Wednesday, December 11, 2024

एमपी लैपटॉप योजना | MP Free Laptop Scheme

मध्य प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना |मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना | मध्य प्रदेश फ्री वितरण योजना | मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना विद्यार्थी सूची

एमपी लैपटॉप योजना: प्यारे मध्यप्रदेश के छात्र आपके लिए खुशखबरी है ऐसा राज्य के मुख्यमंत्री जी कहते है क्योंकि Free Laptop Scheme के तहत होनहार विद्यार्थी को मुफ्त लैपटॉप वितरण किया जायेग, इस योजना की शुरुआत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2009 में की गई थी परन्तु अब मध्य प्रदेश फ्री लैपटॉप योजना को पूरी तरीके से बदल दिया गया है इसलिए यहाँ हम एमपी लैपटॉप योजना की पूरी जानकारी दे रहे है।

स्टूडेंट में अनेक सवाल है योजना को लेकर इसलिए यहाँ हमने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए है क्या आपको लैपटॉप कब तक मिलेगा 2019 mp, लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, आवश्यक दस्तावेज एवं तमाम Helpline Numbers आदि की जानकारी दे रहे है।

एमपी लैपटॉप योजना न्यू अपडेट

इस योजना के अंतर्गत MP के होनहार छात्र जिन्होंने 12वीं की परीक्षा दी है और परीक्षा में 75% या इससे अधिक प्रतिशत हासिल किये है उन्हें मुफ्त लैपटॉप वितरण के तहत राशि प्रदान की जाएगी ताकि विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल करने में अधिक सक्षम हो सके क्योंकि मध्यप्रदेश में बहुत से गरीब छात्र है जो Laptop खरीद नहीं सकते।

इस योजना के अनुसार अनेक स्टूडेंट्स में मुफ्त लैपटॉप प्राप्त किया है और उन्हें पढ़ाई में बहुत मदद मिली है ऐसा राज्य सरकार का कहना है, सभी जानकारी shiksha portal mp पर उपलब्ध है साथ ही इसके Software Module भी तैयार किया गया है।

एमपी लैपटॉप योजना पात्रता

अगर आप निचे दिए गए पॉइंट्स को पूरा करते है तो आपको लैपटॉप अवश्य मिलेगा।

  • छात्र मध्यप्रदेश का निवासी हो।
  • सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित छात्र ने 12वीं परीक्षा में 85% या इससे अधिक परसेंट हासिल किये हो।
  • और वही sc/st के छात्र ने 75% या इससे अधिक प्रतिशत हासिल किये हो।
  • छात्र ने योजना का लाभ पहले कभी न लिया हो।

क्या आपको लैपटॉप मिलेगा जानने के लिए यहाँ क्लिक करे और अपना Roll Number भरे।

एमपी लैपटॉप योजना आवश्यक दस्तावेज

  • राशन कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • 12वीं की अंकसूची
  • आधार कार्ड
  • इनके आलावा किसी दस्तावेज की जरुरत नहीं।

एमपी लैपटॉप योजना Helpline

शिकायत करने के लिए >> यहाँ क्लिक करे

क्या आपने सही अकाउंट नंबर दिया है जानने के लिए >> यहाँ क्लिक करे

क्या आपको लैपटॉप के लिए राशि प्राप्त हो गया जानने के लिए>> यहाँ क्लिक करे

Help Line Number/ हेल्पलाइन नंबर: 0755-2600115

Email/ ईमेल: shikshaportal@mp.gov.in

MP Free Laptop Scheme FAQs

1. लैपटॉप कितने प्रतिशत पर मिलेगा

Gn/Obc को 85% एवं Sc/St को 75% या इसे अधिक।

2. योजना की शुरुआत कब हुई थी ?

2009

3. आपके स्कूल में कितने छात्रों को लैपटॉप मिला है कैसे देखे ?

Shiksha Portal Website पर जाकर जिला और अपने स्कूल का नाम चुनकर सूची देख सकते है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles