Vestige Calcium in Hindi :- नमस्कार मित्रो आज फिर हम एक वेस्टीज हेल्थ सप्लीमेंट प्रोडक्ट जिसका नाम वेस्टीज कैल्शियम है उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे कैल्शियम क्या है ? कैल्शियम के फायदे , Reviews, Price तथा DP & PV के साथ उपयोग की विधि भी शामिल है।
वेस्टीज कैल्शियम क्या है? – Vestige Calcium in Hindi
कैल्शियम क्या है? – मानव शरीर में लगभग 99 प्रतिशत कैल्शियम हड्डियों और दातों में मौजूद होता है। शेष 1 प्रतिशत कैल्शियम रक्तधारा में परिसंचारित (सर्कुलेट) होता है जहां यह अनेक महत्त्वपूर्ण कार्य करता है।
यह मांसपेशियों के अनुबध में सहायता करता है और दिल के सकुचनों को विनियमित करता है। यह तत्रिका आवेगों के संप्रेषण और खून का थक्का जमने में एक भूमिका निभाता है।
वेस्टीज कैल्शियम के लाभ – Vestige Calcium Benefits in Hindi
- वेस्टीज कैल्शियम, बच्चे के पैदा होने के समय गर्भाशय के संकुचनों में और दूध के उत्पादन में उत्प्रेरक के रूप मदद करता है।
- यह विभिन्न हारमोनों के स्रावण को भी विनियमित करता है
- और शरीर के अंदर विभिन्न एजाइम के कार्य करने में सहायता करता है।
- जब हम कैल्शियम का सेवन करते हैं तो यह छोटी आत में अवशोषित होता है तथा रक्तधारा में और अंततः हड्डियों में पहुच जाता है।
- कैल्शियम की कमी से सूखा रोग और खून का थक्का बनने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- विटामिन D3 सूखा रोग, हड्डियों के क्षय रजोनिवृत्ति उपरात आस्टियोपोरोसिस की रोकथाम करने में सहायता करता है
- मांसपेशियों के कमजोर होने से रक्षा करता है।
- यह आस्टियोपोरोसिस, कोर्टिकोस्टीरॉयड द्वारा उत्प्रेरित आस्टियोपोरोसिस और आस्टियोमलसिया का जोखिम रखने वाले लोगों में गिरने और फेक्चर्स की रोकथाम करने में मदद करता है।
- यह विटामिन हाइपोग्लेसीमिया अस्थि विकारों, सारियासिस स्क्तेमस सेल कैसर विटिलिगो और स्क्लेरोडा के मामलों में भी सहायता करता है।
कैल्शियम कार्बोनेट और विटामिन D3 के फायदे
कैल्शियम कार्बोनेट विटामिन D3 के साथ मिलकर स्वस्थ हड्डियों एवं दातों की देखभाल करने और उनका विकास करने में मदद करता है।
ये संपूर्ण स्वास्थ्य में सुधार करने और दीर्घायु बनाने में मदद करते हैं।
इनका यह अनूठा मेल बुजुर्ग पुरुषों और महिलाओं में अस्थि सधनता बढान और फ्रैक्चर की संभावना कम करने में उपयोगी साबित हो सकता है,
कैल्शियम कार्बोनट और विटामिन D3 ऑस्टियोपोरोसिस के उपचार में लाभदायक हो सकता है।
वेस्टीज कैल्शियम के उपयोग – Vestige Calcium Uses in Hindi
उपयोग हेतु सुझावः भोजन के बाद वेस्टीज कैल्शियम के दो टैबलेट।
सुझाव : वेस्टीज कैल्शियम एक पोषण सप्लीमेंट है ना कि कोई औषधि। यह प्रोडक्ट किसी बीमारी का निदान, उपचार या ठीक करने से संबंधित नहीं है।
कृपया इस प्रोडक्ट को प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक से परामर्श लें और अगर आप पहले से ही कोई दवा ले रहे हैं तो कृपया उस दवा का सेवन बन्द न करें।
Dosage के लिए आप किसी विशेषज्ञ से अनुभव ले सकते है।
Vestige Calcium Price
PRODUCT CODE: 21023
Net Content: 100 Tablets
MRP: ₹ 270.00 (incl. of all taxes)
Distributor Price: ₹ 230.00 (incl. of all taxes)
Pv : 7.67
MANUFACTURER: COSMIC NUTRACOS SOLUTIONS PVT. LTD.
Buy Vestige Calcium 100 Tablets
इस महान Product को आप 2 तरीके से Purchase कर सकते है एक online और दूसरा Offline. यदि आपकी Sponsor ID उपलब्ध है तो आप Vestige Shopping App या Official Website से खरीद सकते है। जिस पर आपको Discount भी दिया जायेगा।
और यदि आपके पास आईडी नंबर नहीं है तब आप किसी Other Distributor से Contact कर परचेस कर सकेंगे।
या फिर आप ये भी Check कर सकते है अपने Near Vestige Store Search करके भी आप Visit कर सकते है।
वेस्टीज कैल्शियम समीक्षा – Reviews
किसी भी उत्पाद को लेकर खासकर Health Products जिनमे जनता की राय बहुत अहम् होती है क्योंकि ज्यादातर लोग Mouth Marketing के माध्यम से ही प्रोडक्ट्स को आजकल खरीद कर उपयोग कर रहे है।
ऐसे में Best Review & Rating वाले उत्पादों को इस्तेमाल करना ग्राहकों लुभाता है। यहाँ पर आप इसके सम्बन्ध में अपनी रेटिंग और समीक्षा दे सकते है।
हमारे ख्याल से यह वेस्टीज प्रोडक्ट बेहतर Result देने के योग्य है वास्तव में इससे अनेक व्यक्तियों को लाभ मिला है और हमें यह देखने को भी मिल रहा है।
इसमें Best Quality Ingredients Available है जो इसे अपनी योग्यता प्रदन करता है।
Vestige Health Products in Hindi
- Vestige Neem Capsules (हिंदी) – Benefits, Reviews, Price, PV, Dosages
- Vestige Stevia (हिंदी) – Benefits, Reviews, Price, DP, Dosages, Buy
- Vestige L Arginine (हिंदी) – Benefits, Reviews, Price, Dosage, DP
- Vestige Ganoderma (हिंदी) – Benefits, Reviews, Price, Dosages, DP
- Vestige Noni Capsule Benefits in Hindi
- Vestige Flax Oil Capsules सब बीमारियों का बाप है जानिए यहाँ
- स्पिरुलिना के फायदे और नुकसान : 1000 Kg सब्जियाँ एवं फल = 1 Kg Spirulina