Wednesday, December 11, 2024

Milesweb Review: By Expert in 2022 | होस्टिंग सिर्फ 60 रुपये महीना

Milesweb Review In Hindi : आपने माइल्सवेब के बारे में जरूर सुना होगा यह एक Indian Based Hosting Company है यहाँ हमने इनका हिंदी में समीक्षा / रिव्यु किया है एवं आप भी अपना ओपिनियन दे सकते है। जिसमे हमने A To Z जानकारी का समावेश किया है जिसमे Bandwidth, Speed & Uptime, Money Back Guarantee, Support & Pricing, Pros & Cons आदि शामिल है। हमारे एक्सपर्ट क्या Milesweb से होस्टिंग खरीदना चाहिए ? यह बताने में प्रयासरत है।

Milesweb Review by Expert in 2022

यह भारत में सबसे सस्ता वेब होस्टिंग और बेहतर वेब होस्टिंग के लिए जाना जाता है साथ ही इनके कस्टमर सपोर्ट तो लाजबाब है Milesweb का Shared Hosting Plan Rs. 60/- Per Month से शुरु हो जाता है इसलिए इनके प्लान सभी व्यक्ति के लिए उपलब्ध है जिसमे यह Unlimited Bandwidth, SSD Storage, 30 Days पैसा वापसी की गारंटी, Data Centers चुनने की आजादी, बेहतरीन Speed और Uptime के राजा, Free Domain Name And SSL Certificate आदि पेश करते है।

Go To Milesweb Website.

Milesweb के बारे में (Click Here)

अपनी बिज़नेस को ऑनलाइन लाये।

Milesweb Security एवं Performance को खास ध्यान देता है हमने इस वब होस्टिंग कंपनी का उपयोग किया और हमें बेहद तारीफ ए काबिल परिणाम देखने को मिले यहाँ हम हमने अनुभव और रिसर्च अनुसार रिव्यु प्रस्तुत कर रहे है।

Features, Performance & Easy to Use

  • Money Back Guarantee

Milesweb 30 Days की Money Back Guarantee प्रदान करता है अगर आपको होस्टिंग पसंद नहीं आती है तो आप ३० दिनों के अंदर पैसा वापिस ले सकते है।

  • Plugins & Apps

आपको अनेक प्लगइन और एप्स मिल जाते है जिनके कारण वेबसाइट का रखरखाव बहुत ही आसान हो जाता है जिसमे WordPress, Wikimedia, Question2Answer जैसे अनेक Apps शामिल है।

  • Cpanel

आपको एक इस्तेमाल में आसान सी पैनल मिल जाता है जिसके द्वारा वेबसाइट को Control किया जा सकता है जिसमे आप Email Accounts Manage कर सकते है, File Manager, Virus Scan, Disk Usage इत्यादि का उपयोग कर सकते है।

  • Free Website Builder

Milesweb आपको फ्री वेबसाइट बिल्डर टूल की सुविधा भी देता है जिसे आप Cpanel से access कर सकते है जिसमे आपको फ्री में कुछ वेबसाइट थीम भी मिल जाती है जिनके Use से साइट को एक नया लुक दिया जा सकता है।

  • Free Domain Name

Milesweb Company की यह बहुत ही खास बात है कि यह Shared Hosting Plan पर Lifetime Free Domain Name देते है मतलब अगर आप इनका होस्टिंग प्लान एक साल के लिए खरीदते है तो आपको हमेशा के लिए मुफ्त डोमेन मिलता है।

Milesweb Speed & Uptime Review

  • Storage

SSD Storage की सुविधा सभी प्लान पर मिलती है चाहे वह Shared, Cloud, WordPress या VPS Hosting हो आपको बहुत ही कम दाम में एसएसडी स्टोरेज मिलता है।

  • Data Centers

इस कंपनी से होस्टिंग खरीदने पर आपको मिलता है एक अधिकार और वह अधिकार है डाटा सेण्टर चुनने की आजादी का अधिकार तबकी कुछ गिनी चुनी Host Company ही होती है जो डाटा सेण्टर Choice का हक़ देती है।

इनके Data Center India, America, ऑस्ट्रेलिया आदि देशों में मौजूद है।

  • CDN

वेबसाइट स्पीड के लिए सीडीएन बहुत अध्क महत्त्व रखता है इसलिए Milesweb अपने ग्राहकों के लिए Free Content Delivery Network यानी CDN Service Provide करता है जिसके तहत यह Clouflare CDN की पेशकश करते है।

  • Uptime

आपको इनके अपटाइम को लेकर अधिक चिंता करने की जरुरत बिलकुल भी नहीं है यह 99.95% Uptime Guarantee देते है।

  • Cache

यह Own Cache की सुविधा भी देते है हालांकि यह कुछ चुनिंदा प्लान पर ही उपलब्ध है जैसे Business Hosting, WordPress Hosting आदि।

  • Etc

इनकी खासियतें कम नहीं है गिनने जाये तो रिव्यु अधिक बड़ा हो जायेगा और हमारा मकशद Simple & Clean Language में Sahi Web Hosting की जानकारी देना है। जैसा की यह हमेशा कहते आये है कि Your Hosting Our Responsibility.

Milesweb Web Hosting Security

  • Backup Plan

वेबसाइट के लिए बैकअप प्लान खरीदना बहुत ही जरुरी है क्योंकि यह मुश्किल समय में आपके काम आता है जब आप किसी मुश्किल में होते है तब पास बैकअप होता है तो आप चैन से मुश्किल को ठीक कर देते है इसलिए हम यही सुझाव देंगे कि Milesweb से Hosting खरीदते वक्त Backup Plan भी Buy करे।

Importance of Website Backup

अन्यथा आप स्वयं भी अपनी वेबसाइट का रोजाना बैकअप बना कर रख सकते है।

  • SSL Certificate

SSL Certificate आपको अलग से खरीदने की जरुरत नहीं क्योंकि Milesweb अपने Cutomers के लिए हमेशा रहता है और ज्यादा से ज्यादा Benefits देने के बारे में सोचता है।

SSL Certificate से अपनी वेबसाइट सुरक्षित करे।

इसलिए आपको इनके किसी होस्टिंग प्लान खरीदने पर मुफ्त एसएसएल प्रमाण पत्र मिलता है जो आपकी वेबसाइट की सुरक्षा के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण और Google Ranking के लिए भी Imp होता है।

  • Malware Scan

अगर आप चिंता करते है कि आपकी वेबसाइट को कही कोई Hack न करने या कोई Virus या Malware आ जाये तो इसकी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Milesweb Malware Scan और Virus से Protection के लिए कुछ Tools प्रदान करता है जिन्हे आप Cpanel के अंतर्गत देख सकते है।

  • Other Security

Company ऑफिसियल तौर पर भी सुरक्षा करती है एवं आपको भी अपनी वेबसाइट की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए इनके पास Advanced Technology उपलब्ध है।

Milesweb Customer Care

यह बहुत ही जरुरी तथ्य है जो किसी भी होस्टिंग कंपनी की Reputation Create करता है अगर हम Milesweb की बात करे तो आपको यहाँ Quick Support मिलने वाला है। आपको Live Chat, Calls, Blog, Email और Tikects के माध्यम से Help मिलती है एवं आपके सवालों या समस्या का तुरंत रिप्लाई और समाधान मिलता है।

Milesweb Pricing & Hosting Plans Review

हम अक्सर रिव्यु के अंत में ही किसी भी वेब होस्टिंग कंपनी की कीमत और उसके Hosting Plans पर चर्चा करते है क्योंकि Web Hosting की समीक्षा के लिए उसका उपयोग में आसान, स्पीड और अपटाइम, परफॉरमेंस, सुरक्षा तथा कस्टमर सपोर्ट सबसे पहले जरुरी होता है उसके बाद फिर Pricing और Hosting Plans.

Milesweb Shared Hosting Review

यहाँ आपको 3 Plans देखने को मिलते है जिनमे से आप अपनी जरुरत के अनुसार कोई भी प्लान खरीद सकते है लेकिन अगर आप पहली बार नया वेबसाइट बना रहे है तो आपको Tyro Plan Buy करना चाहिए क्योंकि New Website पर न तो अधिक Traffic होगा और न ही High Resources इस्तेमाल होंगे और फिर जब आपकी साइट पर ट्रैफिक की मात्रा बढ़ने लगे तो आप Hosting Plan Upgrade कर सकते है।

Milesweb Shared Hosting Plans
Milesweb Shared Hosting Plans
  1. Tyro Plan में आपको 1 Website Host करने की अनुमति होती है, 1GB SSD Disk Space, Unlimited Bandwidth, 10 Email Accounts एवं 3 Mysql Database मिलते है पहली बार Rs. 60/- महीना और Renew Rs. 120/- महीना में करा सकते है।
  2. Swift Plan के अंतर्गत Unlimited Bandwidth, MYSQL Database, Disk Space और Email Accounts के साथ 1 Website Host करने की अनुमति होती है पहली बार खरीदने पर Rs. 185/- महीना और फिर Renew Rs. 370/- महीना में होता है।
  3. Turbo Plan के अनुसार इसमें Swift एवं Tyro Plan की सभी सुविधाएं और Unlimited Website Host करने की अनुमति मिलती है Rs. 285/- पहली खरीद पर तथा Renew Rs. 570/- महीना में होता है।

Milesweb WordPress Hosting Review

यह कंपनी वर्डप्रेस के लिए विशेष होस्टिंग की भी पेशकश करती है यह प्लान उन वेबसाइट के लिए बेहतर होते है जो वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बनी हुई होती है अगर आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको वर्डप्रेस होस्टिंग के साथ जाना चाहिए।

Milesweb WordPress Hosting Plans
Milesweb WordPress Hosting Plans

  • ACE – इस प्लान के साथ आपको 1GB Storage, 5GB Unlimited, 1 CPU और 512 RAM के साथ 1 Website Host करने की सुविधा 69 रुपये महीना में मिल जाती है।
  • Heart – Unlimited Bandwidth Storage Email Accounts, 3 CPU और 3GB RAM के साथ एक वेबसाइट होस्ट करने की सुविधा मात्रा 210 रुपये महीना में मिल जाती है।
  • Diamond – Heart Plan सभी सुविधाएं एवं साथ में 4 CPU, 4 GB RAM और 3 Website Host करने की सुविधा मिलती है इस प्लान की कीमत 490 रुपये है।

उपरोक्त सभी योजना पर GST अलग से लगता है।

Other Hosting & Services

Milesweb ऊपर बताये गए प्लान के आलावा Reseller Hosting, VPS Hosting, Windows Hosting, Domain Name Registration, Cloud Hosting, Dedicated Servers जैसी अनेक सुविधाएं देता है जिन्हे आप इनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।

Milesweb Review – Conclusion

Milesweb वास्तव में अच्छा होस्टिंग प्रोवाइडर है एवं आपके व्यवसाय के लिए भी यह यक़ीनन सबसे सस्ते कीमत में आपको होस्टिंग देते है वो भी बिना किसी कंजूसी के साथ हम आपको Milesweb पर वेबसाइट Host करने की सलाह देते है।

तो अभी देर किस बात की है ख़रीदे अपना मनपसंद होस्टिंग प्लान –

हम आशा करते है आपको यह जानकारी यानी Milesweb Review in Hindi कारगर साबित हुआ होगा हम Sahi Hosting के माध्यम से दुनिया में अस्तित्व रखने वाली All Hosting Company की समीक्षा करते है हमारा मकशद आपको एक बेहतर भाषा और सारांश में बेहतरीन होस्टिंग कंपनी चुनने में मदद करना है। एक भारतीय होने के नाते Milesweb Review को सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करे साथ ही निचे इस कंपनी के बारे में अपना रिव्यु और रेटिंग भी दे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles