एमपी स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2 मिनट में अपनी Online Scholarship देखे

ऑनलाइन स्कॉलरशिप कैसे चेक करें ? Scholarship कब तक आएगी अथवा स्कॉलरशिप अकाउंट में आयी भी है या नहीं। इस शंका को दूर करने के लिए इस पोस्ट में जान सकते है कि छात्रवृत्ति कैसे चेक करें mp.

अक्सर स्टूडेंट के पास स्कालरशिप बैलेंस चेक कैसे करे ? पर अनेक सवाल होते है कई बार उन्हें बैंक के चक्कर भी काटना पड़ता है लेकिन यहाँ पर आपको बिना बैंक जाये Kaise Scholarship Check Kare के बारे में जानकारी दी जा रही है।

मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति को लेकर काफी आगे है MP Government द्वारा अनेक प्रकार की स्कालरशिप दी जातीं है जिसमे मध्यप्रदेश पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री स्कालरशिप योजना, मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रवृत्ति, प्री मैट्रिक स्कालरशिप, अल्पसंख्यक छात्रवृति इत्यादि शामिल है।

चलिए अब स्कॉलरशिप देखना शुरू करते है –

स्कॉलरशिप कैसे चेक करें 2022

1 . यहाँ क्लिक करे और समग्र शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट पर जाये।

2 . नीचे चित्र अनुसार विंडो में तीर के निशान पर क्लिक करे अर्थात ” आवेदन की स्थिति जाने ” पर Click करे।

समग्र शिक्षा स्कॉलरशिप पोर्टल

3 . कुछ जानकारी

  1. Student Samagra Id : अपनी समग्र आईडी Enter करे।
  2. Academic Year : जिस वर्ष की स्कॉलरशिप चेक करना चाहते है वह चुने।
  3. Captcha भरे।
  4. आखिर में ” Search ” के बटन पर क्लिक करे।
samagra shiksha portal track scholarship application status in hindi.

बधाई हो ! आपकी स्कॉलरशिप की जानकारी ओपन हो गई है। यदि छात्रवृति मिली होगी तो ही आपको नीचे चित्र अनुसार विंडो ओपन होगा।

#1. Basic Details Section में आप अपनी Personal Information Check कर सकते है।

samagra shiksha portal scholarship student basic details in hindi.

#2. Admission Details Section : इसमें आपका School Name, Academic Year, School DDO Name, Current Class और पिछली Class के Percentage Check कर सकते है।

samagra shiksha portal student admission details in hindi.

#3. Benefits Details : इस Section में Scholarship Year, Scholarship Department, Amount, Issue Date, Bank Account की जानकारी देख सकते है।

samagra shiksha portal benefits details in hindi.

#4. Schemes Details : आपको किस स्कॉलरशिप योजना का लाभ मिला है और कितनी राशि आपको प्राप्त हुई है इसकी जानकारी देख सकते है।

samagra shiksha portal schemes details in hindi.

अब आपने Scholarship Balance Status Check कर लिया है इसी प्रकार आप किसी भी छात्र/छात्रा की स्कॉलरशिप पता कर सकते है। साथ ही आप Samagra Shiksha Portal से अनेक Details Hindi में प्राप्त कर सकते है।

https://www.youtube.com/watch?v=anYgIJ_FvWg

आख़िरकार

आपने ऑनलाइन स्कॉलरशिप कैसे चेक करें पर जानकारी हासिल कर ली है, हम आशा करते है कि आप अपनी छात्रवृति और उससे सम्बंधित जानकारी देख पाए होंगे, यदि आपको अभी भी कोई समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो कमेंट में पूछ सकते है.

Leave a Comment