मेधावी छात्र योजना 2021|मेधावी छात्र पुरस्कार योजना|मेधावी छात्र योजना last date|मेधावी छात्र पुरस्कार योजना mp 2021| मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 मध्यप्रदेश|मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2021|मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना मध्यप्रदेश 2021|मेधावी छात्र योजना last date 2021,
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 मध्यप्रदेश क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, इसकी पात्रता क्या होती है, जरुरी डॉक्युमेंट्स, इस योजना के लाभ इत्यादि की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दी हुई है।
यह भी पढ़े: जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना देगी मुफ्त कोचिंग यहाँ जाने पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 क्या है |Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana In Hindi
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना मध्यप्रदेश 2021 राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली पुरस्कार योजना है जिसके तहत MP के मेधावी छात्र/छात्राओं को जो MP Board की 12वीं परीक्षा में 70% या इससे अधिक किये हो या CBSE/ICSE बोर्ड द्वारा आयोजित 12th Exam में 85% या इससे अधिक अंक हासिल किये हो यदि वह विद्यार्थी स्नातक स्तर की शिक्षा के लिए प्रवेश प्राप्त करने पर mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana के अंतर्गत फीस Madhya Pradesh Govt द्वारा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021
- इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त/अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम हो।
- मेडिकल की पढाई हेतु नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य्प्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो। भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी।
- विधि की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टर (CLAT) अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वतविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो।
- भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर।
- राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने पर।
उपरोक्त 5 Points साभार: http://scholarshipportal.mp.nic.in
Mukhyamantri Medhavi Vdyarthi Yojana
इस योजना के अनुसार शासकीय मेडिकल, इंजीनियरिंग, कानून, मैनेजमेंट, निजी क्षेत्र के सभी चुनिंदा कॉलेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं में प्रवेश हासिल करने पर पढ़ाई की फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी, ताकि मेधावी छात्र गरीब होने के कारण अपने हुनर से वंचित न रह सके।
इस योजना का लाभ कैसे लेना है ? ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? योजना से सम्बंधित शर्ते क्या है ? और कौन कौन से डॉक्युमेंट्स लगेंगे, मेधावी छात्र योजना last date 2021 इन सभी सवालों के जबाब इस आर्टिकल में मौजूद है इसलिए इसे पूरा देखे अधूरी जानकारी हमेशा घातक होती है।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 शर्ते/पात्रता
इस योजना का लाभ लेने के लिए मेधावी छात्रों को कुछ नियमो एवं शर्तों से भी गुजरना पड़ेगा जिन्हे निचे निम्नांकित किया गया है –
- मेधावी छात्र का परिवार मध्यप्रदेश का मूलनिवासी होना चाहिए।
- छात्र मध्यप्रदेश बोर्ड 12वीं में 70% या इससे अधिक अंकों के साथ पास हुआ हो अथवा सीबीएसई/icse board होने पर 85% या इससे अधिक अंक होना अनिवार्य है।
- मेधावी विद्यार्थी के पालक की समस्त वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम हो।
- MP Board के आलावा कोई अन्य बाहरी बोर्ड के छात्र इसका लाभ नहीं ले सकते है।
- छात्र रेगुलर रूप से पढ़ाई करता हो।
- अगर छात्र Private Study कर रहा है तो उसे मूल निवासी प्रमाण पत्र बताना होगा।
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 के लाभ
इस योजना से सम्बंधित होने वाले लाभ भी यहाँ सूचीबद्ध किये गए है ताकि आप इसके फायदे भी जान सको
- अगर आप किसी भी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते है तो पूरी फीस सरकार खुद भरेगी।
- साथ ही नगद पुरुस्कार भी प्रदान किये जायेगे जिसकी जानकारी निम्न है –
- प्रथम स्थान पुरुस्कार : Rs. 1,00,000/-
- द्वितीय स्थान पुरुस्कार : Rs. 75,000/-
- तृतीय स्थान पुरुस्कार : Rs. 50,000/-
यह भी पढ़े: भारत के युवाओं के बारे में 14 तथ्य (Amazing Facts )
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana के लिए डॉक्युमेंट्स
मेधावी छात्र योजना में आवेदन करने से पहले ही सभी जरुरी दस्तावेज जुटा कर रखे ताकि आवेदन करते समय आसानी हो, आवश्यक डॉक्युमेंट्स निम्न अनुसार है-
- मूल निवासी प्रमाण मध्यप्रदेश
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- 10th और 12th की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Helpline/Contact Details
अगर आपको इस योजना से सम्बंधित किसी भी जानकरी या समस्या के लिए Helpline Number 0755-2660063 पर संपर्क कर सकते है।
यह भी पढ़े: एमपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2 मिनट में अपनी Online Scholarship देखे
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 आवेदन कैसे करे
अगर ऊपर बताई गयी शर्ते/पात्रता अनुसार आप इस योजना के लिए पात्र है तो mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana में आवदेन कैसे करे ? इसके लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते चलिए।
स्टेप 1 :- मेधावी छात्र योजना की ऑफिसियल वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 :- अगर आपने पहले कभी इस Portal पर रजिस्ट्रेशन किया है तो लॉगिन करे और अगर आप पहली बार आये है तो पहले इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
Step 3 :- पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए ” Applications ” के Option पर Click करे जिसके बाद ” Register on Portal ( New Student ) ” के Option पर Click करे।
स्टेप 4 :- अब एक From Open होगा जिसमे अपनी अंकसूची के अनुसार जानकारी भरे अपने मन से कुछ भी न भरे जानकरी का सही होना अनिवार्य है।
अब आपका मेधावी छात्र योजना के लिए Portal Registration हो जायेगा और आपको Login ID एवं Password प्रदान किया जायेगा जिसके बाद आप लॉगिन करके आसानी से मेधावी विद्यार्थी योजना हेतु आवेदन कर सकते है।
यह भी पढ़े: Youngster Mind Creative बनाने के लिए किस तरह से सोचे
मध्यप्रदेश मेधावी छात्र योजना से जुड़े सवाल और उनके जबाब
पात्रता से जुड़े सवाल-
#1. क्या MP State के आलावा अन्य किसी राज्य के छात्र इस योजना में लाभ ले सकते है ?
Ans. : जी नहीं, यह योजना केवल MP State के Students के लिए ही है।
#2. MP Board द्वारा हुए Exam 12th में कितने प्रतिशत अंक लाना होगा ?
Ans. : 70% या इससे अधिक प्रतिशत जरुरी है।
#3. CBSE/ICSE द्वारा कराई गयी 12th परीक्षा में कितने प्रतिशत नंबर लाने होंगे ?
Ans. : 85% या इससे अधिक।
#4. मैंने 2018 में MP Board की 12वीं परीक्षा में 75% से अधिक अंक हासिल किये थे क्या मैं इस योजना का लाभ 2019 में ले सकता हूँ ?
Ans. जी हाँ, यदि आप मेधावी छात्र योजना की पात्रता में आते है तो।
#5. क्या इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के छात्र भी ले सकते है ?
Ans.: जी हाँ, किसी भी वर्ग से सम्बंधित विद्यार्थी इस योजना का लाभ ले सकता है।
#6. क्या Private Student भी इस योजना का लाभ ले सकते है ?
Ans. : बिलकुल, कोई विद्यार्थी जिसमे मप्र बोर्ड से 12th की हो 70% अंकों या इससे अधिक वह इस योजना का लाभ ले सकता है चाहे वह Regular Student हो या Private Student.
#7. मैं 12वीं पास करके उच्च शिक्षा के लिए 2017 के पहले ही प्रवेश कर चुका हूँ क्या मुझे इस योजना का लाभ मिल सकता है ?
Ans. : नहीं, क्योंकि यह योजना 2017-18 से शुरू हुई है।
इंजीनियरिंग से जुड़े सवाल-
#8. मैंने JEE की परीक्षा पास की है क्या मैं इस योजना का लाभ हूँ ?
Ans. : जी हाँ, यदि आपने JEE में रैंक 1,50,000 के अंदर हासिल की है तो आप JEE MAINS के पास हुए वर्ष में इस योजना का लाभ ले सकते है।
मेडिकल से जुड़े सवाल-
#9. मैंने NEET की परीक्षा पास की है क्या मैं मेधावी विद्यार्थी योजना का लाभ ले सकता हूँ ?
Ans. : बिलकुल, NEET पास किये हुए वर्ष में आप इस योजना का लाभ ले सकते है ?
#10. क्या शासकीय एवं प्राइवेट कॉलेज के MBBS Syllabus के विद्यार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए bond भरना अनिवार्य है ?
Ans. :- जी हाँ।
#11. क्या B.D.S. में प्रवेश लेने पर इस योजना का लाभ मिलेगा ?
Ans. :- यदि आपने सरकारी दन्त चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश लिया है तो, प्राइवेट के लिए यह योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
#12. क्या किसी भी Medical College में लाभ लेने पर इस योजना का लाभ मिलेगा ?
Ans. :- जी हाँ, NEET Exam के द्वारा केंद्र शासन एवं मध्यप्रदेश शासन के मेडिकल कॉलेज या MP में स्थित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के MBBS Syllabus में प्रवेश लेने पर योजना का लाभ मिलेगा। या फिर NEET आलावा केंद्रशासन के ऐसे मेडिकल कॉलेज जो अपनी स्वयं की परीक्षा के आधार पर MBBS में प्रवेश देते है ऐसे कॉलेजो में भी प्रवेश लेने पर योजना का लाभ मिलेगा।
विधि शिक्षा से जुड़े सवाल-
#13. मैंने CLAT की परीक्षा पास की है क्या मैं इस योजना का लाभ ले सकता हूँ ?
Ans. : हाँ आप CLAT पास करने के वर्ष में इस योजना का लाभ ले सकते है।
#14. क्या मैं विधि से सम्बंधित (CLAT) परीक्षा के अतिरिक्त परीक्षा के माध्यम से प्रवेशित अन्य विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में प्रवेश के लिए पात्र हूँ ?
Ans. :- हाँ, संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से केवल राष्टीय विधि विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एवं दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बंधित स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश पर योजना का लाभ मिलेगा।
अन्य सवाल-
#15. क्या इस योजना में भारत सरकार के समस्त संस्थानों से संचालित ग्रैजुएशन प्रोग्राम, ड्यूल डिग्री, इंटीग्रेटेड पोस्ट ग्रैजुएशन प्रोग्राम के कोर्स में योजना का लाभ मिलेगा ?
Ans. :- जी हाँ।
#16. क्या मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में संचालित B.A., बीएससी, बीकॉम, नर्सिंग तथा अन्य स्नातक स्तर में इस योजना का लाभ मिलेगा ?
Ans. :- जी हाँ, परन्तु सरकारी के लिए और सरकारी से अनुदान प्राप्त कॉलेज।
#17. क्या पॉलीटेक्निक कॉलेज में प्रवेश लेने पर योजना का फायदा मिलेगा ?
Ans. :- जी हाँ।
Registration Process से जुड़े सवाल-
#18. मेधावी छात्र योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किस प्रकार करना होगा ?
Ans. :- Scholarship Portal Mp की वेबसाइट या MP Tech Edu की वेबसाइट से Form भर सकते है।
#19. क्या बैंक खाता से मेरा आधार लिंक होना जरुरी है ?
Ans. :- जी हाँ।
अधिक सवालो के जबाब देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
आख़िरकार
आपने मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2021 की सम्पूर्ण जानकारी हासिल कर ली है किसी भी सवाल या फीडबैक के लिए कमेंट में लिखे जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करना कतई न भूले, धन्यबाद!
इन्हे भी पढ़े:
VERY INFORMATIVE ARTICLE THANKS TO YOU. MUJHE MUKHYAMANTRI MADHAVI VIDYARTHI YOJANA KI JANKARI MUJHE POORE TARIKE SE MILI HAI. YAH WEBSITE POORI JANKARI DETI HAI. AYSI HI JANKARI LAATE RAHE.
Hii
hello
Muje meghavi yojna ka labh nhi mila he
Krapya yojna ka labh dilvaye. mere aank 12th me 77.20 he name Yashpal Singh Bhati.
Thank you.
aap scholarhip portal par jakar Medhavi Yojana ke liye Apply Kar skate Hai.
Mene 2019 me 12th pass kiya h or 73% laya hu mujhe bhi medhavi yojana ka labh nhi mila college me fees pay kerna pad rha
Please help me
Namaste mama ji me mp. Me district narsighpur tehsil kareli Se muskan soni baat kar rahi mene 2019 me 12 class pass ki mujhe laptop chahiye hum logo ko hamari mehnat ka gift do or hum log eske haqdar h plzz mama ji mere percentage 81.2 hai obc se huu plzz aap mujhe mera gift de hum ligo ne buhut mehnat ki h plzz dijiye n
Me abhi 1st year pass ki second year chal rahi h mama ji hum 2019 me 12 class pass kiye student h hamara % 81.2 h obc