Top 2023 Hostgator Hosting Review in Hindi

Hostgator Hosting Review in Hindi क्या आप होस्टगैटोर से होस्टिंग खरीदने के बारे में सोच रहे है या असमंजस में है तो चिंता मत करो यहाँ हम Hostgator Hosting की समीक्षा करने जा रहे है, जिसमे A To Z जानकारी जैसे Bandwidth, Speed, Uptime, Support, Storage, Pros & Cons आदि को शामिल किया गया है। Experts यह बताने में प्रयासरत है कि क्या Hostgator बेहतर होस्टिंग कंपनी है ?

Hostgator Hosting Review by Expert: Hostgator सस्ता और अच्छा अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी है अगर आप आर्थिक समस्या से जूझ रहे है तो इससे बेहतर होस्टिंग कही नहीं मिलेगा। यह अपने ग्राहकों को Best Host Service Provide करती है एवं इसने लाखों वेबसाइट को होस्ट किया है। इसके Hosting Plans हर किसी के बजट में फिट हो जाते है आप इस बात से निर्भर रहे की सस्ती होस्टिंग के फायदे में आप अपने नुकसान कर बैठे। HostGator 100% Trusted Web Hosting Providers Companies में से एक है।

अगर आप हमारे लिंक से Hosting Buy करते है तो आपको Hostgator 75% Discount प्रदान करता है।

Buy Now!

[couponplugin id=”4472″ h=”h2″]

Hostgator अपने प्रतिद्वंदियों से कम कीमत में ही सर्विस देता है चाहे वह Shared, VPS, WordPress, Joomla या Cloud Hosting हो सभी के दाम बहुत कम है इसलिए यह Best Cheap Hosting Plans कहलाते है। यह हमेशा से ही अपने Customers के लिए पर्याप्त से अधिक सुविधाएं देते है ऐसी ही अनेक विशेषताओं के कारण यह Top Hosting Provider Company में शामिल है।

HostGator Hosting Pros & Cons

फायदे

  • Free Website Migration
  • 45 Days Month Back Guarantee
  • Search Engine Advertising Credit
  • 24*7 Support
  • Cheap Hosting

नुकसान

  • No Special WordPress Hosting
  • कुछ लोगो ने लम्बे समय तक Support के लिए इंतज़ार करने का अनुभव किया है।

Best For Small Websites & Business

विशेषज्ञों ने Hostgator Hosting को Small Websites और Business के लिए सबसे बेहतर Option माना है क्योंकि होस्टगैटोर दुनियाभर में सस्ती और अच्छी वेबसाइट होस्टिंग, Cloud, Shared, Managed Fully Customer Support और Fast Technology के लिए जाना जाता है यहाँ कुछ Benefits देखे।

  • 24*7 Support: Hostagtor हमेशा से अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहता है, Email, Call, Live Chat जैसी सुविधाओं से मदद प्रदान करता है।
  • Long Money Back Guarantee: यह Hostgator की सबसे अच्छी बात है 45 दिनों की लम्बी पैसा वापसी की सुरक्षा देता है।
  • Fasting WordPress: इसका WordPress Hosting 2.5X Faster होता है एक सामान्य Shared Hosting Plans की तुलना में।
  • Server Location: अगर आप भारत से है तो आपको Server Location India Select करने की आजादी मिलती है।
  • Cheap Plans: इसके सभी प्लान बहुत ही कम कीमत में मिल जाते है।

Very Good Uptime & Response Time

जब हमने इसके अपटाइम की गणना करना शुरू किया तो हमें आश्चर्यजनक आंकड़े देखने को मिले यह आंकड़े Pingdom Tools की मदद से लिए गए है।

  • Downtime – 9 मिनट
  • Outages – 2
  • Uptime – 99.99%

तो देखा आपने Hostgator 100% Uptime प्रदान करता है आप चाहे तो अपने Dashboard से इसकी निगरानी कर जाँच सकते है और यह पता कर सकते है कि कंपनी ने जो वादा किया है वह अपने वादे पर खरी उतरती है या नहीं।

Free Migration Service

अगर आप अपनी वेबसाइट को New Domain पर Transfer करना चाहते है तो यदि आपका Hostgator पर Account 30 दिनों से ज्यादा पुराना नहीं है तब ऐसी स्थिति में आपको Free Migration Service दी जाती है वो भी Full CPanel के साथ।

Control Panel

Hostgator Fully Customize And Latest Control Panel प्रदान करता है जो कि Complete User Friendly है। जिसे छोटा बच्चा भी आसानी से चला सकता है।

Datacenters

Hostgator Datacenters चुनने की अनुमति नहीं देते है।

Money Back Guarantee

अपने ग्राहकों की संतुष्टि के लिए Hostgator 45 Days की Money Back guarantee प्रदान करता है तबकी अन्य Hosting Company केवल 30 Days की ही मनी बैक गारंटी देती है।

Bandwidth

Hostgator Unlimited Bandwidth के साथ Plans शुरू करता है इसके सभी Plans चाहे वह साझा होस्टिंग हो, क्लाउड होस्टिंग, वीपीएस या वर्डप्रेस होस्टिंग हो असीमित बैंडविड्थ मिलता है। अतः हमेशा Unlimited Bandwidth Buy करे क्योंकि यह आपकी वेबसाइट का Data Transfer Rate होता है।

Cheap Web Hosting

99/- Monthly इतने सस्ते में इसके होस्टिंग प्लान शुरू हो जाते है तबकी शायद ही कोई अन्य होस्टिंग कंपनी इतना कम से प्लान शुरू करती हो।

Website Builder

Hostgator Free Website Builder अपने सभी Plans के साथ मुफ्त में देता है।

Storage

आपको अलग अलग Plans के अनुसार Storage या Disk Space मिलता है। लगभग सभी Shard Hosting में यह Unlimited होता है। केवल Starter Plan को छोड़कर।

Background

Hostgator 2004 में स्थापित की गई थी। अपनी लोकप्रिय और ईमानदारी के कारण लाखों ग्राहकों को सुविधा देती है। इनका अतर्राष्ट्रीय कार्यालय भी है। विकिपीडिया पर होस्टगेटर के बारे में आप अधिक पढ़ सकते है।

Free SSL Certificate

SSL Certificate किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होने के साथ Google Ranking Factor भी है यानी गूगल को भी Without SSL Certificate वाली वेबसाइट पसंद नहीं है साथ ही Users भी ऐसी Website पर Visit करना Like नहीं करते है। बहुत ही कम होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी होती है जो Free SSL Certificate देती है उनमे Hostgator भी शामिल है।

Hostgator Linux Shared Hosting Review

होस्टगैटोर India और America दोनों के लिए अलग अलग Plans की पेशकश करता है यहाँ हमने India Server के लिए Plans सूचीबद्ध किये है। अगर आप अपने वेबसाइट को भारत में Host करना चाहते है तो आपको India Select करना चाहिए इससे आपकी Website Loading Speed Increase हो जाती है।

निम्न Plans के साथ आपकी वेबसाइट लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर होस्ट की जाती है।

Hostgator Shared Hosting Plans

Hostgator Windows Shared Hosting Review

निम्न Plans के साथ आपकी वेबसाइट Windows Operating System पर Host होती है।

Hostgator Open Source Web Hosting Review

WordPress, Joonla, Drupal, Magneto, Wiki Hosting PHPBB Hosting के लिए यह Open Source Plans बेहतर विकल्प है।

Hostgator Open Source Web Hosting Review

Hostgator Cloud Hosting Review

हमेशा तेज खुलने वाली वेबसाइट Cloud पर ही Host होती है। Hostgator Cloud Hosting आपको 2X Faster Loading Service देती है। Data Mirroring, 4X More Scalable जैसी सुविधा के कारण यह plans आपकी Website Performance को बहुत अच्छा बना देते है।

Hostgator Cloud Hosting Review

Hostgator WordPress Hosting Review

यह Hosting विशेषकर WordPress के लिए डिजाइन किया गया है। अगर आप वर्डप्रेस पर वेबसाइट/ब्लॉग बना रहे तो इसी प्लान के साथ जाये।

Hostgator WordPress Hosting Review

  • Pre Installed Jetpack: इस hosting के साथ Jetpack Plugin पहले से इनस्टॉल हुआ आता है। यह प्लगइन Site Security, Performance और Speed के लिए देखा जाता है।
  • Automatic Update: इस Hosting के साथ जाने यह एक फायदा यह भी है कि आपका WordPress के Automatic Update होता रहता है।
  • आपको Plans के साथ Advanced caching के सुविधा मिलती है जिसके कारण Website Loading Time कम होता है।
  • Instant Scalability, Automatic Failover, Blazing Fast Website और Superior Performance जैसे Free Services के कारण आपका वेबसाइट बहुत तेज लोड होती है ।

Hostgator VPS Hosting Review

यहाँ VPS Hosting Plans की जानकारी दी गई है। इस प्रकार की होस्टिंग अक्सर Business Website या High Traffic Website के लिए होती है।

Hostgator VPS Hosting Review

  • इस होस्टिंग प्लान में ग्राहकों को Root Access मिलता है वो भी बिना किसी प्रतिबन्ध के साथ, ग्राहक किसी भी Application को install या remove या Customize कर सकते है।
  • VPS Hosting SSD Storage, Cloud Solution और Top Tier Network Links के साथ आता है इसलिए आपकी वेबसाइट अधिक तेज, शक्तिशाली और सुरक्षित है।
  • साथ ही Hostgator अपने ग्राहकों को इन Plans के साथ Near-Instant Provisioning की सुविधा भी देता है जिसके कारण Server मिंटो में चालू हो जाता है।

HostGator Domain Name Review

Domain Name Registration और Domain Transfer दोनों की सुविधा Hostgator वाजिव कीमतों में प्रदान करता है आप डोमेन नेम भी खरीद सकते है।

  • .com Domain Name Ony 749/Year
  • .in Domain Name Only 299/Year
  • .org Domain Extention 899/Year
  • .net Domain Only 799/Year
  • .online Domain Name Only 144/ Year
  • .website domain name 99/year

हर डोमेन नेम खरीद के साथ मुफ्त सेवाएं-

  • प्रत्येक डोमेन के साथ वायरस सुरक्षा सहित 2 Email Account 100MB Storage के साथ मिलते है।
  • आसान डोमेन नेम कण्ट्रोल पैनल।
  • Domain Theft Protection जो आपके डोमेन को बिना ट्रांसफर होने से रोकेगा।
  • Domain Forwarding के सुविधा मुफ्त।
  • Free DNS Management जिसमे आपको manage dns record, email accounts, sub domain allies, FTP जैसी अनेक सुविधा मिलती है।
  • साथ ही Email Forwarding की सर्विस भी मिलती है।

HostGator Email Hosting Review

Hostgator अपने सभी ग्राहकों के लिए जो अपने डोमेन नेम में प्रोफेशनल ईमेल बनाना चाहते है जिस प्रकार example@gmail.com एक फ्री मेल सर्विस है तबकी होस्टगैटोर आपको example@yourdomain.com इस प्रकार की बिज़नेस ईमेल बना सकते है। यह कंपनी लोकप्रिय और सर्वश्रेष्ठ ईमेल होस्टिंग की सुविधा देती है।

साथ ही 5GB Storage/ per Account, 99.99% Uptime, Strong Security और Microsoft Outlook तथा Windows Mail आदि के साथ Supported.

HostGator Codeguard Review in Hindi

#Codeguard Service एक Backup सुविधा है जो कंपनी विशिष्ट रुप से अपने ग्राहकों के लिए प्रदान करती है। यदि आप अपनी वेबसाइट का बैकअप नहीं ले प् रहे है या फिर गलती से नहीं ले पाए है तो एक झटके में आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो सकती है, इसलिए Backup Plan जरूर Buy करे। यह Codegurad 3 Steps में काम करता है-

  1. अपनी वेबसाइट को Codeguard से Connect करे।
  2. Codeguard Automatic Regular Backup लेता है और आपको ईमेल पर सूचित भी करता है।
  3. अब आप किसी भी समय पर Backup Restore करवा सकते है या फिर Zip File Download कर सकते है। इसलिए होस्टिंग के साथ बैकअप प्लान भी ख़रीदे।

HostGator SiteLock Review

यह होस्टगैटोर होस्टिंग कंपनी का बहुत हजी बढ़िया और काबिल – ए – तारीफ़ होस्टिंग सेवा है जिसमे ये ग्राहकों को वेबसाइट पर Virus, Spams और Hackers Protections देते है SiteLock 3 Steps में कार्य करता है।

  1. SiteLock आपकी Website को Daily Scan करता है जिसमे Website, Email, Applications और Search Backlinks & Traffic भी Monitor किया जाता है।
  2. SiteLock के 360 degree Scan और फ़ायरवॉल वेबसाइट की सभी कमजोरियों की पहचान करते है और उसे रोकते है।
  3. साथ ही यह आपको तुरंत सूचित भी करता है।

HostGator SSL Certificate

  • Protect Sensitive Information: एसएसएल सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ अन्य पेमेंट के लिए सुरक्षा प्रदान करता है एवं यह ग्राहक विश्वास बढ़ाता है।
  • Improve Google Ranking: SSL Certificate गूगल रैंक बढ़ाने में भी सहायक होता है क्योंकि गूगल इसे Ranking Factor में शामिल करता है।
  • Avoid Not Secure Notice: अक्सर Google chrome या अन्य Browsers Without SSL Certificate Websites को Open नहीं होने देते है इससे आपकी वेबसाइट को नुकसान होता है।

Hostgator से Web Hosting कैसे खरीदें ?

Hostgator से Hosting Buy कैसे करें इसकी जानकारी यहां नीचे Steps मैं दी गई है जिन्हें फॉलो करके आप Hostgator से आसानी से होस्टिंग खरीद सकेंगे लेकिन इससे पहले यह जानना होगा कि क्या Hostgator Good Company है तो जवाब आता है हां, Hostgator Good Service देने वाली होस्टिंग कंपनी है।

1. सबसे पहले Hostgator.in की Website पर विजिट करे।
2. अब आपको यह देखना होगा कि आप कौन सी होस्टिंग खरीदना चाहते हैं जैसे Shared Hosting, Cloud Hosting और WordPress Hosting इत्यादि।
3. अब आप जिस होस्टिंग प्लान को खरीदना चाहते हैं वह कितने महीने के लिए खरीदना चाहते हैं वह चने।
4. Buy Now बटन पर क्लिक करें।
5. आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास पहले से कोई Domain Name है या नहीं, यही है तो Yes और नहीं के लिए No Click .
6. अब आपसे कुछ Extra Services Buy करने के लिए कहा जाएगा आप चाहे तो ने खरीद सकते हैं और नहीं भी।
7. Countinue पर क्लिक कीजिये
8. यदि आपके पास पहले से Hostgator Account है तो Sign In करे अन्यथा Sign Up करे।
9. Sign के वक्त Contact Information और user Information भरने के लिए कहा जायेगा।
10. अब Create New Account पर Click कीजिये।

बधाई हो आपने Hostgator से Hosting कैसे ख़रीदे कि इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है जैसे ही आप यह प्रक्रिया पूरी करते हैं आपको Hostgator की तरफ से ईमेल भेजना है जिसमें आप की होस्टिंग संबंधित संपूर्ण जानकारी होती है।

एवं Cpanel Login करने के लिए User name और Password भी इसी ईमेल में होता है। Cpanel में Login करने के बाद आप अपनी Website Create कर सकते है।

तो देखा कितना आसान था!

Final Words

HostGator Hosting उन लोगो के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो सस्ते वेबसाइट होस्टिंग की तलाश कर रहे है। एवं इसका Unlimited Bandwidth छोटी और नयी वेबसाइट के लिए बहुत बेहतर है। इस कंपनी का Support 24*7 Hours Available है। हालांकि Big और High Traffic Website के लिए आप VPS या Dedicated Servers के लिए जा सकते है।

-:यह भी देखे:-

Hostgator से सम्बंधित पूछे गए कुछ सवाल

  • क्या Hostgator सस्ता औरअच्छा है?
  • क्या Hostgator से होस्टिंग खरीदना चाहिए ?
  • Hostgator Vs Dreamhost कौन बेहतर है?
  • HostGator Vs Siteground कौन सा बेहतर है?
  • Hostgator से Web Hosting कैसे खरीदें ?

1 thought on “Top 2023 Hostgator Hosting Review in Hindi”

  1. बिलकुल आपकी पोस्ट बहुत अच्छी है मुझे हिंदी में किसी भी वेबसाइट पर समीक्षा नहीं मिली थी फिर मुझे गूगल पर मुझे आपको वेबसाइट देखने को मिली जिसमे मुझे बेस्ट होस्टिंग रिव्यु की जरूरत थी इसलिए आपका बहुत बहुत धन्यबाद ! आपकी पोस्ट के कारण मुझे एक बेहतरीन होस्टिंग चुनने में मदद मिली।

    मुझे लगता है गूगल को आपकी वेबसाइट को बढ़ावा देना चाहिए।

    Reply

Leave a Comment