Dr. br ambedkar Quotes in Hindi: विश्वप्रसिद्ध भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर न सिर्फ भारत के संविधान निर्माता थे बल्कि आधुनिक भारत के शिल्पकार भी थे, जिन्होंने भारत को नया भारत बनाने में पूरी उम्र अपनी ज़िंदगी गुजार दी जैसा की दुनिया में ज्ञान के प्रतिक नाम से प्रसिद्ध है जिन्हे आप आज पूरे विश्व में सर्वश्रेस्ट स्थान प्राप्त है और यही नहीं दुनिया ने बाबा साहेब बीआर अम्बेडकर के अनमोल विचार / वचन को भी अपनाया है।
बाबासाहेब दलितों के मसीहा नाम से प्रसिद्ध है परन्तु आम्बेडकर दलितों के ही नहीं बल्कि पूरे भारत के मसीहा है और यह पूरे विश्व ने माना है फेसबुक के एक Survey के मुताविक फेसबुक पर सबसे अधिक “जयभीम” बोला जाता है आंबेडकर अपने साथी राजनेताओं से काफी अधिक प्रभावी माने जाते है क्योंकि बाबासाहेब अम्बेडकर जितने लोकप्रिय अपने जीते जी नहीं थे उतने मरने के बाद है और दूसरी वही उनके साथी राजनेता समय के अंतराल में कम प्रभावी होने लगे है।
ऐसे ही अनेक कारणों के कारण अम्बेडकर विचारधारा पूरे विश्व में फ़ैल चुकी है…अगर आप भी बाबासाहेब अम्बेडकर के अनमोल वचन / विचार / कोट्स जानना या पढ़ना चाहते है तो नीचे हमने बेहतरीन डॉ. भीमराव आंबेडकर विचार प्रस्तुत किये है।
बाबा साहेब अम्बेडकर के सर्वश्रेष्ठ अनमोल विचार / Ambedkar Quotes With Images
हम सबसे पहले और अंत में भारतीय है।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो मुझे आजादी, समानता और भाईचारा सिखाता हो।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती वह कभी इतिहास नहीं बना सकती।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

पति – पत्नी के बीच एक सच्चे और पक्के दोस्त की तरह होना चाहिए।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

एक सुरक्षित सीमा से बेहतर है एक सुरक्षित सेना होना।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

यदि मुझे यह लगा की मेरे बनाये संविधान का दुरूपयोग हो रहा है तो सबसे पहले मैं ही इसे जलाऊंगा।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

जीवन लम्बा होने की बजाय महान चाहिए।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग हैं, क्योकि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता हैं।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

समानता एक कल्पना हो सकती हैं, लेकिन फिर इसे एक गवर्निंग सिद्धांत के रूप में स्वीकार करना होगा।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता पूर्ण रुप से हासिल नहीं कर लेते, तब तक कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है, वो आपके किसी भी काम की नहीं है।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

दिमाग का विकास मनुष्य के अस्तित्व का आखिरी लक्ष्य होना चाहिए।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

मैं किसी समुदाय की प्रगति महिलाओं ने जो प्रगति हांसिल की है उससे मापता हूँ।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

शिक्षा जितनी पुरूषों के लिए आवशयक है उतनी ही महिलाओं के लिए।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

मैं तो जीवन भर कार्य कर चुका हूँ अब इसके लिए नौजवान आगे आए।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

एक इतिहासकार, सटीक, ईमानदार और निष्पक्ष होना चाहिए।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

ज्ञान व्यक्ति के जीवन का आधार हैं।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

मेरे नाम की जय-जयकार करने से अच्छा है, मेरे बताए हुए रास्ते पर चलें।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हासिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके लिये बेमानी हैं।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए।
डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर

बाबा साहेब अम्बेडकर के अनमोल विचार | Dr BR Ambedkar Quotes in Hindi इसी प्रकार हम आगे भी सुविचारों का ढेर लगा देंगे, उपरोक्त भीमराव आंबेडकर सुविचार / वचन के बारे में हमें कमेंट में जरूर लिखे।