Vestige Glucosamine in Hindi – नमस्कार Vestigian & Prospets आज के इस पोस्ट में Best Health Product के बारे में जानकारी लेंगे जिसका नाम है – वेस्टीज ग्लूकोसामिन क्या है ? इसके फायदे और उपयोग की विधि के आलावा प्राइस एवं PV से सम्बंधित जरुरी जानकारी है।
अनुक्रम
वेस्टीज ग्लूकोसामाइन टैबलेट क्या है? – Vestige Glucosamine in Hindi
अर्थ :- ग्लूकोसामाइन उन सेमी-फ्लुइड के लिए मुख्य निर्माण कोम्पोनेन्ट है जो जोड़ों की चिकनाई करते हैं। ग्लूकोसामाइन ग्लूकोसामाइनोग्लाइकेन (GAG) है, सभी मानवीय टिशूज का एक अवयव, विशेषकर कार्टिलेज में उच्च सांद्रता में होता है।
GAG, एमिनो एसिड की एक लंबी श्रृंखला होती है जो समुद्री शैलों में उच्च सांद्रता में पाया जाता है। यह ग्लूकोज में एमिनो एसिड के एक समूह के जुड़ने से प्राकृतिक रूप से संश्लेषीकृत होता है।
जिसके बाद एसीटिलेशन होता है। इसके मुख्य अवयव ग्लूकोज, ग्लूटामाइन एवं सल्फर होते हैं।
स्वस्थ जोड़ों की क्रियाशीलता को बनाए रखने और फिर से प्राप्त करने के लिए शरीर द्वारा चिकना करने वाली वस्तु के संश्लेषण और झटका सहन करने के तंत्र हेतु ग्लूकोसामाइन एक अनिवार्य अवयव है।
वेस्टीज ग्लूकोसामाइन टैबलेट के फायदे – Vestige Glucosamine Benefits
कोन्ड्रोइटिन अक्सर ग्लूकोसामाइन कार्टिलेज में प्राकृतिक रूप से मौजूद एक अणु कोन्ड्रोइटिन के साथ मिल जाता है। कोन्ड्रोइटिन कार्टिलेज को लचीलापन प्रदान करते है
और यह माना जाता है कि एंजाइम द्वारा कार्टिलेज के नुकसान की रोकथाम करते हैं।
आस्टियोमाइटिस के मामले में ग्लूकोसामाइन और कोन्ड्रोइटिन संयुक्त रूप से लाभप्रद अभिक्रिया करने के लिए सिद्ध हैं क्योंकि यह कार्टिलेज की मरम्मत तथा और अधिक मति की रोकथाम करने की सामर्थ्य रखते हैं।
ग्लूकोसामाइन HCI के फायदे
ग्लूकोसामाइन HCI नई कार्टिलेज के निर्माण एवं मौजूदा कार्टिलेज की सुरक्षा एवं रख-रखाव में मददगार है।
यह श्लेषक दच के उत्पादन को बचाने वाले और जोडों को चिकना बनाने में सहायक के रूप में भी जाना जाता है।
यह दर्द और शोथ से राहत प्रदान करने में मदद करता है। यह आस्टियोअोटिस से पीडित लोगों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।
वेस्टीज ग्लूकोसामाइन टैबलेट की खुराक – Vestige Glucosamine Uses & Dosage
उपयोग हेतु सुझावः
भोजन के बाद दिन में दो बार वेस्टीज ग्लूकोसामाइन का एक-एक टैबलेट।
सलाह:
वेस्टीज ग्लूकोसामाइन एक पोषण सप्लीमेंट है ना कि कोई औषधि । यह प्रोडक्ट किसी बीमारी का निदान, उपचार या ठीक करने से संबंधित नहीं है।
कृपया इस प्रोडक्ट को प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें और अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहे हैं, तो कृपया उस दवा का सेवन बन्द न करें।
वेस्टीज ग्लूकोसामाइन टैबलेट कीमत – Vestige Glucosamine Price
PRODUCT CODE: 21002
Net Content: 100 Tablets
MRP: ₹ 950.00 (incl. of all taxes)
Distributor Price: ₹ 810.00 (incl. of all taxes)
Pv : 27.00
MANUFACTURER: COSMIC NUTRACOS SOLUTIONS PVT. LTD.
Buy Vestige Glucosamine 100 Tablets
इस वेस्टीज उत्पाद को आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते ही इसके लिए आपको Company के Official Mobile App & Website पर Visit करके भी Purchase कर सकते है।
या फिर आप किसी Near By Vestige Store / Shop में जाकर भी Buy कर सकते है।
या फिर Distributor से भी कांटेक्ट कर सकते है।
हालांकि अमेज़न पर भी यह उत्पाद मिलते है।
वेस्टीज ग्लूकोसामाइन टैबलेट रिव्यु – Reviews
इस शानदार स्वस्थ्य प्रोडक्ट को अपने शब्दों में रिव्यु जरूर दे, हो ताकि अन्य लोग भी इसके प्रति अपनी रूचि दिखा सके और Positive Change आ सके।
हमारी नजर में यह उत्पाद वास्तव में कमाल करने लायक है इसके अनेक उदाहरण आपको इंटरनेट पर भी मिल जायेगे।
Vestige Health Products in Hindi
- Vestige Detox Foot Patches (हिंदी)
- Vestige Calcium (हिंदी)
- Vestige Neem Capsules (हिंदी)
- Vestige Stevia (हिंदी)
- Vestige Ganoderma (हिंदी)
- Vestige L Arginine (हिंदी)
- Vestige Noni Capsule Benefits in Hindi
- Vestige Flax Oil Capsules सब बीमारियों का बाप है जानिए यहाँ
- स्पिरुलिना के फायदे और नुकसान : 1000 Kg सब्जियाँ एवं फल = 1 Kg Spirulina
Vestige Business Details
- वेस्टीज क्या है ? Vestige Business Plan से पैसे कैसे कमाए
- वेस्टीज में हर माह खरीददारी के फायदे
- Network Marketing Future in India, भारत में MLM का भविष्य क्या है ?
- नेटवर्क मार्केटिंग – क्या है, इतिहास एवं कैसे काम करती है ?