Thursday, November 7, 2024

एमपी रोजगार पंजीयन 2023 की पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | एप्लीकेशन फॉर्म

एमपी रोजगार पंजीयन 2022: मध्यप्रदेश के छात्रों के लिए व्यापम की सभी सुविधाओं का लाभ लेने हेतु mp Rojgar Panjiyan करना अतिआवश्यक है एवं देश में बेरोजगारी के समस्या को देखते हुए सभी राज्यों ने अलग अलग सरकारी योजनाएं तैयार की है जिसमे MP ने भी अपना रोजगार पोर्टल और जिला रोजगार कार्यालय का गठन किया है ताकि राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके इसलिए रोजगार पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन mp शासन द्वारा मांगे गए है।

हम देख रहे है देश में पीएचडी करने वाला भी क्लर्क की नौकरी के लिए आवेदन कर रहा है यही नहीं इतना पढ़ने के बाद भी उन्हें फटकना पढ़ रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आ गया है mp rojgar pajiyan जिसके तहत शिक्षित युवा Rojgar Registration करके रोजगार मेला में भाग लेकर विभिन्न सरकारी कार्यालय, अर्ध सरकारी विभाग एवं Govt से सम्बंधित कार्यालय में रोजगार प्राप्त कर सकता है।

एमपी रोजगार पंजीयन क्या है ?

मध्यप्रदेश के पढ़े लिखे विद्यार्थी एवं उच्च शिक्षित युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने हेतु योजना ताकि किसी भी स्टूडेंट को कॉलेज पूरा करने के बाद नौकरी के लिए यूँ इधर उधर भटकना न पड़े इस यह योजना के लिए अब आवेदन करना और भी आसान हो गया है क्योंकि पहले जिला स्तर पर जाकर एप्लीकेशन करना होता था परन्तु राज्य सरकार ने इस पर मुश्किलों को देखते हुए ऑनलाइन रोजगार पंजीयन प्रक्रिया कर दी है।

जब आप ऑनलाइन एमपी रोजगार पंजीकरण करते है तो वह केवल 30 दिनों के लिए वैध रहता है ताकि इन वैधता के भीतर आवेदक जिला रोजगार कार्यालय में जाकर आवेदन स्थाई करा सके जिसके बाद आवेदन 3 साल की अवधि के लिए स्थाई जो जाता है जिसके बाद दोबारा से रोजगार पंजीयन नवीनीकरण करना होता है यदि आपऐसा करना भूल जाते है तो आपका आवेदन निरस्त हो जाता है फिर आप चाहे तो नए रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन पुराने पंजीयन का लाभ नहीं मिलेगा।

रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म मप के हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन कैसे करे इसकी पूरी जानकारी यहाँ दी जा रही है।

रोजगार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता का कोई प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

एमपी रोजगार पंजीकरण के लिए आवश्यक नियम

  • जब आप एमपी रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन करते है तो आपका पहचान पत्र अपने आप जारी हो जाता है।
  • आपकी रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी आपके मोबाइल या ईमेल आईडी पर भेज दी जाती है।
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद आप चाहे तो अपनी प्रोफाइल को अपडेट या एडिट कर सकते है।
  • जॉब फेयर से समबन्धित जानकारी भी आपके मोबाइल पर sms के द्वारा send की जाती है।
  • या रखे जब आप panjiyan कर लेते यही तब आपको पोर्टल पर अपना JOb Preference set कर लेना चाहिए ताकि जिला रोजगार कार्यालय को आसानी हो सके।
  • आप किसी भी प्रकार का कोई सुझाव रोजगार मेला या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भेज सकते है।

रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म mp

Time needed: 2 minutes.

घर बैठे MP Rojgar Panjiyan के लिए ऑनलाइन आवेदन अपने लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से कर सकते है लेकिन उससे पहले आपको madhya pradesh rojgar portal पर अपना User Name और Password बनाना होगा ताकि योजना के लिए आसानी से पंजीयन किया जा सके तो सबसे पहले हम लॉगिन आईडी कैसे बनाते है सीख लेते है।

  1. Visit MP Rojgar Portal

    जब आप सरकारी पोर्टल पर जाते है तो वहां आपको कुछ इस तरह के विकल्प देखने को मिलेंगे उनमे से आपको “आवेदक पंजीयन करने के लिए क्लिक करें” पर Option चुनना है।
    एमपी रोजगार पंजीयन

  2. अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे

    अब निचे चित्र अनुसार, आपको पंजीकरण करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उसमे अपनी सभी जानकारी जो मांगी गई है वह भरे और अंत में “Submit And Proceed” के बटन पर क्लिक करना है।

    एमपी रोजगार पंजीकरण फॉर्म

  3. अब रोजगार पोर्टल पर लॉगिन करे

    जब आपने सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया होगा तो आपको User name और password भी मिला होगा उसकी मदद से लॉगिन करे।

    एमपी रोजगार पोर्टल लॉगिन

  4. अंत में mp rojgar panjiyan हेतु आवेदन करे।

    अब आपके पास ऑनलाइन आवेदन करने के लिए विकल्प आ गया है समबन्धित फॉर्म में अपनी सबहि जानकारी को भरे जिसके बाद आपके रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा और आपको पहचान पत्र भी मिल जायेगा जिसे आप प्रिंट कर सकते हो।

FAQ’s

1. मप्र रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कितने दिनों तक वैध रहेगा ?

30 दिनों तक जिसके इस अवधि के भीतर जिला कार्यालय में जाकर स्थाई करा सकते है।

2. मप्र रोजगार पंजीयन नंबर कहा देख सकते है ?

रोजगार पोर्टल द्वारा जारी पंजीकरण पहचान पत्र में देखा जा सकता है।

3. मप्र रोजगार पंजीयन लोगिन पासवर्ड खो गया है ?

आप अपना पासवर्ड Forgot Password के Option पर जाकर बदल सकते है।

4. मप्र रोजगार मेला कब कब होता है ?

मध्यप्रदेश रोजगार मेला साप्ताहिक रखा जाता है जो जिला रोजगार कार्यालय द्वारा किया जाता है।

5. क्या मप्र रोजगार समाचार भी इस पोर्टल देख सकते है ?

जी हाँ यहाँ रोजगार न्यूज़ भी दी जाती है जिसे आप रोजाना पोर्टल से प्राप्त कर सकते हो।

6. क्या ऑनलाइन पंजीयन फॉर्म भरने के लिए कोई समय निश्चित है ?

नहीं, आप किसी भी समय फॉर्म भर सकते है।

7. क्या कोई आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना जरुरी है ?

नहीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरी गई जानकारी ही काफी है।

8. क्या पंजीयन हेतु कोई शुल्क लगता है ?

नहीं यह बिलकुल मुफ्त है।

9. क्या रोजगार पंजीयन को ऑनलाइन नवीनीकरण किया जा सकता है ?

जी हाँ। आप इसे पोर्टल के माध्यम से नवीनीकृत कर सकते है।

आख़िरकार आपने मध्य प्रदेश रोजगार पंजीकरण, रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन mp एवं रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी हासिल कर ली है अंत में अगर आपको MP Rojgar Panjiyan, mprojgar.gov.in login, रोजगार पंजीयन ऑनलाइन फॉर्म आदि से समबन्धित कोई सवाल यह शंका है तो आप कमेंट में हमें बता सकते है, इस जानकारी को शेयर अवश्य करे।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles