Education Portal पर Password Change कैसे करे

Education Portal में Password कैसे Change करे: एजुकेशन पोर्टल मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा संचालित वेबसाइट है जहाँ MP Education Department के सभी कार्य ऑनलाइन किया जा सकते है सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्कूल शिक्षा विभाग से सम्बंधित कार्य अपने अपने यूनिक आईडी और पासवर्ड के माध्यम से कर सकते है।

शिक्षक अपने पासवर्ड को लेकर काफी परेशान होते है क्योंकि उनका password दो – तीन महीनों में बदल जाता है या पोर्टल द्वारा उन्हें Password Reset करने के लिए कहा जाता है कई बार Password Recovery के लिए अध्यापक भटकते नजर आते है।

इसलिए यहाँ पर Education Portal Password Recovery के लिए जरुरी जानकारी दी गई है जिससे अध्यापक आसानी से अपने पासवर्ड बदल सकते है और परेशानी से बच सकते है Password की मदद से ही Teachers अपनी Pay Slip, E-Service Book एवं अपनी सेवाओं से सम्बंधित जानकारी देख सकते है।

यह भी पढ़े: Education Portal से Pay Slip कैसे निकाले, हिंदी में जानें वेतन पर्ची निकालना।

एजुकेशन पोर्टल से पासवर्ड कैसे प्राप्त करे – How To Change Password in Education Portal

1 . आधिकारिक वेबसाइट http://www.educationportal.mp.gov.in पर जाये।

2 . Login Page पर जाना होगा, जहाँ ” Forgot Your Password ” पर Click करे नीचे स्क्रीनशॉट में देखे।

Education Portal Forgot password in Hindi

3 . User Name में यूनिक आईडी और Mobile Number के Option में वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके Education Portal में रजिस्टर्ड है।

नीचे चित्र अनुसार Step Follow करे और आखिर में ” Request Pin ” पर क्लिक करे।

फिर ” Password Recovery Page ” पर क्लिक करे।

Education Portal Password Request Pin In hindi

4 . अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एजुकेशन पोर्टल द्वारा 6 अंको का पिन नंबर भेजा जायेगा, निचे चित्र में देखे –

  1. User Name : अपनी यूनिक आईडी लिखे।
  2. 6 Digit Pin : यहाँ SMS से प्राप्त Pin टाइप करे।
  3. Capture fill करे।
  4. Verify Pin पर क्लिक करे।
Education Portal Password Verify Pin In Hindi

अब एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे आपको New Password बनाने का Option मिलेगा।

New Password और Confirm Password type करके नया पासवर्ड बना सकते है।

आख़िरकार

आपने Education Portal में पासवर्ड रिसेट कैसे करे की जानकारी हासिल कर ली है यदि आपको Password Change करने में कोई परेशानी का अनुभव होता है तो कमेंट बॉक्स में हमें लिखे, और अपना एजुकेशन पोर्टल Password Recovery करना आसानी से हिंदी में जाने।

धन्यबाद!

3 thoughts on “Education Portal पर Password Change कैसे करे”

  1. Education portal pr mera doosra mobile hai jo band hai DDO dvara password change karate hai to other DDO ka karmchari likh KR aata hai or password change nhi ho hai kaise kare btsne ka kast krai

    Reply
  2. DDO dvara education portal pr mobile number 9826802620hi btaya jarha hai ye mera chaloo number hai es pr OTP nhi aati

    Reply

Leave a Comment