Saturday, October 12, 2024

Vestige Neem Capsules Benefits in Hindi

Vestige Neem Capsules in Hindi :- आज के Vestige Training Blogpost में हम जानने वाले है एक और Health Supplement जिसका नाम वेस्टीज नीम कैप्सूल है इस Article में आप जानेगे विषय जैसे – नीम क्या है ? Neem के फायदे और उपयोग की विधि के आलावा MRP, Price और PV से सम्बंधित मुख्य जानकारी।

वेस्टीज नीम कैप्सूल क्या है? – Vestige Neem Capsules in Hindi

नीम अथवा अजादीरचता इंडिका (Azadirachta Indica) महोगनी कुटुम्ब मिलिएसिया (Meliaceae) का एक वृक्ष है।

पूर्वी अफ्रीका में इसे मुआरूबैनी (स्वाहिली) के नाम से भी जाना जाता है जिसका अर्थ है 40 का पेड़, क्योंकि यह कहा जाता है कि यह 40 बीमारियों को ठीक करता है।

भारत में इसे “दैविक वृक्ष’, ‘सर्वउपचारी’, कुदरत का औषधि भडार’, अथवा “सर्वरोगहारी के विभिन्न नामों से जाना जाता है।

अरेबिक में इसे नीब कहा जाता है।

Vestige Neem Video

वेस्टीज नीम कैप्सूल के फायदे – Vestige Neem Capsules Benefits in Hindi

इस शानदार प्रोडक्ट के बहुत फायदे है जिन्हे जानना आपके लिए जरुरी है.

  • पेट में कीड़े मारने,
  • एन्टी-फंगल,
  • एन्टी-डायबिटिस,
  • एन्टी-बैक्टीरियल
  • और एन्टी-वायरल
  • साथ-साथ खून को साफ करने के लिए
  • नीम से बने प्रोडक्ट्स सिद्ध चिकित्सीय गुण रखते हैं। आयुर्वेदिक चिकित्साशास्त्र में इसको एक प्रमुख कोम्पोनेन्ट माना जाता है
  • और त्वचा रोग के लिए इसका खासतौर पर उपयोग किया जाता है।
  • नीम का तेल एन्टी-फंगल और कीटनाशी गुणों से युक्त है।
  • भारत में इसका प्रयोग त्वचा रोगों एवं एलर्जी के लिए पारम्परिक औषधि के रूप में होता रहा है।
  • नीम के फूलों का इस्तेमाल भारतीय खाने में किया जाता है क्योंकि ये पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं
  • नीम की पत्तियों के अर्क में महत्त्वपूर्ण मधुमेहरोधी संभावना दर्शाई है।
  • पारंपरिक तौर पर, नीम की कोमल टहनियों (दातुन) को चबाकर दांतों को साफ किया जाता था।
  • नीम की पत्तियों को पीसकर मुहाँसों के इलाज करने के लिए त्वचा पर लगाया जाता है।
  • रक्त परिसंचारण (सर्कुलेशन),
  • श्वसन,
  • पाचन
  • मजबूत प्रतिरोधक तंत्र में भी मददगार है।

वेस्टीज नीम कैप्सूल खुराक – Vestige Neem Capsules Dosage

इस चमत्कारी कैप्सूल के उपयोग हेतु कुछ जरुरी जानकारी।

सलाह: वेस्टीज नीम किसी बीमारी का निदान, उपचार या ठीक करने से संबंधित नहीं है। 

कृपया इस प्रोडक्ट को प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें और अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहे हैं, तो कृपया उस दवा का सेवन बन्द न करें।

Reviews & Buy Capsules

इस हेल्थ प्रोडक्ट को लेकर आपकी क्या राय है कृपया अपनी समीक्षा के माद्यम से हमें जरूर बताये ताकि अन्य लोग भी आपके द्वारा लिखे गए शब्दों को पढ़कर इसके बारे में बेहतर सोच सके एक और बार इस्तेमाल जरुर करे।

तथा इस उत्पाद को Online या Offline माध्यम ख़रीदा जा सकता है ऑफलाइन के लिए आप किसी भी नजदीकी वेस्टीज स्टोर पर जाकर परचेस कर सकते है या फिर Alternative Way यह है की आप किसी पहचान वाले या किसी Distributor से Contact कर सकते है.

वह आपको अन्य Important Information भी दे सकते है।

Vestige Neem Capsule Price & PV

PRODUCT CODE: 20001

Net Content: 100 Capsules

MRP: ₹ 375.00 (incl. of all taxes)

Distributor Price: ₹ 320.00 (incl. of all taxes)

Pv : 10.67

MANUFACTURER: COSMIC NUTRACOS SOLUTIONS PVT. LTD.

Vestige Products in Hindi

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles