SiteGround Hosting Review in Hindi

Siteground विश्व स्टार की लोकप्रिय Hosting Provider Company है जिसने आज तब तेजी से अपना कारोबार विकसित और करोड़ो वेबसाइट/ब्लॉग को Host किया है Siteground Shared Hosting के आलावा Cloud Hosting, WordPress Managed Hosting Provide करती है एवं Domain Selling भी यदि आप Site Ground से Hosting Buy करना चाहते है इसलिए हमने यहाँ SiteGround Hosting Review बारीकी से किया है।

Siteground 24*7 Support प्रदान करता है, यदि आप कभी WordPress.org की website पर गए होंगे तब आपको पता होगा कि WordPress Siteground को High Recommend करता है हालांकि 2 Others Hosting को भी वर्डप्रेस Suggest करता है और वह है Bluehost और DreamHost.

यदि आप एक Higher Speed & Complete Optimized Website Create करना चाहते है तब तो आपको SiteGround Hosting के साथ ही जाना चाहिए चलिए अब Siteground Hosting Review करते है हमने यहाँ एक एक कर बारीकी से सभी मुद्दों पर चर्चा की है हमें इस Review Article बनाने में High Research करनी पड़ी है।

SiteGround Hosting Review by Experts

Siteground is a great solution for your WordPress Project – both new & established ones.

Wp Beginner

We keep track of which hosts we get a lot of support request for, So we can Reach out to Team. We had a hard time finding SitegGround in that list as we had so few complaints from customer hosted with them.

Yoast SEO Founder & CPO

As someone with 10 year experience in WordPress. SEO & Content marketing, I Know most ins and outs of managing successful website. I Choose Siteground to Host my Own Websites, And I’m Very Happy with my choice.

CEO, ELEMENTOR PAGE BUILDER

SiteGround get even better each year. They jumped up from honorable mention to top-tier status. Their Blitz and LoadStorm speed tests both improved and everything else remained at a high level.

Sonja Leix

SiteGround has been a valued hosting partner for years to me and my clients. They are spot on when it comes to security, speed and dev tools, and they also have the human side covered with an amazing support team.

Josh Pollock

SiteGround was the first managed WordPress host I used and never looked away. I’ve continued to be impressed by and recommend them to everyone!

Matt Cromwell
  • Performance: Siteground बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली विश्वस्तरीय होस्टिंग कंपनी है।
  • Cutomer Support: मिनटों में आपके सवालों/टिकट के जबाब मिलते है।
  • Features: एक शानदार प्रदर्शन करने वाली वेबसाइट/ब्लॉग बनाने के लिए यह hosting आपको Many Features Provide करती है।
  • Pricing: इस होस्टिंग के साथ आप अधिक Money save कर सकते है।

SiteGround क्या है ?

SiteGround Hosting Company 2004 में विश्व स्तर पर हुई थी यह तेजगति से Grow करने वाली Hosting Provider बन गई।

Founder: Ivo Tzenov

HeadQuater: Sofia

CEO: Tenko Nikolov

Data Centers: Usa, Uk, Spain & Bulgaria

Siteground Services: Shared Hosting, Cloud Hosting, Domain Registers, WordPress Managed Hosting And Provide WooCommerce Hosting.

SiteGround Hosting Review For Performance

शायद आपने पहले कभी किसी Hosting Company का इस्तेमाल किया होगा या फिर नहीं भी तो कोई बात नहीं, हमने SiteGround Performance पता करने के लिए अनेक Bloggers से संपर्क किया और Internet पर काफी Research के बाद हमें अनोखे Result प्राप्त हुए जो साफ़ साफ़ कह रहे थे कि Siteground की Performance सबसे अच्छी है।

SiteGround Speed Test Result

SiteGround Hosting review for Speed test
Speed Test

Amazing Speed: Wow! इतना अच्छा Speed मैंने आज तो आज किसी अन्य Hosting Company में नहीं देखी है Siteground King of Hosting.

siteground loading time
Loading Time
siteground server response time
Server response Time

SiteGround Hosting Plans & Features

Siteground अलग अलग तरह की Hosting Service Provide करता है जिनमे आप अपनी जरुरत अनुसार किसी भी plan को select कर सकते है।

  • Shared Hosting Plan: यह Plan New Website के लिए बेहतर विकल्प है एवं जिन वेबसाइट पर Low Traffic आता है।
  • WordPress Hosting: यह Plan एक Fully Optimized WordPress Website के लिए Siteground in house के द्वारा तैयार किया गया है जिसमे आपकी साइट का सपूर्ण ध्यान रखा जाता है।
  • Cloud Hosting: एक Growing, Business या E-Commerce Website के लिए Cloud पर आधारित होस्टिंग plan है।
  • Dedicated Servers: यदि आप इस plan को buy करते है तो आपको dedicate server मिलता है जो केवल आपकी साइट के लिए ही होता है।
  • Enterprise Hosting: High Traffic And Large Business के लिए यह Plan सबसे बेहतर विकल्प है।

Best SiteGround Shared Hosting Plans

SiteGround Hosting Plans
SiteGround Hosting Plans
  • Start Up: जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है यह Plan New Website के लिए बनाया गया है यदि आप पहली बार वेबसाइट बना रहे है तो आपको इसी प्लान के साथ जाना चाहिए इस प्लान में आपको 1 Website 10 GB SSD Storage के साथ Host करने के सुविधा मिलती है। यह प्लान 10,000 Visits/Mo. तक सम्हाल सकता है।
  • GrowBig: यह प्लान मुख्यतौर पर उन वेबसाइट के लिए है जो Growing Process में होती है इस प्लान में 20 GB SSD Web Space के साथ Multiple Website Host करने की सुविधा है, साथ ही वेबसाइट 25000 Visits/Mo. Traffic हासिल कर सकती है।
  • GOGeek: Unlimited Website Hosting सुविधा के साथ 30 GB SSD Web Space और 100000 Vists/Mo. तक क्षमता।

उपरोक्त तीनों प्लान के साथ आपको मिलती है यह सुविधाएं मुफ्त में जो निम्न है-

  • Free Site Builder
  • ssl certificate free
  • Free Unlimited Email Account
  • Free Cloudflare Cdn
  • Free Daily backups
  • 30 Days Money Back
  • 24*7 Support
  • Unlimited Mysql
  • Unlimited Traffic
  • SSD Storage
  • SSH
  • etc

SiteGround Hosting Pros & Cons

  • High performance वेबसाइट बनाने के लिए बेहतर विकल्प है।
  • अन्य Hosting Company के मुकाबले बेहतर 99.9 Uptime प्रदान किया जाता है।
  • 27*7 Support
  • मिनटों में आपके सवालों के जबाब दे दिए जाते है।
  • कोई ही Hidden Charges नहीं है।
  • कभी भी अपने प्लान को Upgrade कर।
  • कभी भी Plan को Downgrade भी कर सकते है।
  • आप पर किसी प्रकार की कोई पावंदी नहीं लगाई जाती है।
  • बस इसका एक ही DownPoint है और वह है इसकी Pricing लेकिन फिर भी कुछ ज्यादा भी नहीं है, लगभग सभी कंपनी इतने ही Price में Hosting देती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. SiteGround क्यों इस्तेमाल करे ?

एक सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग सुविधा हासिल करने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए।

2. SiteGround किसे इस्तेमाल करना चाहिए ?

इसका उपयोग Online Stores, Passionate Bloggers, Large Corporate Websites, Developers etc.

3. क्या SiteGround Coupon भी देता है ?

कभी कभी !

4. SiteGround Vs Bluehost में कौन बेहतर है ?

अगर ईमानदारी के साथ Compare किया जाये तो Siteground बाजी मार लेता है।

5. क्या Domain Name Hosting के साथ Free मिलता है ?

नहीं ! ऐसी कोई भी पेशकश नहीं है।

6. इसका Email System कैसा है ?

बहुत अच्छा !

7. क्या यह 1 Click WordPress Install की सुविधा देता है ?

जी हाँ, Complete Cpanel और उसके उसमे मौजूद features Free दिए जाते है।

8. इसका Server Location कहा है ?

वर्तमान में इसके पास 4 Data center उपलब्ध है और इनकी service Very Good के लायक है।

9. इसका security कैसा है ?

SiteGround Security के मामले में सभी Hosting Providers से हजार गुना आगे है यह किसी भी Unknown Issue को Ignore नहीं करता है।

10. Server Speed कैसी है ?

Siteground ssd storage प्रदान करता है एवं इसके पास खुद का cache plugin और system है इसलिए speed very fantastic है।

11. Uptime कैसा है ?

इसका तो जबाब ही नहीं, मैं पिछले 3 Years से Sg इस्तेमाल कर रहा हूँ मुझे हमेशा 99.99% Uptime मिला है और कभी भी यह Down नहीं हुआ।

12. Backups की सुविधा कैसी है ?

Very Good! Company daily base पर Backups service provide करती है।

13. क्या Cdn Service भी मिलती है ?

जी हाँ, Siteground Cloudflare Cdn Service Free of Cost प्रदान करती है, तबकी अन्य होस्टिंग कंपनी में आपको अलग से Charge किया जाता है।

14. Money Back ककी सुविधा है या नहीं ?

जी हाँ, 30 Days के अंदर आप Money Back ले सकते है यदि आपको Hosting पसंद नहीं आती है तो परन्तु ऐसा बहुत ही कम होता है क्योकि Hosting लाजबाब है और ग्राहकों को हमेशा पसंद आती है।

15. Support System कैसा है ?

Siteground Support को प्राथमिकता देता है 24*7 Live Chat, call, Email etc की सुविधा है।

SiteGround Hosting Review Conclusion

अंत में हम यदि कहेगे कि आपको SiteGround से बेहतर Hosting कोई दूसरी Company नहीं मिल सकती है यदि आप WordPress पर website बना रहे है तो आपको इसी Hosting के साथ जाना चाइये क्योंकि वर्डप्रेस खुद इसे Recommend करता है, और आप जानते है WordPress पर दुनिया की 33% से अधिक वेबसाइट बनाई गयी है।

मैंने स्वयं Siteground hosting का Use करता हूँ जिसके काऱण मुझे लाजबाब प्रदर्शन मिलता है मैंने इतनी अच्छी सर्विस कही ओर नहीं देखी, हम भविष्य में ओर भी SiteGround Tutorials लाते रहेंगे, यदि आप Siteground इस्तेमाल करते है तो आपको इसके फायदे जरुर पता होंगे हमें कमेंट में शेयर करे। आखिर में SiteGround Hosting Review में अभी इतना ही हम इस Research को आगे जारी रखेंगे।

Leave a Comment