दोस्तों आज मैं आपको एक बेहतरीन किताब Why Network Marketing Bookके बारे में जानकारी दे रहा हूँ जो आपकी लाइफ में एक महत्वपूर्ण बदलाव करेगी, आप कोई भी हो स्टूडेंट, कर्मचारी या व्यवसायी यह आपके लिए एक शानदार पुस्तक है जिसे आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।
यदि आप एक नेटवर्कर है नेटवर्क मार्केटिंग का व्यवसाय करते है तो यह किताब आपके लिए खासतौर पर उपलब्ध है, पढ़ने से आपमें एक अद्भुत नजरिया और ऊर्चा आएगी, जब आप किसी व्यक्ति को बिज़नेस प्लान दिखाने जाते हो तो यह किताब Why Network Marketing Book उस वक्त अपने प्रॉस्पेक्ट को भी खरीदने के लिए कहे, इसकी कीमत कोई ज्यादा नहीं है, हमने नेटवर्कर की मदद के लिए इसे बहुत ही सस्ते दामों में उपलब्ध कराया है।
जिसकी कीमत तो वैसे 199/- रुपये है लेकिन यह Selling Price में आपको 99/- में मिल सकती है।
Book Name – Why Network Marketing By Lakshya Narbariya
Publisher – Narbariya.com
Format – e-Book & Paparback
Lang. – Hindi & English.
DOP – 15 June 2020 (First Edition)
(हिंदी एडिशन )
(English Edition)
आगे Book का Description दिया गया है-
इस पुस्तक में दिए टॉप 50+ कारण हैं कि अभी नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय की शुरुआत करना सबसे अधिक चतुर उपाय में से एक हैं जो आप कर सकते हैं, लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम एक नए युग में रह रहे हैं- सूचना युग! यहां क्यों नेटवर्किंग महत्वपूर्ण हैं ?
क्या आप एक स्टूडेंट, नौकरी पेशा व्यक्ति, व्यापारी, हाउसवाइफ या अन्य कोई भी हैं, तो एक चीज़ जिसका लाभ आप बदलती दुनिया के साथ नहीं ले रहे हैं और वह है नेटवर्क मार्केटिंग, जिसे 21वीं सदी का व्यवसाय भी कहते हैं।

वैसे तो इसे अनेक नामों से जाना जाता है जैसे MLM (Multi Level Marketing), Direct Selling आदि लेकिन सबसे ज्यादा नेटवर्क मार्केटिंग कहा जाता हैं।
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का क्रांतिकारी समय शुरू हो गया हैं या यूं कहे की नेटवर्क मार्केटिंग के सुनहरे दिन शुरू हो गए हैं, क्या आप जानते है मल्टी लेवल मार्केटिंग ने दुनिया को अब तक सबसे ज्यादा करोड़पति और खुशहाल लोग बनाए हैं।
आप भले ही इससे अछूते हों, लेकिन यह सच्चाई है. इंडिया में 2025 तक नेटवर्क मार्केटिंग $645 बिलियन का बिजनेस बन चुका होगा।
ये एक मात्र ऐसा ऑफलाइन और डिजिटल बिजनेस है जिसने इतिहास में कभी मंदी का सामना नहीं किया, बल्कि मंदी में तो यह एमएलएम व्यवसाय तेज हो जाता हैं।
यह पुस्तक Why Network Marketing ( नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ) जिसमें 50 से ज्यादा ऐसे कारण शामिल है जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग ही क्यों ? इसके लिए मजबूर कर देगें।
Why Network Marketing Business
- कभी से भी काम करने की आजादी!
- अपनी कमाई खुद से तय करे!
- काम करने का समय आपके हाँथ में है!
- बिना किसी बड़ी लागत के शुरू हो जाने वाला बिज़नेस!
- दुनिया में किसी भी कोने में रहकर कर सकते है ऐसा व्यवसाय!
- खुद को आत्मनिर्भर बनाने वाला व्यवसाय!
- कोई बॉस नहीं!
- कोई कर्मचारी नहीं!
- उधारी की कोई चिंता नहीं!
- इत्यादि!
आप नेटवर्क मार्केटिंग व्यवसाय में नए है या पहले से व्यवसाय में शामिल हैं तो यह आपका भारत की अर्थव्यस्था को देखते हुए शानदार और सही निर्णय हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग क्या हैं, कैसे शुरू की जा सकती हैं, नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब कैसे हों ? इन सभी सवालों के जवाब जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि नेटवर्क मार्केटिंग क्यों करें ?
यह पुस्तक आपके सभी Why यानी क्यों का जवाब देती हैं। यह व्यवसाय मौका देता है आर्थिक स्वतंत्रता और खुद को निखारने का।
यदि आप पहले से नेटवर्क मार्केटर है तब यह बुक “Why Network Marketing” आपके लिए अधिक चमत्कारी और महत्वपूर्ण साबित होंगी।
-:यह भी पढ़े:-
- भारत में नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य क्या होगा ?
- आख़िर नेटवर्क मार्केटिंग क्या होती है ?
- DNRS Business Plan In Hindi | लाखों रुपये कैसे कमाए | मार्किट के प्रोडक्ट पर ही नेटवर्क मार्केटिंग
- वेस्टीज क्या है ? कैसे लोग इससे लाखों कमा रहे है ?
Copyright- Lakshya Narbariya 2020