HostGator Vs Milesweb in Hindi दोनों में Comparison करना एक शुरुआती व्यक्ति के लिए मुश्किल है क्योंकि दोनों ही अपने क्षेत्र में मजबूत Web Hosting Company है परन्तु यहाँ हमने Hostgator बनाम Milesweb दोनों में कौन बेस्ट होस्टिंग है इसकी तुलना एवं समीक्षा की है जो आपको दोनों में से बेहतर Hosting Provider चुनने में मदद करेगी।
Hostgator और Milesweb में तुलना की जब बात आती है तो अनेक बार Milesweb बाजी मार लेता है होस्टगैटोर सस्ता एवं अच्छा वेब होस्टिंग के लिए जाना जाता है लेकिन जब Milesweb Vs Hostgator Compare किया जाता है तो Milesweb के Hosting Plans बहुत ही सस्ते है। Milesweb का Tyro नामक प्लान Rs. 60/- तो वही Hostgator का Starter Plan Rs. 199/- महीना से शुरू होता है।
किसी भी वेब होस्टिंग सेवा की तुलना करने के लिए कुछ जरुरी बाते होती है यहाँ हम Milesweb Vs Hostgator की तुलना में कौन बेहतर है इसके लिए निम्न बिंदुओं के आधार पर समीक्षा कर रहे है-
- Speed & Uptime
- Easy to Use
- WordPress
- Security
- Customer Care & Support
- Hosting Plans
Hostgator Vs Milesweb – Speed & Uptime
किसी भी वेबसाइट के लिए तेज गति बहुत अधिक महत्त्व रखती है एवं गूगल भी इसे Ranking Factor मानता है इसलिए वेब होस्टिंग खरीदने से पहले स्पीड और अपटाइम की जाँच जरूर करे यहाँ आप Hostgator बनाम Milsweb के बीच अंतर देख सकते है।
- Storage
Hostgator HDD और SDD दोनों प्रकार की Disk Storage प्रदान करता है यह Plan पर निर्भर करता है कि आप कौनसे Plans Buy कर रहे है। Shared Hosting Plans को छोड़कर अन्य पर SSD मिलता है।
- Data Centers
इनके 4 Tier डाटा सेण्टर Texas और Utah में उपलब्ध है। लेकिन यह Data Center Choice की सुविधा नहीं देते है।
- Uptime
यह 99.9% की गारंटी देते है।
- CDN
HostGator अपनी सामग्री वितरण और फ़ायरवॉल नेटवर्क समाधान के लिए CloudFlare का उपयोग करता है।
- Storage
Milesweb की सभी Hosting Plans चाहे वह Shared Hosting , Vps Hosting या Cloud Hosting Plan हो सभी पर SSD Storage मिलता है। वो भी बिना किसी Extra Charges के साथ।
- Data Centers
इनके डाटा सेण्टर Canada, UK, India, America, Australia और Singapore में उपलब्ध है साथ ही यह आपकप Data Center Choice भी सुविधा भी देते है।
- Uptime
Milesweb 99.95% अपटाइम की पेशकश करता है।
- CDN
Milesweb भी Cloudflare CDN के पेशकश करता है।
Easy To Use
इस भाग के अंतर्गत आप Hostgator Vs Milesweb के लिए Money Back, Domain Name, Migration, Plugins & Apps और Website Builder की तुलना कर सकते है।
- Money Back
जी हाँ, Hostgator अपने सभी ग्राहकों के लिए सभी होस्टिंग प्लान पर 45 days की पैसा वापसी की गारंटी देता है। अगर आप इनके सेवा से संतुष्ट नहीं है तो आपको पूरा पैसा वापिस दिया जाता है।
- Free Domain Name
Hostgator Free Domain Name की पेशकश नहीं करता है। हालांकि यह कभी कभी फ्री डोमेन के लिए ऑफर करते है।
- Migration
HostGator अपनी साइट को HostGator पर जितना संभव हो उतना आसान बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता बताता है। HostGator वर्डप्रेस / cPanel वेबसाइट फ़ाइलों को डेटाबेस, स्क्रिप्ट सहित माइग्रेट करेगा, और साइन-अप के 30 दिनों के भीतर प्रत्येक नए होस्टिंग खाते के साथ-साथ नए अपग्रेड किए गए खातों में एक डोमेन पंजीकरण हस्तांतरण मुफ्त में करेगा।
- WordPress Installation
One Cilck WordPress Install करने की सुविधा मिलती है।
- Website Builder Tool
Hostgator Drag & Drop Website Builder देता है जिसमे 100 से अधिक Mobile Themes उपलब्ध होते है।
- Plugins & Apps
HostGator पेड ऐड-ऑन के लिए मोजो मार्केटप्लेस इंटीग्रेशन प्रदान करता है। आप सॉफ्टक्यूलस के साथ 190 से अधिक मुफ्त एक-क्लिक एप्लिकेशन इंस्टॉलेशन का भी आनंद ले सकते हैं।
- Money Back
Milesweb भी अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए सभी Plans पर 30 दिनों की पैसा वापसी की गारंटी देता है।
- Free Domain Name
Milesweb Swift और Turbo Shared hosting Plan पर Fee Domain Name देते है जब आप 1 Year की Billing करवाते है।
- Migration
यह होस्टिंग कंपनी Free Migration की सुविधा देते है चाहे आप जितनी भी बार Migration करे।
- WordPress Installation
यहाँ भी आपको एक क्लिक पर वर्डप्रेस स्थापित करने की सुविधा मिलती है।
- Website Builder Tool
यह भी Free Website Builder की पेशकश करते है जिसे आप Cpanel से Access कर सकते है।
- Plugins & Apps
आप सॉफ्टक्यूलस के साथ 190 से अधिक मुफ्त एक-क्लिक एप्लिकेशन इंस्टॉलेशन का आनंद ले सकते हैं।
WordPress
वर्डप्रेस का उपयोग कर दुनियाभर में 35% से अधिक वेबसाइट बनाई गयी है अगर आप WordPress पर Website बनाना चाहते है तो आपको एक सही होस्ट खरीदने की जरुरत है जो विशेष रुप से वर्डप्रेस अनुकूलित हो।
Hostgator WordPress Hosting Rs. 299/- Per Month से शुरू करता है।
- Recommended By WP
वर्डप्रेस Hostgator का सुझाव नहीं देता है।
- WordPress Security
HostGator की वर्डप्रेस योजनाओं में एक निशुल्क एसएसएल प्रमाणपत्र और एक वैश्विक सीडीएन शामिल है। SiteLock सुरक्षा का उपयोग करके आपको स्वचालित मैलवेयर हटाने की सुविधा भी मिलती है। कोडगार्ड स्वचालित वेबसाइट बैकअप शामिल है। 1-क्लिक पुनर्स्थापना के साथ सभी वेब फ़ाइलों और डेटाबेस के लिए दैनिक स्वचालित वेबसाइट बैकअप प्राप्त करें।
- WordPress Speed
Blazing Fast Website, CDN, Advanced Caching, Pre Installed Jetpack जैसी सुविधा के कारण आपकी वेबसाइट स्पीड बहुत अच्छी होती है।
तबकी Milesweb बहुत ही कम Rs. 69/- Per Month में शुरू करता है।
- Recommended By WP
वर्डप्रेस इसका भी सुझाव नहीं देता है।
- WordPress Security
Milesweb WordPress Hosting के साथ Free SSL Security, Automatic WordPress Updates, Daily Backups, Caching, Clouflare Railgun, Secure Email, GZIP Compression, Dedicated WordPress Support, CDN, Cloning और Server-Side Optimization जैसी सुविधा देता है।
- WordPress Speed
Milesweb भी Speed के मामले में कुछ कम नहीं है यहाँ पर भी आपको ठेरों सुविधाएं मुफ्त में मिलती है जिनके कारण आपका साइट बहुत जल्दी खुलता है।
Hostgator Vs Milesweb – Security
कीमत, अपटाइम और स्पीड के आलावा एक होस्टिंग कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदने से पहले यह भी देखना चाहिए कि आपको किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा रही है क्योंकि अगर सुरक्षा अच्छी नहीं होगी तो आपकी पूरी मेहनत एक झटके में खत्म हो सकती है अतः एक सुरक्षी वेब होस्टिंग कंपनी ही चुने। Hostgator Vs Milesweb दोनों में कौन सबसे अधिक Security प्रदान करता है इसके लिए तुलना की है।
- Backups
Hostgator सभी Plans के साथ Automatic Weekly Backup की सुविधा देता है एवं आप चाहे तो खुद से Daily Backup ले सकते है। अगर आप रोजाना आटोमेटिक बैकअप चाहते है तो Codeguard के लिए अलग से चार्ज देकर यह सुविधा ले सकते है।
- SSL Certificate
Hostgator अपने सभी Plans पर मुफ्त एसएसएल प्रमाण पत्र देता है लेकिन अगर आप चाहे तो Company Validated, Multi Domains, Extended Validation और Wildcard भी खरीद सकते है।
- Malware Scan
यह कंपनी Sitelock के साथ पार्टनर है इसलिए यह दमदार malware scan की सुविधा देते है।
- इत्यादि !
- Backups
Milesweb अपने Plans के अनुसार अलग अलग Backup Service प्रदान करता है जैसे Shared Hosting Plans पर आपको Rs. 75/- प्रति महीना देने होंगे बैकअप के लिए। अगर आप Business Plan खरीदते है तो Automatic Daily Backups Free होता है। वाकी आप खुद से भी बैकअप ले सकता है।
- SSL Certificate
Milesweb भी अपने सभी होस्टिंग प्लान्स पर Free SSL Certificate के पेशकश करता है।
- Malware Scan
यहाँ पर भी आपको Malware scan की सुविधा मिलती है एवं कुछ plans पर advanced options मिल जाते है।
- इत्यादि !
Customer Care & Support
- Support Type
Chats, Tikets, Calls, Emails इत्यादि माध्यम से आपको सपोर्ट किया जाता है। एवं साथ ही Knowledge Base और Blogs के माध्यम से भी।
- Response Time
Hostagtor का रिस्पॉन्स बहुत ही अधिक समय बाद मिलता है Milesweb के तुलना में।
- Support Type
Chats, Tikets, Calls, Emails इत्यादि माध्यम से आपको सपोर्ट किया जाता है। एवं साथ ही Knowledge Base और Blogs के माध्यम से भी।
- Response Time
Milesweb हमेशा से ही ग्राहकों को अधिक महत्त्व देता है जैसा की इनका Tagline है – Your Hosting Our Responsibility. यह आपको तुरंत रिप्लाई करते है। और आपकी समस्या का समाधान भी करते है।
Hostgator Vs Milesweb Hosting Plans Comparison
Milesweb Shared Hosting
यहाँ आपको 3 Plans देखने को मिलते है जिनमे से आप अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी प्लान खरीद सकते है लेकिन अगर आप पहली बार नया वेबसाइट बना रहे है तो आपको Tyro Plan Buy करना चाहिए क्योंकि New Website पर न तो अधिक Traffic होगा और न ही High Resources इस्तेमाल होंगे और फिर जब आपकी साइट पर ट्रैफिक की मात्रा बढ़ने लगे तो आप Hosting Plan Upgrade कर सकते है।
- Tyro Plan में आपको 1 Website Host करने की अनुमति होती है, 1GB SSD Disk Space, Unlimited Bandwidth, 10 Email Accounts एवं 3 Mysql Database मिलते है पहली बार Rs. 60/- महीना और Renew Rs. 120/- महीना में करा सकते है।
- Swift Plan के अंतर्गत Unlimited Bandwidth, MYSQL Database, Disk Space और Email Accounts के साथ 1 Website Host करने की अनुमति होती है पहली बार खरीदने पर Rs. 185/- महीना और फिर Renew Rs. 370/- महीना में होता है।
- Turbo Plan के अनुसार इसमें Swift एवं Tyro Plan की सभी सुविधाएं और Unlimited Website Host करने की अनुमति मिलती है Rs. 285/- पहली खरीद पर तथा Renew Rs. 570/- महीना में होता है।
उपरोक्त सभी Plans पर Gst अलग से लगता है।
Hostgator Shared Hosting
यहाँ पर आपको 4 साझा वेब होस्टिंग प्लान देखने को मिलते है शुरुआत में आप Starter Plan के साथ जा सकते है और फिर अपनी जरुरत के अनुसार किसी भी Plan पर अपग्रेड कर सकते है।
- Starter- Single Site, 10GB Storage, 100 GB Bandwidth, 5 Email Accounts Rs. 299/- महीना।
- Hatchling- Single Domain, Unlimited Stoarge, Emails Accounts, Bandwidth, database के साथ Rs. 499/- महीना के साथ।
- Baby Plan- Unlimited Domains के साथ सभी सुविधाएं Hatchling Plan की भी Rs. 599/- महीना में।
- Business- सभी सुविधाएंBaby Plan के आलावा Positive SSL Free Upgrade और Free Dedicated IP के साथ Rs. 799/- महीना।
Hostgator Vs Milesweb Summury
*Hostgator बनाम Milesweb के बीच तुलना करना कभी कभी मुश्किल हो सकता है एवं नए User के लिए इनमे Comparison करना नामुमकिन जैसा ही है यही कारण है कि यहाँ हमने #Hostgator और Milesweb दोनों के बीच Head to Head तुलना की है।
Hostgator और Milesweb में कौन बेहतर है ? हमारी नजर में Milesweb विजेता है!!!! लेकिन फिर भी यह आपकी जरुरतो पर निर्भर करता है।
- #जब स्पीड और अपटाइम के बात आती है तो Milesweb जीतता है क्योंकि यह आपको SSD Storage और Data Center चुनने की आजादी देता है, तबकी Hostgator सभी Plans में एसएसडी स्टोरेज और डाटा सेण्टर चुनने की आजादी नहीं प्रदान करता है।
- *जब इस्तेमाल में आसान की यानी Easy to Use की बात की जाती है तो Milesweb ही विजेता बनता है क्योंकि यह Free Migration, Free Domain Name आदि की पेशकश करता है तबकी hostgator Free Migration हमेशा नहीं देता है और न ही डोमेन नेम।
- जब कस्टमर केयर और सपोर्ट पर चर्चा की जाती है तो Milesweb ही विजेता बनता है क्योंकि यह तुरंत रिप्लाई और कार्यवाही करते है, तबकी Hostgator कुछ घण्टे या दिन बाद रिप्लाई करता है। (यह मेरा निजी अनुभव है)
- और जब सुरक्षा की बात आती है तो Milesweb थोड़ा बेहतर है क्योंकि यह मुफ्त में बहुत सारी सुरक्षा सुविधा देता है तबकी Hostgator बहुत कम ही मुफ्त में सुरक्षा सुविधा प्रदान करता है।
-:यह भी देखे:-
- Hostgator Review (पूरी समीक्षा हिंदी में)
- Milesweb Review (हिंदी में)
- Hostgator Vs Bluehost (तुलना हिंदी में)
इस पेज “HostGator Vs Milesweb में कौन बेहतर है ?” पर अपना फीडबैक/उत्तर दे सकते है। यह Narbariya पर पूछा गया सवाल है।
Can you Review Hostinger?
[…] Read Also> Hostgator Vs Milesweb […]