Thursday, November 7, 2024

Network Marketing की जानकारी (कैसे ढेरों लोग करोड़पति बन रहे है)

Network Marketing क्या है और कैसे नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते है ताकि गरीब से गरीब आदमी और भारत में बेरोज़गारी की समस्या खत्म की जा सके, क्यों भारत सरकार ने भी Network Marketing को 21वीं सदी का व्यवसाय मान ही लिया, हर साल दिल्ली लाल किले से देश का प्रधानमंत्री स्वरोजगार-स्वरोजगार (Self Employment) की बात करता है और नेटवर्क मार्केटिंग Self Employment का सबसे बड़ा Example है जो स्वरोजगार से Big Business की तरफ लेकर जाता है।

इसलिए आप Network Marketing करने से Job Creator बनते है हजारों लाखों लोगो की ज़िंदगी बदलने के कारण बनते है, अमीर कैसे बने ? यह सवाल स्कूटर पर चलने वाले व्यक्ति के दिमाग में भी आता है इसलिए भी नेटवर्क मार्केटिंग अमीर कैसे बने का जबाब है यही है जो किसी भी आदमी की जाति, धर्म, लिंग, उम्र, शिक्षा, स्थान आदि देखे बिना उसे पैसे, ख़ुशी, समय और सुरक्षा के मामले में अमीरी के रास्ते पर लाता है।

जितना अच्छा नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस है उतने ही अच्छे इसे करने वाले होते लोग होते है क्योंकि इसे करने वाला हर व्यक्ति जो इसकी free ट्रेनिंग लेते है वो School और college से भी ज्यादा सीखते है, चलिए अब Network Marketing की जानकारी हासिल करते है।

-Sponsored Video-

Network Marketing की जानकारी

नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे अनेक है वैसे अब सवाल यह है कि Network Marketing क्या है, और कैसे करे, साथ ही क्यों Networking करनी चाहिए इसके लिए आगे Step by Step जानकारी फॉलो करते रहे, इस आर्टिकल में आपका जो समय Invest हो रहा है वह आपको Big Return Of Investment देकर जायेगा जो आपको Life के प्रत्येक मोड़ पर काम आएगा इसलिए अंत तक बने रहे।

(हिंदी एडिशन )

(English Edition)

आखिर क्या है Network marketing

यह एक सोचा समझा गया Business Model है जिसके प्रयोग से कंपनी अपने Products को सीधे Customer को बेचती है इसे हम Direct Selling भी कहते है, इस विधि का इस्तेमाल करने वाली कंपनी को हम mlm companies कहते है।

https://youtu.be/y6sMy51E78Q – What is Direct Selling Video in Hindi.

Why Network Marketing In Hindi

यह क्या है और यह बिज़नेस कैसे काम करता है से भी ज्यादा जरुरी है कि आखिर क्यों नेटवर्क मार्केटिंग करनी चाहिए और करने से क्या मिल सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=eYUfqYNDFzg – Part 1

https://www.youtube.com/watch?v=ATc65AR7k5M – Part 2

https://www.youtube.com/watch?v=qYuZrS4msM4 – Part 3

https://www.youtube.com/watch?v=hwRRTOKt8eE – Part 4

https://www.youtube.com/watch?v=aUgwADlwwg4 – Part 5

https://www.youtube.com/watch?v=UD0boz-VSic Part 6

https://www.youtube.com/watch?v=byE0b_Ki-Qc Part 7

https://www.youtube.com/watch?v=6ZWqKACbKlk Part 8

https://www.youtube.com/watch?v=dkVwRM0VjCQ Part 9

भारत में डायरेक्ट सेलिंग/नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य

इंडिया में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत 1980 में हुई थी। दुनिया भर में  शुरूआती 2 सालो में ही इस इंडस्ट्री ने 50लाख लोगो को स्वरोजगार का अवसर दिया था, आज की स्थिति में 60% नेटवर्क मार्केटिंग करने वाले लोग अमेरिका से है।

भारत में KPMG और FICCI की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक 645 बिलियन का Market इसी industry का होने वाला है। मतलब यह होता है की दुनिया में सबसे अधिक करोड़पति Network Marketing Business द्वारा ही बनेगे इसे हम Direct Selling Business भी कहते है।

  1. सन 2010 में इस Industry की कीमत 40 बिलियन थी।
  2. सन 2012 में 60 बिलियन
  3. सन 2014 में 77 बिलियन
  4. सन 2016 में 84 बिलियन
  5. सन 2018 में 100 बिलियन
  6. और आने वाले सन 2025 में इसकी कीमत 645 बिलियन होगी।

यह इंडस्ट्री इतनी सुरक्षित है कि सभी चीज़े Explain करने में यह पोस्ट काफी लम्बी हो जाएगी इसलिए हमने इसका अलग से आर्टिकल लिखा हुआ है जिसमे सभी तथ्यों पर चर्चा की गई है – अधिक जाने:- भारत में MLM का भविष्य क्या है ?

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे शुरू करे ?

नेटवर्किंग Start करने के दो तरीके है –

  1. स्वयं की MLM Company बनाकर।
  2. किसी पहले से स्थापित MLM कंपनी Join करके।

दूसरा वाला विकल्प बेहतर है जिसमे आप कंपनी के साथ Partner बन सकते है इसमें आपको Product, Servies, Support इत्यादि चीज़ें पहले से बनी हुई मिल जाती है ठीक वैसे ही जैसे आपने किसी बड़ी पॉपुलर कंपनी को खरीद लिया हो और आप उसके मालिक बन गए हो।

  1. TEERATH NARBARIYA – 9589829978 (CALL & WHATSAPP)
  2. BABU NARBARIYA – 9685138859 (CALL & WHATSAPP)
  3. Lakshya Narbariya :- +91-8085235614

Multi level Marketing Company join करने से भी आपका उस कंपनी के साथ मालिकाना रिस्ता बनता है, इससे पहले यह जानना जरुरी है कि कौनसी कंपनी अच्छी है ?

एक अच्छी mlm company के गुण –

Case Study On Network Marketing

जिस भी कंपनी में विवेक विन्द्रा जी की इस वीडियो में बताये गए गुण होंगे वह कंपनी बेस्ट है।

Best Network Marketing Company DNRS in India

Narbariya.com आपके लिए बेहतर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की खोजकर लाया है जिसमे वह सभी गुण है जो ऊपर विवेक बिंद्रा जी के वीडियो बताये गए है, कंपनी का नाम DNRS है जो इंडियन डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य हासिल किये है, आगे की जानकारी में dnrs business plan की जानकारी ले और अभी शुरू करे।

DNRS क्या है ? इससे ज़िंदगी के हर प्रकार के सपने कैसे पूरे करे एवं कैसे इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है सभी जानकारी के लिए हमारी यह दोनों पोस्ट देखे-

  1. DNRS Business Plan In Hindi | लाखों रुपये कैसे कमाए | मार्किट के प्रोडक्ट पर ही नेटवर्क मार्केटिंग

आख़िरकार

नेटवर्क मार्केटिंग की जानकारी आपने हासिल कर ली है लाइफ में एक बार नेटवर्किंग जरूर करना चाहिए जानकारी देने के लिए बहुत है आगे लगातार पोस्ट को अपडेट किया जाता रहेगा, हम आपके धैर्य की सराहना करते है कि आपने लम्बे समय तक इस पोस्ट को जारी रखा इसका मतलब है कि आप वाकई ज़िंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते है और आपके सपनों में जान है, अंत में हमें बताये यह जानकारी आपको कितनी हेल्पफुल रही एवं Network Marketing पर इस अद्भुत ज्ञान को शेयर अवश्य करे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles