HostGator Vs Siteground दोनों में बेस्ट Web Hosting कौनसी है ?

HostGator Vs Siteground in Hindi दोनों में Comparison / तुलना करना बहुत मुश्किल है लेकिन दुनिया में कोई भी चीज नामुमकिन नहीं है होस्टगैटोर बनाम साइटग्राउंड दोनों ही अपने क्षेत्र में गजब भूमिका निभाती है। जब तुच्छ फैसला लेना हो तो सिक्का उछालना बेहतर हो सकता है लेकिन जब Best Web Hosting की बात आती है तब सावधानी से निर्णय लेना चाहिए।

यह विशेष रुप से तब होता है जब आपको Hostgator Vs Siteground के बीच चयन करना हो, यहाँ हम सबसे अच्छा Web Host कौन है इसके लिए तुलना एवं समीक्षा कर रहे है जो आपको सही वेब होस्टिंग प्रोवाइडर चुनने में मदद करेगी।

Hostgator एक प्रभावी और लोक्रपिय वेब होस्ट है जिसने आज तक अनेक लोगो का दिल जीता है यह हमेशा से सबसे सस्ता और अच्छा होस्टिंग के लिए जाने जाते है इन्होने सभी प्रकार के व्यक्ति और उनकी जरुरतों के अनुसार सभी प्रकार के Hosting Plans प्रस्तुत किये है इनकी विषेशताओं का मुख्य कारण Speed & Uptime, Cheap Web Hosting, Security, Free Website Builder And Theme एवं उपयोग में आसान है।

तो वही Siteground सबसे अच्छी सुरक्षा और स्पीड के लिए जाना जाता है यह Custom Plans भी उपलब्ध करवाते है। इनकी लोकप्रियता की विशेषताएं जैसे Fast Speed, 99.9& Uptime, Instant Customer Care & Support एवं अन्य महान लक्षण जो इन्हे बेस्ट बनाते है।

तो आपको दोनों में किसके साथ जाना चाहिए ? उम्मीद है Hostgator Vs Siteground की निम्नलिखित तुलना आपको बेहतर परिणाम प्रदान करने में मददगार साबित होगी।

किसी भी अच्छी वेब होस्टिंग का चुनाव करने के लिए कुछ सिद्धांत होते है इसलिए यहाँ Hostgator बनाम Siteground में कौन बेहतर है इसके लिए निम्न बिंदुओं के आधार पर Compare कर रहे है।

  • Speed & Uptime
  • Easy to Use
  • WordPress
  • Security
  • Customer Care & Support
  • Hosting Plans

Hostgator Vs Siteground – Speed & Uptime

आप जिस होस्टिंग को खरीदने जा रहे है तो यह जरुर जाँचे की क्या वह कंपनी बेस्ट स्पीड और अपटाइम देती है या नहीं क्योंकि यह कारक आपकी वेबसाइट की गति और एसईओ दोनों को प्रभावित करता है।

hostgator logo
  • Storage

Hostgator HDD और SDD दोनों प्रकार की Disk Storage प्रदान करता है यह Plan पर निर्भर करता है कि आप कौनसे Plans Buy कर रहे है। Shared Hosting Plans को छोड़कर अन्य पर SSD मिलता है।

  • Data Center

इनके 4 Tier डाटा सेण्टर Texas और Utah में उपलब्ध है। लेकिन यह Data Center Choice की सुविधा नहीं देते है।

  • CDN

HostGator अपनी सामग्री वितरण और फ़ायरवॉल नेटवर्क समाधान के लिए CloudFlare का उपयोग करता है।

  • Uptime

99.9%

siteground logo
  • Storage

सभी प्लान पर ग्राहकों को SSD STORAGE मिलता है।

  • Data Center

साइटग्राउंड में यूएस, सिंगापुर, नीदरलैंड्स और यूके के स्थानों के साथ तीन महाद्वीपों के आधार पर डेटासेंटर हैं, उनके भौतिक डेटासेंटर अत्यधिक सुरक्षित हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी वेबसाइट ऑनलाइन रहती है, कई कनेक्टिविटी और पावर स्रोतों पर भी भरोसा करते हैं।

  • CDN

Siteground की सभी होस्टिंग योजनाएं सीडीएन के साथ आती है।

  • Uptime

99.99%

Easy to Use

इस भाग के अंतर्गत आप उन चीजों की तुलना कर सकते है जी वेब होस्टिंग को इस्तेमाल में आसान बनाती है।

hostgator logo
  • Money Back

जी हाँ, Hostgator अपने सभी ग्राहकों के लिए सभी होस्टिंग प्लान पर 45 days की पैसा वापसी की गारंटी देता है। अगर आप इनके सेवा से संतुष्ट नहीं है तो आपको पूरा पैसा वापिस दिया जाता है।

  • Free Domain Name

Hostgator Free Domain Name की पेशकश नहीं करता है। हालांकि यह कभी कभी फ्री डोमेन के लिए ऑफर करते है।

  • Migration

HostGator अपनी साइट को HostGator पर जितना संभव हो उतना आसान बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता बताता है। HostGator वर्डप्रेस / cPanel वेबसाइट फ़ाइलों को डेटाबेस, स्क्रिप्ट सहित माइग्रेट करेगा, और साइन-अप के 30 दिनों के भीतर प्रत्येक नए होस्टिंग खाते के साथ-साथ नए अपग्रेड किए गए खातों में एक डोमेन पंजीकरण हस्तांतरण मुफ्त में करेगा।

  • Website Builder Tool

यहाँ आपको फ्री वेबसाइट बिल्डर टूल एवं कुछ टेम्पलेट मुफ्त में मिल जाते है जिनसे आप Drag And Drop द्वारा अच्छा वेबसाइट बना सकते है।

  • Plugins & Apps

HostGator पेड ऐड-ऑन के लिए मोजो मार्केटप्लेस इंटीग्रेशन प्रदान करता है। आप सॉफ्टक्यूलस के साथ 190 से अधिक मुफ्त एक-क्लिक एप्लिकेशन इंस्टॉलेशन का भी आनंद ले सकते हैं।

  • Money Back

तबकी Siteground अपने ग्राहकों को केवल 30 Days के लिए ही money back guarantee प्रदान करता है।

  • Free Domain Name

जी नहीं। फ्री डोमेन नेम के पेशकश नहीं करते है।

  • Migration

जी हाँ। फ्री वेबसाइट माइग्रेशन या ट्रांसफर की सुविधा मिलती है लेकिन आप इसकी सेवा से इतने खुश होंगे की आप हमेशा इनके साथ ही रहेंगे।

  • Website Builder Tool

यहाँ भी आपको Cpanel मिलता है जिसमे आप वेबसाइट बिल्डर और फ्री थीम का इस्तेमाल कर सकते है।

  • Plugins & Apps

आप सॉफ्टक्यूलस के साथ 190 से अधिक मुफ्त एक-क्लिक एप्लिकेशन इंस्टॉलेशन का भी आनंद ले सकते हैं।

WordPress

वर्डप्रेस का उपयोग कर दुनियाभर में 35% से अधिक वेबसाइट बनाई गयी है अगर आप WordPress पर Website बनाना चाहते है तो आपको एक सही होस्ट खरीदने की जरुरत है जो विशेष रुप से वर्डप्रेस अनुकूलित हो।

hostgator logo
  • Recommended by WP

नहीं , Hostgator को वर्डप्रेस Suggest नहीं करता है।

  • WordPress Install

One Click WordPress Install की सुविधा आपको मिल जाती है।

  • Hosting Plans

इनका वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान Rs. 299/- महीना से शुरू होता है।

  • WordPress Security

HostGator की वर्डप्रेस योजनाओं में एक निशुल्क एसएसएल प्रमाणपत्र और एक वैश्विक सीडीएन शामिल है। SiteLock सुरक्षा का उपयोग करके आपको स्वचालित मैलवेयर हटाने की सुविधा भी मिलती है। कोडगार्ड स्वचालित वेबसाइट बैकअप शामिल है। 1-क्लिक पुनर्स्थापना के साथ सभी वेब फ़ाइलों और डेटाबेस के लिए दैनिक स्वचालित वेबसाइट बैकअप प्राप्त करें।

siteground logo
  • Recommended by WP

जी हाँ। वर्डप्रेस Siteground को खासकर सुझाव में बताता है।

  • WordPress Install

यहाँ पर भी आपको 1 Click WordPress Install सुविधा मिलती है।

  • Hosting Plan

इनका वर्डप्रेस होस्टिंग प्लान $3.95/- महीना से शुरू होता है यह एक नई वेबसाइट के लिए बेहतर योजना है।

  • WordPress Security

Siteground के पास अपने ग्राहकों की वेबसाइट को सुरक्षित रखने के लिए अनेक टूल मौजूद है यही कारण है कि वर्डप्रेस ने इसे Recommended किया है।

Security

कीमत, अपटाइम और स्पीड के आलावा एक होस्टिंग कंपनी से वेब होस्टिंग खरीदने से पहले यह भी देखना चाहिए कि आपको किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की जा रही है क्योंकि अगर सुरक्षा अच्छी नहीं होगी तो आपकी पूरी मेहनत एक झटके में खत्म हो सकती है अतः एक सुरक्षी वेब होस्टिंग कंपनी ही चुने।

hostgator logo
  • Backups

Hostgator सभी Plans के साथ Automatic Weekly Backup की सुविधा देता है एवं आप चाहे तो खुद से Daily Backup ले सकते है। अगर आप रोजाना आटोमेटिक बैकअप चाहते है तो Codeguard के लिए अलग से चार्ज देकर यह सुविधा ले सकते है।

  • SSL Certificate

Hostgator आपको फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट की सुविधा देता है। एवं आप पॉजिटिव एसएसएल के लिए अलग से चार्ज भी दे सकते है।

  • Malware Scan

यह वेबसाइट को मैलवेयर से बचाने के लिए कुछ टूल प्रदान करते है एवं आप इनका प्रीमियम टूल भी खरीद सकते है जिसमे आपको एडवांस्ड टूल मिल जाते है।

  • Backups

इनके द्वारा दमदार बैकअप सुविधा प्रदान की जाती है जिसके कारण आपका वेबसाइट एकदम सुरक्षित है एवं आप खुद भी अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते है।

  • SSL Certificate

यह भी फ्री एसएसएल प्रमाण पत्र देते है लगभग सभी कंपनी आजकल मुफ्त में यह सर्टिफिकेट देने लगी है।

  • Malware Scan

siteground सिक्योरिटी के मामले में बहुत अधिक जागरूक कंपनी है इनके पास Advanced Technology है जो आपकी वेबसाइट को सभी प्रकार के Malware से बचाके रखती है।

Customer Care & Support

hostgator logo
  • Support Type

Chats, Tikets, Calls, Emails इत्यादि माध्यम से आपको सपोर्ट किया जाता है। एवं साथ ही Knowledge Base और Blogs के माध्यम से भी।

  • Response Time

हालांकि कि यह मानना पड़ेगा की इनका सपोर्ट रिस्पांस टाइम बहुत ही स्लो है यह काफी समय लेते है आपके सवाल का रिप्लाई देने में।

  • Support Type

इनका सपोर्ट बहुत बेहतर है यह आपके लिए लाइव चैट, फ़ोन कॉल, टिकट, ईमेल और नॉलेज बेस के माध्यम से हमेशा उपलब्ध है।

  • Response Time

Siteground हमेशा से अपने ग्राहकों को अधिक महत्त्व देता है इसलिए इनके लोक्रप्रियता है इनका रिस्पांस टाइम बहुत ही अच्छा है।

Hostgator Vs Siteground Hosting Plans Comparison

Hostgator Shared Hosting

होस्टगैटोर India और America दोनों के लिए अलग अलग Plans की पेशकश करता है यहाँ हमने India Server के लिए Plans सूचीबद्ध किये है। अगर आप अपने वेबसाइट को भारत में Host करना चाहते है तो आपको India Select करना चाहिए इससे आपकी Website Loading Speed Increase हो जाती है।

Hostgator Shared Hosting Plans

Siteground Hosting Plans

Siteground Hosting plans
  • Start Up: जैसा की नाम से ही स्पष्ट होता है यह Plan New Website के लिए बनाया गया है यदि आप पहली बार वेबसाइट बना रहे है तो आपको इसी प्लान के साथ जाना चाहिए इस प्लान में आपको 1 Website 10 GB SSD Storage के साथ Host करने के सुविधा मिलती है। यह प्लान 10,000 Visits/Mo. तक सम्हाल सकता है।
  • GrowBig: यह प्लान मुख्यतौर पर उन वेबसाइट के लिए है जो Growing Process में होती है इस प्लान में 20 GB SSD Web Space के साथ Multiple Website Host करने की सुविधा है, साथ ही वेबसाइट 25000 Visits/Mo. Traffic हासिल कर सकती है।
  • GOGeek: Unlimited Website Hosting सुविधा के साथ 30 GB SSD Web Space और 100000 Vists/Mo. तक क्षमता।

Hostgator Vs Siteground – Summery

अक्सर दोनों में तुलना करना मुश्किल होता है लेकिन यहाँ मैंने अपने और रिसर्च अनुसार यहाँ इन दोनों में Comparison का सारांश पेश किया है जो आपको इस कठिन निर्णय लेने में मदद करेगा।

Hostgator Vs Siteground दोनों में कौन बेहतर है ? हमारे ख्याल से Siteground विजेता है! लेकिन फिर भी यह आपकी जरूरतों पर निर्भर करता है।

  • जब Speed और Uptime की बात आती है तो साइटग्राउंड विजेता है।
  • और जब उपयोग में आसान की बात करे तो दोनों ही आसान इंटरफ़ेस उपलब्ध करवाती है।
  • साथ ही सिक्योरिटी के मामले में siteground बेहतर है इनके पास Advanced Technology है हालांकि Hostgator भी इस मामले में कुछ कम नहीं है।
  • कस्टमर सपोर्ट में siteground बेस्ट है तबकी होस्टगैटोर का सपोर्ट रिस्पांस टाइम इतना अच्छा नहीं है।
  • लेकिन अगर आप एक सस्ता वेब होस्टिंग खरीदना चाहते है तो आपको Hostgator के साथ जाना चाहिए क्योंकि Siteground से अगर आप होस्टिंग खरीदना का सोच रहे है तो आपको 12 Months के लिए Hosting Buy करना पड़ेगा तबकी Hostgator में आप सिर्फ 1 Month के लिए भी खरीद सकते है।

-:यह भी देखे:-

  • Hostgator Review (पूरी समीक्षा हिंदी में)
  • Siteground Review (कम्प्लेटे रिव्यु रिसर्च के साथ इन हिंदी)

निचे कमेंट के द्वारा Hostgator बनाम Siteground में कौन बेस्ट है हमें जरुर बताये अपने अनुभव !

Leave a Comment