिश कतई न करे !

5. महिलाये भाग्यशाली है

यदि आप एक महिला उपयोगकर्ता है तो आप भाग्यशाली है क्योंकि गूगल महिलाओं को अधिक सर्वे प्रदान करता है।

आपने इस पोस्ट में Google Opinion Rewards क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए के बारे में जाना साथ ही अधिक सर्वे प्राप्त करनी की कुछ जरुरी टिप्स भी, हम आशा करते है आपको यह जानकारी उपयोगी साबित हुई होगी।

Google Opinion Rewards Se Earning Kaise Kare की पूरी जानकरी आपको जरुर पैसे कमाने में मदद करेगी यदि कोई शंका आपको लगे तो कृपया कमेंट में लिखे।

पैसे कमाने के आसान तरीके

  1. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
  4. Micro Jobs से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  6. Clixsense से पैसे कैसे कमाए
  7. Captcha से पैसे कैसे कमाए
  8. ONLINE SURVEY करके पैसे कैसे कमाए
  9. डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए
  10. Cuelinks से पैसे कैसे कमाए
  11. वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए
  12. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  13. Typing Job करके पैसे कैसे कमाए
  14. TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए
  15. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  16. Meesho से पैसे कैसे कमाए
  17. Blogging से पैसे कैसे कमाए
  18. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

1 thought on “गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए”

  1. whoah this blog is wonderful i love reading your posts.
    Keep up the great work! You know, many people are searching around for this info,
    you could help them greatly.

    Reply

Leave a Comment