Education Portal से Pay Slip कैसे निकाले, हिंदी में जानें वेतन पर्ची निकालना।

इस पोस्ट में Education Portal से वेतन पर्ची (Pay Slip) कैसे निकाले की पूरी जानकारी दी जा रही है जिससे आप आसानी से पे स्लिप डाउनलोड कर सकते है दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट एमपी एजुकेशन पोर्टल से शिक्षक अपनी Monthly एवं Annual Salary pay Slip निकाल सकते है।

यह भी पढ़े: कैसे बिना पासवर्ड Education Portal से Payslip निकाले

कैसे Education Portal से Pay Slip निकाले Step By Step

यहाँ बताई जा रही प्रक्रिया को फॉलो करते चलिए ताकि आप सरलता से Pay Slip Print कर सके।

1 . यहाँ क्लिक करे

2 . निचे चित्र अनुसार पेज ओपन होगा उसमे User Name में अध्यापक अपनी यूनिक आईडी डाले और पासवर्ड एंटर करे, आखिर में Login पर Click करे।

यदि आपका Education Portal Password खो गया है तो आप इसकी Recovery भी कर सकते है इसके लिए हमारी यह पोस्ट पढ़े : Education Portal पर Password Change कैसे करे, हिंदी में जाने नई प्रक्रिया

Education Portal Login

3 . सफलता पूर्वक लॉगिन होने के बाद आप My Page पर पहुंच जायेगे, विंडो को थोड़ा निचे की ओर स्क्रॉल करे आपको कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा।

Education Portal My Page

4 . अब आपको वेतन पर्ची के विकल्प को चुनना है जिसे हमने स्क्रीन शॉट में हाईलाइट कर दिया है। जिसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा।

आप जिस महीने की Payslip Download करना चाहते है उस Month को Select करे और फिर Show Pay Slip पर क्लिक करे !

Education Portal PaySlip Download

बधाई हो आपने सफलता पूर्वक वेतन पर्ची ( Pay Slip Salary ) निकाल अर्थात डाउनलोड कर ली है अब आप चाहे तो इसे प्रिंट कर सकते है अपने कंप्यूटर की सहायता से या अपने कंप्यूटर, Mobile या Pendrive में सुरक्षित सेव कर सकते है।

ध्यान दे: एजुकेशन पोर्टल से Logout जरूर करे, चाहे आप अपने स्वयं कंप्यूटर पर या किसी दुकान पर काम कर रहे है या करवा रहे है, कई बार आपने जिस ब्राउज़र का लॉगिन करने के लिए इस्तेमाल किया है वह आपके पासवर्ड और आईडी को Save कर सकते है।

और किसी भी वायरस के आक्रमण पर आपके Save हुए password और Id हैक हो सकते है।

आख़िरकार

आपने Education Portal से Pay Slip कैसे निकाले या निकालते है पर जानकारी हासिल कर ली है हम आशा करते है कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी, आप चाहे तो शेयर भी कर सकते है अगर आपका कोई भी एजुकेशन पोर्टल से सम्बंधित सवाल हो या कोई जानकारी हासिल करना हो तब तो आपको कमेंट में हमें बता देना चाहिए।

धन्यबाद!

1 thought on “Education Portal से Pay Slip कैसे निकाले, हिंदी में जानें वेतन पर्ची निकालना।”

Leave a Comment