जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना – पूरी जानकारी

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना (Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana) के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मोजूद है,

इस योजना का मुख्य उद्देश्य SC/ST वर्ग के गरीब एवं पिछड़ो के लिए मुफ्त कोचिंग देना है इसकी शुरुआत दिल्ली सरकार द्वारा की गई है.

और यह अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बेहद महत्वपूर्ण सरकारी योजना है।

यह योजना जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना आपको प्रतियोगी परीक्षाओं और जॉब दिलाने में मददगार साबित हो सकती है.

इस योजना के तहत आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), पीसीएस (PCS), आईआरएस (IRS) जैसे विभिन्न Competition Exams के लिए तैयारी हेतु Free Coaching प्रदान की जाएगी, ताकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके और वह देश में अपना नाम बना सके।

Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तालकटोरा स्टेडियम में कहा कि अगर बच्चे में हुनर है तो वह गरीब होने के कारण वंचित नहीं रहेगा और साथ ही कहा कि अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हर कोई अपनी बच्चों को पढ़ना चाहता है क्योंकि वहा के Sarkari Schools के तस्वीर ही बदल गई है।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना वीडियो

Channel Subscribe Link :

निचे इन योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी हुई है A to Z.

इन परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी

  1. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित ग्रुप ए और बी परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC), विभिन्न रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) और न्यायिक सेवा परीक्षा के लिए फ्री कोचिंग।
  2. राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ग्रुप ए और बी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग।
  3. बैंकों, बीमा कंपनियों और सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा आयोजित अधिकारियों की ग्रेड परीक्षाएँ उपक्रम (पीएसयू) के लिए भी कोचिंग।
  4. इंजीनियरिंग जैसे IIT-JEE और AIEEE में प्रवेश के लिए Premier Entrance Exam.
  5. मेडिकल जैसे AIPMT के लिए फ्री कोचिंग।
  6. Management जैसे Professional Course जैसे CAT और कानून जैसे CLAT के लिए कोचिंग।

ऐसे अन्य विषयों पर, सरकार समय-समय पर निर्णय ले सकती है।

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना में कौन आवेदन कर सकता है

  1. निशुल्क कोचिंग लेने के लिए परीक्षा देनी होगी।
  2. स्टूडेंट 10वीं और 12वीं कक्षा पास हो।
  3. छात्र दिल्ली का मूल निवासी हो।
  4. परिवार की सालाना आय 6 लाख से अधिक न हो।
  5. छात्र Sc/St वर्ग से होना चाहिए।

जरुरी दस्तावेज योजना में लाभ लेने के लिए

  1. दिल्ली का राशन कार्ड
  2. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  3. 10th और 12th की अंकसूची
  4. कोचिंग में एडमिशन सम्बंधित रसीद
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. आधार कार्ड
  7. जाति प्रमाण पत्र

योजना सम्बंधित फीस की जानकारी

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना फीस की जानकारी

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना योजना में लाभ लेने के लिए शर्ते

  1. एक छात्र केवल एक बार ही योजना का लाभ ले सकता है।
  2. दूसरी बार यदि कोचिंग लेना हो तो कुल फीस में से 50% सरकार देगी।
  3. स्टूडेंट को Regular Class Attend करना होगा 15 दिन से अधिक अपसेंट होने पर योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  4. 75% सरकारी स्कूलों और 25% प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को लाभ मिलेगा।
  5. कोचिंग आने जाने के खर्च के लिए प्रतिमाह Rs. 2500/- की मदद मिलेगी।

कोचिंग इन सस्थाओं के द्वारा की जा सकती है

जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना कोचिंग संस्थाओं की जानकारी और सूची

जय भीम प्रतिभा विकास योजना (Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojana) के बारे में अन्य किसी भी सवाल के कमेंट में लिखे इसका जबाब आपको दिया जायेगा इस योजना का ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखने के लिए Jai Bhim Mukhyamantri Pratibha Vikas Yojna Guidelines पर क्लिक जाये।

Leave a Comment