आपके दिमाग में ये सवाल तो जरूर आया होगा की Amazon पर कैसे बेचे ऑनलाइन सामान सेलर बनकर, अमेज़न घर से ऑनलाइन उत्पादों की बिक्री करने का आसान तरीका है जिसमे अमेज़न के कस्टमर आपके भी कस्टमर होते है। घर बैठे Amazon पर प्रोडक्ट बेचने का बिज़नेस कैसे करे? इसकी जानकारी इस आर्टिकल में उपलब्ध है।
अगर आप नहीं जानते है तो हम बता देते है पिछले साल ऑनलाइन सेलिंग के कारण ऑफलाइन शॉप द्वारा सेलिंग में 50% की गिराबट आई थी, आज और आने वाला कल ऑनलाइन बिज़नेस करने का है, इसलिए अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर आये।
पिछले लेख में हमने ऑनलाइन सामान कैसे बेचे ? बिज़नेस प्लान इन इंडिया के बारे में बताया था, जिसमे हमने अमेज़न पर सामान कैसे बेचे ? के बारे में छोटा-सा ओवरव्यू दिया था।
इसलिए इस लेख में हमने Online व्यापर करने के लिए अमेज़न पर अपना सामान कैसे बेचे ? हेतु अमेज़न सेलर कैसे बने की Step by Step Guide दी हुई है।
Amazon के साथ ऑनलाइन बिज़नेस कैसे करे ?
अमेज़न एक ईकॉमर्स कंपनी है हालांकि अब यह वेबसर्विस जैसी सुविधा भी देने लगी है। यह 1994 में अमेरिकी नागरिक जेफ बेजोज द्वारा शुरू की गई थी एक गैराज से लेकिन जबरदस्त बात यह है की आज इसका मालिक यानी Jeff Bezoz दुनिया का सबसे अमीर इंसान बन गया है।
जब भी कोई नया व्यक्ति amazon पर सामान खरीदने जाता है तो वह समझता है कि सभी सामान अमेज़न बेचता है परन्तु ऐसा नहीं है अमेज़न पर दुनियाभर के लोग अपना सामान बेचते है और अमेज़न भी अनेक कंपनी के माध्यम से बेचता है और वह कंपनी अमेज़न पर, आपने देख होगा सैमसंग का फ़ोन हो या डैल का कंप्यूटर अमेज़न पर atoz चीज़े मिलती है लेकिन यह सब सीधे कंपनी नहीं बेचती है बल्कि अनेक सेलर बेचा करते है।
अमेज़न सेलर बनने के लिए 18+ उम्र की मांग होती है और फिर आप अमेज़न पर विक्रेता बन सकते है।
Amazon दुकानदारों, कारोबारियों को ऑनलाइन बिज़नेस करने के अनेक तरीके प्रदान करती है, कोई भी व्यक्ति Amazon पर प्रोडक्ट सेल करने के तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकता है।
तय करे आप क्या बेचना चाहते है ?
यह चुनना जरुरी है कि आप अमेज़न पर या किसी भी ऑनलाइन स्टोर पर बेचना क्या कहते है किस केटेगरी की प्रोडक्ट आपको सेल करने है।
- कम कम्पटीशन और अधिक डिमांड वाले प्रोडक्ट चुन सकते है।
- ऐसे उत्पाद जो amazon sponsored products list में दिखाए जाते है उन्हें चुनना बुद्धिमानी हो सकती है।
- फेस्टिवल से सम्बंधित उत्पाद सेलेक्ट कर सकते है।
- इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट जो लोकल मार्किट में नहीं मिलते है उन्हें आप अमेज़न पर बेच सकते है।
- अब आपकी मर्ची !
Amazon पर सामान कैसे बेचे Step by Step Full Guide
अमेज़न पर सेलर अकाउंट कैसे बनाये
अमेज़न पर ऑनलाइन सामान बेचने के लिए सेलर बनने की प्रक्रिया और जरुरी डॉक्युमेंट्स की जानकारी अति आवश्यक है। निम्न दस्तावेजों की जरूरत आपको अमेज़न सेलर बनने के लिए पड़ेगी।
- पहचान पत्र
- पैन कार्ड
- Gst नंबर
- बैंक खाता
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
अब हम आपको Amazon पर सामान बेचने की प्रक्रिया बता रहे है।
Step 1. https://services.amazon.com/ पर विजिट करे (कंप्यूटर/लैपटॉप से ठीक रहेगा)
Step 2 : पिक्चर अनुसार, Start Selling पर click कीजिये।

Step 3: निचे इमेज दिए गए फॉर्म को भरिये और अंत में Continue पर Click करे।

#Step 4: अब अपना Legal Name मतलब कानूनी नाम लिखे जिसे आप बिज़नेस में इस्तेमाल करते है। अंत में Seller Agreement पढ़ने के बाद Tick करे और Continue पर Click करे।

*Step 5: अब अपना मोबाइल नंबर डाले जिससे आपके पास Otp आएगा ताकि आपका Mobile Number Very हो सके।

*Step 6: अब आप Seller Information के Section में पहुंच चुके है, जिसमे अपना Store Name और Product Category चुनने के साथ-साथ निचे इमेज में दिखाए गए फॉर्म को पूरा Fill करना है।

Step 7: अब आपके पास अगर Gst number है तो Yes करे और यदि नहीं तो No का विकल्प चुने। फिर आपको निचे इमेज जैसे दिखाए गए फॉर्म में अपने Tax Details Enter करनी है।

Step 8: Seller Interview Section पर अब हम आ गए है, इसमें Category चुने जिनसे सम्बंधित आप products बेचना चाहते है।

#Step 9: अब Amazon Seller Store Create हो चुका है,
- Start Listing पर Click करने पर हमें अपने Products List करने है।
- Set Shipping Rates.

3. Enter Bank Details; अपनी बैंक सम्बंधित जानकारी भरिये।
4. Enter Tax Details: Tax सम्बंधित जानकरी भरे।

5. Product Tax Code:
A_GEN_EXEMPT = कर मुक्त प्रोडक्ट्स के लिए
A_GEN_SUPERREDUCED = 5% TAX के लिए
A_GEN_REDUCED = 12% TAX के लिए
A_GEN_STANDARD =18% TAX हेतु (सामान्य रूप से इसे चुन सकते है)
A_GEN_PEAK =…………….
A_GEN_PEAK_CESS12 =………………
A_GEN_PEAK_CESS60 =……………
A_GEN_JEWELLERY =………….
6. Digital Signature: अब अपने डिजिटल सिग्नेचर अपलोड करे। और अंत में Launch Your Business पर क्लिक करे।

अब पूरी Setup प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, निचे चित्रानुसार आपका Amazon Seller Central Dashboard दिखाई देगा।

आप अपने सभी प्रकार के प्रबंधन इस डैशबोर्ड द्वारा आसानी से कर सकते है।
हम आशा करते है आप अपना अमेज़न सेलर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आसानी से कर सके होंगे, अगर कोई परेशानी हो तो कमेंट में बेफ्रिक होकर में पूछे।
Amazon Seller पर Products List कैसे करे
एक बार जब आप amazon seller central account पंजीकृत कर लेते है तब फिर आपको अपने Product को amazon पे listing करनी होती है।
ग्राहक आपके प्रोडक्ट देखते है और खरीदते है
अमेज़न पर प्रोडक्ट लिस्ट करने से आपके उत्पाद दुनिया में लाखो लोगो द्वारा देखे जाते है जब आप किसी उत्पाद को लिस्ट कर देते है तो उत्पाद अमेज़न पर इस तरह से दिखता है।

आख़िरकार
अमेज़न द्वारा आप अपने Products को देश में कही भी बेच सकते है, अगर आप दुनिया भर में होने उत्पादों को बेचना चाहते है तो आपको Amazon Global Seller Program join करना पड़ेगा।
इस लेख में, हमने Amazon पर कैसे बेचे ऑनलाइन सामान अमेज़न सेलर बनकर के बारे में पूरी जानकारी दी हुई है, अंत में हम आशा करते है आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी Amazon Seller Account बनाने में, लेख पसंद आया तो तो शेयर करे क्योंकि
नए भारत का है सपना,
होगी खत्म अब शिक्षित बेरोज़गारी!
Lakshya Narbariya
Nice info . Passionating
Nice aapne bohot acche tarike se samjhaya hai.
आपने बहुत अच्छी जानकारी शेयर की है