DNRS Shoppe Plan in Hindi | DNRS Company

DNRS Shoppe Plan in Hindi – अक्सर मुझसे अनेक लोग पूछते है कि इस Company का दुकान यानी Shop / Store कैसे Open कर सकते है ? क्या है इसका Full Opening Process. तो आप एकदम सही ब्लॉग पर है यहाँ आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

Shoppe Plan Video

DNRS कंपनी की दुकान मतलब शॉप खोलने के लिए प्रक्रिया एवम् शर्तें:-

1. केवल DNRS के सदस्य ही दुकान खोल सकते हैं, मतलब शॉप ओपन करने के लिए आपको आपके सदस्य बनना पड़ेगा।

2. दो प्रकार की शॉप आप ओपन कर सकते एक Home Shoppy और दूसरी Mega Shoppe.

3. Home Shoppe के लिए Rs.150000/- रुपए जिसमें Rs.114000/- के 30 सदस्य किट एवम् Rs.15000/- के DNRS Products इसके अलावा Rs. 21000/- के मार्केट ब्रांडेड कंपनियों के प्रोडक्ट्स होते हैं।

4. Mega Shoppe के लिए Rs.500000/- जिसमें Rs.250000/- के 66 सदस्य किट एवम् Rs.250000/- के मार्केट ब्रांड के प्रोडक्ट्स मिलते हैं।

5. होम शॉपी में कंपनी द्वारा तय किए गए फॉर्मेट अनुसार प्रोडक्ट्स मिलते है तबकी मेगा शौपी में आपकी पसंद का प्रोडक्ट होता हैं लेकिन 5 लाख का पूरा ट्रांसाक्शन नियम अनुसार होने पर।

6. होम शॉप में दुकान के लिए किराया नहीं मिलता तबकि मेगा शॉप में Rs.5000/- Monthly Rent दिया जाता है कंपनी की तरफ से शॉप होल्डर को।

7. किराया लेने के लिए शर्त- महीने में एक बार कम से कम 50 हजार का प्रोडक्ट ऑर्डर एवं 10 सदस्य किट ऑर्डर कंपनी में डालना जरूरी होगा।

8. प्रति 3 किलोमीटर के दायरे में सिर्फ एक मेगा शॉप खोली जा सकती है ताबकी होम शॉप के लिए कोई कंडीशन नहीं हैं।

9. मेगा शॉप हेतु आपके पास एक कंप्यूटर/लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

10. साथ ही मेगा शॉप में आपके पास शटर वाली दुकान होना जरूरी गई।

दोनों शॉप से संबंधित सभी नियम और शर्तें कंपनी अपने पास सुरक्षित रखती हैं।

-: यह भी पढ़े:-

Leave a Comment