Vestige Protein Powder Benefits, Review, Price, DP, PV in Hindi

Vestige Protein Powder in Hindi :- नमस्कार दोस्तों आज के इस ब्लॉगपोस्ट में एक शानदार प्रोटीन पाउडर की पूरी जानकारी मिलने वाली है जिसे वेस्टीज कंपनी द्वारा बनाया गया है जानकारी जैसे – उपयोग करने के फायदे, रिव्यु, कीमत, DP Price इत्यादि!

Vestige Protein Powder in Hindi

प्रोटीन पाउडर क्या है?

प्रोटीन शरीर की अधिकतम कार्यशीलता और समग्र स्वस्थ को बेहतर बनाने के लिए पोषण का एक अत्यंत आवश्यक स्रोत है। यह एमिनो एसिडों से बना होता है,

जो वृद्धि, ऊर्जा और स्वस्थ जीवन के लिए बुनियादी नीव बनते हैं। हमारे शरीर के कुल भार में लगभग 16 प्रतिशत प्रोटीन होता है। मांसपेशियां, बाल, त्वचा और संयोजक टिशूज मुख्यतः प्रोटीन से बने होते हैं।

प्रोटीन हमारे शरीर में कोशिकाओं और अधिकाश द्रवों के विकास में एक प्रमुख भूमिका निभाता है। उसके अलावा हमारे शरीर के अनेक महत्त्वपूर्ण रसायनों एंजाइम, हार्मोन, तंत्रिका संप्रेषण और हमारे DNA तक का कुछ न कुछ भाग प्रोटीन से बना होता है।

हालाकि हमारा शरीर प्रोटीनों “रीसाइक्लिग” के लिए अच्छा कार्य करता है, फिर भी हमारे प्रोटीन भंडारों की लगातार खपत होती रहती है। इसलिए इनको लगातार पुनर्स्थापित करना जरूरी है।

हमारा शरीर 9 एमिनो एसिडों का निर्माण नहीं कर सकता है, इसलिए अपने आहार में इन सभी एमिनो एसिडों को शामिल करना जरूरी है।

Video by Create Your Success

Vestige Protein Powder Benefits

  • प्रोटीन पाउडर कम वसा युक्त सोया और दुग्ध प्रोटीन आहार वाला सप्लीमेंट है जो पूरे परिवार के लिए फायदेमंद है।
  • यह शरीर को सभी जरूरी अमीनो एसिड प्रदान करता है।
  • यह दुग्ध प्रोटीन और सोया प्रोटीन का एक अच्छा मिश्रण है जिसमें प्रोटीन की उच्चतम मात्रा है।
  • सोया प्रोटीन को सोयाबीन की अधिकांश फैट और कार्बोहाइड्रेट को हटाकर फैट मुक्त सोयाबीन आहार से बनाया जाता है जिससे 90% प्रोटीन वाला प्रोडक्ट प्राप्त होता है।
  • चूंकि अधिकांश कार्बोहाइड्रेट को हटा दिया जाता है, इसलिए सोया प्रोटीन आइसोलेट का सेवन करने से पेट में गैस की तकलीफ नहीं होती है।
  • प्रोटीन पाउडर में जैव सक्रिय आइसोफ्लेवोन्स होते हैं जो खून में कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करने में सहायता करते हैं
  • और प्रतिरोधकता को बढ़ावा देते हैं।
  • यह घुलनशील, पाचन योग्य प्रोटीन पाउडर है
  • और शरीर में शीघ्र अवशोषित हो जाता है।
  • खिलाडियों के पोषण वजन उपचार हड्डियों के स्वास्थ्य और सामान्य स्वास्थ्य में खासतौर पर लाभदायक।
  • अपने आहार में प्रोटीन पाउडर का मिलाने से आपकी जिंदगी में अनेक वर्ष जुड़ सकते हैं
  • और विभिन्न स्वास्थ्य जटिलताओं की रोकथाम करने में सहायता करता है। 

प्रोटीन पाउडर में पाए जाने वाले घटकों के फायदे:

• एमिनो एसिड का समृद्ध स्रोत इम्यून सिस्टम को बढावा देता है

• कार्डियोवस्कुलर बीमारियों की रोकथाम करने में सहायक

• बीमारियों से शीघ्र स्वास्थ्यलाभ में सहायक

Vestige Protein Powder Uses & Dosage

प्रयोग के लिए सलाहः

एक गिलास दूध, जूस, सूप और पानी में एक चम्मच वेस्टीज प्रोटीन पाउडर (लगभग 10ग्राम) डालिए।

अपने स्वाद के अनुसार चीनी, स्वीटनर अथवा कोई अन्य स्वाद मिलाइए। किसी जार या बर्तन में अच्छी तरह हिलाइए। बेहतर स्वाद के लिए, ताजे अथवा फ्रोजन फल मिलाइए।

वेस्टीज प्रोटीन पाउडर को तरी, दाल, सब्जियों अथवा शाकाहारी आहारों में उपयोग किया जा सकता है। स्वास्थ्यवर्धक चपातियां, परांठे, इडली, डोसा आदि बनाने के लिए इसे आटे में भी मिलाया जा सकता है।

सलाहः

प्रोटीन पाउडर एक पोषण सप्लीमेंट है ना कि कोई औषधि। यह प्रोडक्ट किसी बीमारी का निदान, उपचार या ठीक करने से संबंधित नहीं है।

Vestige Protein Powder Price

आपको यहाँ दो प्रकार के पाउडर मिलेंगे एक सोया और दूसरा चॉकलेट फ़्लवोर दोनों 200g एवम 500g की Quantity में उपलब्ध है।

PRODUCT CODE: 21004

Net Content: 200 g

MRP: ₹ 800.00 (incl. of all taxes)

Distributor Price: ₹ 685.00 (incl. of all taxes)

MANUFACTURER: COSMIC NUTRACOS SOLUTIONS PVT. LTD.

How to Buy Online ?

आईटी बेहतरीन उत्पादों को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमो से खरीद सकते है आप किसी स्टोर पर जाकर भी खरीद सकते है या फिर किसी डिस्ट्रीब्यूटर से भी संपर्क कर सकते है।

या फ्री आप ऑनलाइन इनके आधिकारिक वेबसाइट से भी Purchase कर सकते है।

और यदि आपके पास आईडी नंबर है तो आप Discount Rate में मिलने वाला है।

Vestige Protein Powder Reviews

E-Training By Vestige Media – Weight Management
E-Training By Vestige Media – Protein Diet

Vestige Products in Hindi

Leave a Comment