Thursday, November 7, 2024

Hostgator Vs Bluehost दोनों में कौन बेस्ट है? [Expert Comparison]

Hostgator Vs Bluehost कौन बेहतर है ? किस Hosting Provider से होस्टिंग ख़रीदे ? 2021 में कौन सा बेस्ट होस्टिंग है। यह आर्टिकल Hostgator बनाम Bluehost की समीक्षा के लिए है जिसमे हमें होस्टगैटोर बनाम ब्लूहोस्ट का तुलनात्मक रिव्यु हिंदी में किया है।

अगर आपके पास अधिक समय नहीं तो यहाँ मैंने इन दोनों लोकप्रिय Hosting Company Hostgator Vs Bluehost की समीक्षा का सारांश कम शब्दों में प्रदान किया है।

Hostagtor सबसे सस्ती और अच्छी Hosting Provider Company के नाम से जानी जाती है हालांकि Bluehost भी कुछ कम नहीं है तो हम पहले इन दोनों Bluehost बनाम Hostgator के फायदे और नुकसान या Pros & Cons की का Compare करते है जिससे आपको दोनों में से किसी को चुनने में मदद होगी।

Read Also> Hostgator Vs Milesweb

होस्टगैटोर बनाम ब्लूहोस्ट

हालांकि Hostgator और Bluehost दोनों ही EIG नामक कंपनी के ब्रांड है तथा यह दोनों एक लोकप्रिय होस्टिंग कंपनी में गिनी जाती है। दोनों ने अपने बाजार में खलबली मचा रखी है एवं दोनों Shared Hosting, Cloud Hosting, VPS Web Hosting जैसी अनेक सुविधा देती है। यहाँ मैं आपको दोनों में से किसी को चुनने में Help करुगा।

Hostgator Vs Bluehost : Pros & Cons

Hostgator Plans

पक्ष

  • Free Migration
  • Free SSL Certificate
  • 45 Days Month Back Guarantee
  • Search Engine Advertising Credit
  • 24*7 Support
  • Cheap Hosting

विपक्ष

  • No Special WordPress Hosting
  • कुछ लोगो ने लम्बे समय तक Support के लिए इंतज़ार करने का अनुभव किया है।

Bluehost Plans

पक्ष

  • Free SSL Certificate
  • Free Automatic backups
  • Free DDOS Security

विपक्ष

  • यह Hostgator के समान मुफ्त माइग्रेशन की सर्विस नहीं प्रदान करता है।

Hostgator Vs Bluehost Compare

Shared Web Hosting

साझा वेब होस्टिंग की जब बात आती है तो दोनों ही कंपनी लगभग एक समान सर्विस देती है दोनों ही अपने Shared Web Hosting Plans में Unlimited Bandwidth और Storage भी प्रदान करती है लेकिन ध्यान रखे यहाँ पर Unlimited जैसा कुछ नहीं होता है जब आपकी वेबसाइट अधिक संसाधन (High Resources) Use करती है तो ये कंपनी आपके Account को Suspend कर देती है। यहाँ आप दोनों की साझा होस्टिंग प्लान Compare कर सकते है।

Hostgator Shared Hosting Plans

Hostgator Shared Hosting Plans

Bluehost Shared Hosting Plans

bluehost shared hotsing plans

WordPress Web Hosting

अगर आप ब्लॉगर है तो वर्डप्रेस के बारे में आपने सुना ही नहीं बल्कि इस्तेमाल होगा तो वर्डप्रेस के लिए अलग से वेब होस्टिंग होती है।

Bluehost

  • Bluehost Optimized WordPress Hosting में लोकप्रिय है यह आपकी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए फ्री एसएसएल प्रमाण पत्र भी देता है।
  • यह One Click WordPress Install की सुविधा भी देता है।
  • साथ में Cloudflare Cdn भी मिलता है।

Hostgator

  • इसकी सबसे बेस्ट बात यह है कि ये Free Migration की सुविधा देता है जिससे आप अपनी वेबसाइट को मुफ्त में माइग्रेट कर सकते है।
  • यह भी Free Cloudflare Cdn देता है।

Performance, Speed & Uptime

किसी भी Website की Loading Speed Server पर निर्भर करती है यहाँ पर हम जिन कंपनी के बात कर रहे है दोनों की स्पीड बहुत बढ़िया है हालांकि इस मामले में Bluehost बाजी मर लेता है। अगर आप Good चाहते है तो Hostgator बेहतर रहेगा।

Hostgator Vs Bluehost Summery

मुझे यह पूर्ण आशा है कि आर्टिकल के अंत में आप इस चीज के लिए स्पष्ट होंगे कि Hostgator Vs Bluehost कौन सी कंपनी अच्छी है जो आपकी सभी जरूरतों को पूरा करती हो। आप किसी भी Host के साथ जा सकते है क्योंकि आपके पास बाद में Hosting Company Change करने का विकल्प होता है।

Read Also- Hostgator Hosting Review

लेकिन अगर आप अभी भी सोच में है कि कौन बेहतर है तो यहाँ मेरे अनुभाग से उत्पन्न शब्द आपको यह निर्णय लेने में मददगार होगा कि किस Web Hosting के साथ आपको जाना चाहिए।

  • अगर आप शुरुआत कर रहे है या पहली बार वेब होस्टिंग खरीद रहे है तो Hostgator Hosting के साथ आपको जाना चाहिए। यह User Friendly Service प्रदान करते है।
  • लेकिन अगर आप दूसरी बार या आपका Hostgator पर अनुभाग अच्छा नहीं था तो फिर Bluehost की Hosting खरीदना बेहतर है होगा क्योंकि कुछ मामलों में यह Hostgator से Better है।
  • Bluehost आपको Free SSL Certificate और Free Domain भी देता है Hosting के साथ तबकी Hostgator केवल ssl भी प्रदान करता है।

अंत में मैं अपने और अपने ग्राहकों के अनुभाग अनुसार यह स्पष्ट रुप से कह सकता हूँ कि Bluehost एक बेहतर कंपनी है जो आपको Hostgator से थोड़ा अधिक अच्छा अनुभाग देगा, हालांकि दोनों ही कंपनी एक कंपनी के स्वामित्व में है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles