Wednesday, December 11, 2024

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें | महत्वपूर्ण किताब | लक्ष्य नरबरिया

दोस्तों आज मैं आपको एक बेहतरीन किताब नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें Book के बारे में जानकारी दे रहा हूँ जो आपकी लाइफ में एक महत्वपूर्ण बदलाव करेगी, आप कोई भी हो स्टूडेंट, कर्मचारी या व्यवसायी यह आपके लिए एक शानदार पुस्तक है जिसे आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।

नेटवर्क मार्केटिंग बुक
नेटवर्क मार्केटिंग बुक

यदि आप एक नेटवर्कर है नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय करते है तो यह किताब आपके लिए खासतौर पर उपलब्ध है, पढ़ने से आपमें एक अद्भुत नजरिया और ऊर्चा आएगी।

इस पुस्तक में दिए टॉप 55+ कारण हैं कि अभी नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की शुरुआत करना सबसे अधिक चतुर उपाय में से एक हैं जो आप कर सकते हैं, लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम एक नए युग में रह रहे हैं- सूचना युग! यहां क्यों नेटवर्किंग महत्वपूर्ण हैं ?

क्या आप एक स्टूडेंट, नौकरी पेशा व्यक्ति, व्यापारी, हाउसवाइफ या अन्य कोई भी हैं, तो एक चीज़ जिसका लाभ आप बदलती दुनिया के साथ नहीं ले रहे हैं और वह है नेटवर्क मार्केटिंग, जिसे 21वीं सदी का व्यवसाय भी कहते हैं।

MLM books in hindi

वैसे तो इसे अनेक नामों से जाना जाता है जैसे MLM (Multi Level Marketing), Direct Selling आदि लेकिन सबसे ज्यादा नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता हैं।

भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का क्रांतिकारी समय शुरू हो गया हैं या यूं कहे की नेटवर्क मार्केटिंग के सुनहरे दिन शुरू हो गए हैं, आप भले ही इससे अछूते हों, लेकिन यह सच्चाई है. इंडिया में 2025 तक नेटवर्क मार्केटिंग 65 हजार करोड़ का बिजनेस बन चुका होगा।

यह पुस्तक Why Network Marketing ( नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ) जिसमें 55 से ज्यादा ऐसे कारण शामिल है जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग ही क्यों ? इसके लिए मजबूर कर देगें।

नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें
  • किताब का नाम: नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें
  • संस्करण क्रमांक: 3rd
  • लेखक: लक्ष्य नरबरिया
  • प्रकाशक: Narbariya.com
  • फॉर्मेट: ईबुक तथा पेपरबैक
  • भाषा: हिंदी

आप नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में नए है या पहले से व्यवसाय में शामिल हैं तो यह आपका भारत की अर्थव्यस्था को देखते हुए शानदार और सही निर्णय हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं, कैसे शुरू की जा सकती हैं, नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब कैसे हों ? इन सभी सवालों के जवाब जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ?

यह पुस्तक आपके सभी Why यानी क्यों का जवाब देती हैं। यह व्यवसाय मौका देता है आर्थिक स्वतंत्रता और खुद को निखारने का।

यदि आप पहले से नेटवर्क मार्केटर है तब यह बुक Why Network Marketing आपके लिए अधिक चमत्कारी और महत्वपूर्ण साबित होंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles