Vestige L Arginine in Hindi – अगर आप Vestige Company में एक Distributor है या फिर Join होकर Business Start करना चाहते है तब तो आपको Vestige Products की सभी Category का Knowledge होना जरुरी है ताकि आप बेहतर Perform कर सके।
इसलिए आज के इस Article में Vestige Marketing की Health Supplement शामिल Vestige L Arginine के बारे जानकारी मिलने वाली है.
वेस्टीज एल-आर्जिनिन क्या है? – Vestige L Arginine in Hindi
वेस्टीज L-आर्जीनाइन एक अमिनो एसिड है जो शरीर के विभिन्न कार्यों में मदद करता है जैसे अमोनिया का डिस्पोजल, जख्मों को भरना और प्रोटीन बनाना आदि। शरीर में यह अमिनो एसिड रसायन में बदल जाता है जो नाइट्रिक ऑक्साइड कहलाता है।
Vestige L Arginine Benefits in Hindi
नाइट्रिक ऑक्साइड अपने कई स्वास्थ्यवर्धक गुणों के कारण ‘चमत्कारी अणु’ भी कहलाता है, विशेषकर –
- हृदय के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की इसकी क्षमता की वजह से इसे यह नाम दिया गया है।
- यह रक्तचाप को नियंत्रित करने और रक्तवाहिकाओं को आराम प्रदान करके शरीर में रक्त परिसंचारण में सुधार करता है।
- L-आर्जीनाइन प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने,
- कोलेस्ट्रॉल को घटाने,
- पुराने दर्द से मुक्ति दिलाने,
- यौन क्षमता बढ़ाने,
- अस्थि सघनता से बचाव करने,
- वजन नियंत्रित करने और लीवर के विषहरण में मदद करता है।
- यह शरीर पर ढलती उम्र के असर को कम करने और शरीर में स्फूर्ति स्तर को बढ़ाने में भी मददगार है।
- यह प्रोडक्ट हृदय को स्वस्थ बनाए रखने वाले तत्वों जैसे विटामिन, लाइकोपेन, फोलिक एसिड और रिज्वेरटॉल का मिश्रण है जो कई तरीकों से हृदधमनी को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
- ये खून में कोलेस्ट्रॉल को कम करने हृदय पर दबाव कम करने,
- रक्तदाब को नियंत्रण में रखने
- रक्तवाहिकाओं को आराम प्रदान करने
- हृदयधमनी को असमय बूढा होने से बचाते हैं और संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए उत्तम हैं।
- मधुमेह से पीडित लोगों केलिए भी फायदेमंद
- ये जख्मों को जल्दी से ठीक करने,
- यौन क्षमता बढ़ाने,
- पेशियों के कम द्रव्यमान को बढ़ाने शरीर के
- मलनिकासी को बेहतर बनाने,
- अस्थि सघनता से बचाने और पुराने दर्द से मुक्ति दिलाने में भी फायदेमंद
- उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को मंद करने।
Vestige L Arginine Uses in Hindi
चेतावनी:- दमा और हरपीज के मरीजों को यह सप्लीमेंट नहीं लेना चाहिए। गर्भवती सीमा की देखभाल करने वाली महिलाओं और हृदयाघात का इतिहास रखने वाले लोगों को यह प्रोडक सलाह लेनी चाहिए।
Dosages:- वेस्टीज L-आर्जीनाइन के एक सैशे को 200 मिलीलीटर पानी या जूस के साथ मिलाएं।
वेस्टीज L-आर्जीनाइन में रसभरी और अनार का उम्दा स्वाद और सुगध है।
सलाह:- वेस्टीज L-आर्जीनाइन एक पोषण सप्लीमेंट है ना कि कोई औषधि। यह प्रोडक्ट किसी बीमारी का निदान, उपचार या ठीक करने से संबंधित नहीं है।
कृपया इस प्रोडक्ट को प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें और अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहे हैं, तो कृपया उस दवा का सेवन बन्द न करें।
Vestige L Arginine Price, DP, PV
Net Content: 15 Sachets x 10 g = 150 g
Product Code : 21003
Pv : 44.00
MRP: ₹ 1,515.00 (incl. of all taxes)
Distributor Price: ₹ 1,320.00 (incl. of all taxes)
Buy Vestige L Arginine
इस शानदार प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आप Vestige Stores / Shop जाकर Offline Purchase कर सकते है या फिर किसी Distributor से Contact करके भी खरीद सकते है।
Vestige L Arginine Reviews in
कृपया इस वेस्टीज हेल्थ प्रोडक्ट के बारे में अपनी राय जरूर प्रदान करे यहाँ कुछ फील्ड में जरुरी जानकारी भरकर रिव्यु करे।
अंत में हमें आपसे उम्मीद है कि कृपया इस पास पोस्ट को अपने Downlines