Thursday, November 7, 2024

प्रधानमंत्री आवास योजना 2023 की लिस्ट | PM Awas Yojana New List

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की लिस्ट (list) कैसे देखें : जैसा कि हम सभी जानते है Pradhan Mantri Awas Yojana के अंतर्गत 2022 तक (Housing Of All) सभी शहरी एवं ग्रामीण लोगों को मक्का मकान प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है PMAY योजना 3 फेज में पूरी की जानी है जिसका यह दूसरा फेज चल रहा है। अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रता सूची के लिए आवेदन किया है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 नई सूची कैसे चेक कर सकते है इसकी Step by Step पूरी जानकारी यहाँ उपलब्ध है। बता दे List में केवल उन्हीं लोगों के नाम आयेगे जो इस सरकारी योजना के लिए eligibility Criteria को पूरा करते होंगे।

अगर आपने प्रधानमंत्री आवास योजना ऑनलाइन आवेदन किया है या CSC Center या किसी अन्य माध्यम से Apply किया है तो pmay सूची 2021-22 में अपना नाम ऑनलाइन इन चन्द स्टेप्स को फॉलो करके Check करे। याद रखे यहाँ हम प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी दोनों की नयी list निकालना बता रहे है।

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022

अगर आपने Gramin Pradhan Mantri Awas Yojana के तहत आवेदन किया है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे –

पहला तरीका

स्टेप 1 :- यहाँ क्लिक करे और ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये।

स्टेप 2 :- निचे अनुसार विंडो ओपन होगा जिसके कुछ जानकारी भरी होगी जो निम्न है –

  1. योजना का नाम : PMAYG Cumulative Progress Report सेलेक्ट करे।
  2. यहाँ Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin (Rular) का Option चुने।
  3. राज्य : अपना राज्य चुने जहाँ के लिए आपने आवेदन किया है।
  4. जिला : जिस जिले के अंतर्गत आपने आवेदन किया था वह जिला चुने।
  5. ब्लॉक : अपना ब्लॉक चुने जिसके अंतर्गत आपका गांव आता है।
  6. ग्राम पंचायत : जिस ग्राम पंचायत के अंतर्गत आपने आवेदन किया है वह चुने।
  7. अंत में ” Submit ” के बटन पर Click करे।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट

स्टेप 3 :- बधाई हो! आपने ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 नई सूची Open कर ली है जिसमे आप अपने नाम खोज सकते है Father Name और Mother Name से अपने नाम की पुष्टि की जा सकती है।

दूसरा तरीका

स्टेप 1 :- यहाँ क्लिक करे और MPAYG की Official WEbsite पर जाये।

स्टेप 2 :- क्लिक करने के बाद निचे चित्र अनुसार एक विंडो ओपन होगा जिसमे कुछ जानकरी भरनी है, अगर आपके पास यह सब Information है तो आप इस तरीके को अपना सकते है और केवल अपना ही नाम चेक कर सकते है कि आपको प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ मिला है या नहीं।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट 2

प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 शहरी list

यदि आपने Pradhanmantri Awas Yojana में शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन किया है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करे सकते है –

स्टेप 1 :- यहाँ क्लिक करे और ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंचे।

स्टेप 2 :- जैसे ही आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करते है तब आपको कुछ इस तरह का विंडो दिखाई देगा जैसा कि चित्र में देख सकते है।

  1. Search Beneficiary के option पर Click करना है।
pradhanmantri awas yojana urban list

स्टेप 3 :- अब आप एक New Windo में Redirect हो जायेगे जैसे कि निचे चित्र में देखे।

  1. Enter Aadhar No. : इस Box में अपना आधार नंबर लिखे जो आपने आवेदन के वक्त दिया था।
  2. Show के Option पर क्लिक करना होगा।
pradhanmantri awas yojana urban list 2

स्टेप 4 :- बधाई हो! आपने अपनी शहरी आवास योजना के लिए नाम खोज लिया है, अगर आपका नाम नहीं आता है तो इसका मतलब है कि अपना Name इस योजना में अभी आया नहीं है या फिर आपका आवेदन स्वीकार नहीं हुआ है।

तो देखा आपने कितना आसान था प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 list देखना, हम समय समय पर इस योजना से सम्बंधित सभी जानकारी से आपको अपडेट करते रहेंगे इसलिए Narbariya.com को बुकमार्क कर लेवे, हम आशा करते है आपको यह लेख हेल्पफुल साबित हुआ होगा, ” प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की लिस्ट कैसे देखें ” से सम्बंधित किसी भी सवाल या फीडबैक के लिए कमेंट में लिखे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles