Tuesday, February 11, 2025

कैसे बिना पासवर्ड Education Portal से Payslip निकाले

पिछली पोस्ट में हमने मप्र एजुकेशन पोर्टल से पेस्लिप कैसे निकाले बताया था लेकिन अब बिना पासवर्ड Education Portal से Payslip कैसे निकाले के बारे में बता रहे है। अगर आपका पासवर्ड खो गया है या फिर बगैर Password इस्तेमाल किये वेतनपर्ची देखना चाहते है तो यह पोस्ट अंत तक देखे।

यह भी पढ़े: Education Portal पर Password Change कैसे करे, हिंदी में जाने नई प्रक्रिया

एजुकेशन पोर्टल ऑफ एमपी से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते है इसलिए वेबसाइट को बुकमार्क कर ले, विंडोज में Bookmark करने के लिए Ctrl + D दबाये।

ऐसे बिना पासवर्ड Education Portal से Payslip निकाले Step by Step

यहाँ हम बिना पासवर्ड एजुकेशन पोर्टल से Annual Payslip कैसे निकालते है के बारे में बता रहे है इसलिए प्रक्रिया को साथ में फॉलो करते चलिए।

1 . इस लिंक पर जाये : http://www.educationportal.mp.gov.in/PayRolls/Public/ssrs/Annual_Pay_Slip.aspx

2 . आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा जैसे कि निचे चित्र में

Education Portal Annual Payslip बिना पासवर्ड निकाले

3 . यहाँ अपनी कुछ जानकारी भरने के लिए कहा जायेगा।

  1. Enter Unique ID : अपनी Education Portal Unique ID भरे।
  2. Proceed पर क्लिक करे।
  3. From Month : यहाँ उन महीने को चुने जिस Month से आप Annual payslip निकालना चाहते।
  4. To Month : यहाँ उस महीने को चुने जहा तक आप payslip निकालना चाहते है।
  5. Export Annual PaySlip for pdf : यहाँ क्लिक करने से आपकी annual payslip pdf file में Download हो जाएगी जिसे आप Adobe Reader या किसी भी pdf reader की मदद से देख सकते है या Print कर सकते है।

आख़िरकार

आपने देखा कितना आसान था बिना पासवर्ड Education Portal से Payslip निकालना, हम आशा करते है आपको यह जानकारी उपयोगी जानकारी देने में मदगार साबित हुई होगी, इसलिए शेयर करना तो बनता है। Education Portal से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए यहाँ कमेंन्ट भी लिख सकते है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles