Wednesday, December 11, 2024

Top 15 WhatsApp facts In Hindi – जाने वाट्सऐप के बारे में रोचक तथ्य

WhatsApp facts दोस्तों अगर मैं आपसे पूछू कि भारत में कौनसा ऐप अधिक इस्तेमाल होता है तो आपका जबाब क्या होगा ? जाहिर है आप Whatsapp का ही नाम लेंगे इसलिए इस पोस्ट में मैंने Whatsapp के बारे रोचक तथ्य शेयर किये है जिन्हे जानकार आप हैरानी और परेशानी में पड़ सकते है कृपया सावधानी से पढ़े।

Whatsapp की शुरुआत दो दोस्तों ने मिलकर की थी जिनका नाम है 1. Jan Koum और 2. Brian Acton. इन दोनों दोस्तों में जूनून की आग इतनी थी कि इन्होने दुनिया में नाम बनाने और कुछ अलग करने के लिए अपनी अच्छी खासी नौकरी तक छोड़ थी लेकिन इनका Plan fail हो गया फिर इन्होने अपने Plan में सुधार किये और दोबारा अपना कार्य शुरू किया।

यह भी जाने> WhatsApp को हिंदी में क्या कहते है?

इनका जूनून आखिर में रंग लाया और Whatsapp की दुनिया में अरबों रूपए कीमत हो गयी इस लोक्रप्रियता को देखते हुए फेसबुक ने Whatsapp को खरीदने का प्रस्ताव भेजा। यह प्रस्ताव दोनों दोस्तों ने मंजूर कर लिया और तब से लेकर आज तक Whatsapp पर फेसबुक का अधिकार है। चलिए अब WhatsApp facts In Hindi वाट्सऐप के बारे में रोचक तथ्य या दिलचस्प बातें जानते है।

वाट्सऐप के बारे हैरान करने वाले रोचक तथ्य (Best WhatsApp facts)

  1. यह दुनिया की गलतफहमी है कि Whatsapp को इसलिए Whatsapp कहते है क्योंकि यह Whats Up जैसा कुछ है।
  2. भारत में सबसे अधिक Whatsapp Users है।
  3. Whatsapp एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसने आज तक विज्ञापन पर पैसा खर्च नहीं किया।
  4. WhatsApp दुनिया में सबसे अधिक Download की जाने वाली Application है।
  5. Whatsapp ने अभी तक विज्ञापन से पैसे नहीं कमाए।
  6. व्हाट्सप्प पर रोजाना 43K करोड़ Message Send किये जाते है।
  7. व्हाट्सप्प पर रोजाना 16K करोड़ Photo Send की जाती है।
  8. एवं रोज 25 करोड़ वीडियो भेजे जाते है।
  9. whatsapp का इस्तेमाल 50 से अधिक भाषा में किया जा सकता है।
  10. Whatsapp पर लगभग 100 करोड़ से भी अधिक Groups बने हुए है।
  11. Whatsaap का आविष्कार करने वाले दुकान में झाड़ू पोछा लगाने का काम करते थे।
  12. Whatsapp विश्व में सबसे तेजी से Grow करने वाली App है।
  13. Whastapp की 1 साल की कमाई नासा के बजट से भी अधिक है।
  14. दुनिया में 27% Selfie Whatsapp के कारण खीजी गयी है।
  15. अगर आपको कोई Whatsapp facts के बारे में जानकारी है तो कमेंट बॉक्स में लिखे यहाँ आपके Facts को लिखा जायेगा।

तो दोस्तों यह थे WhatsApp के बारे में रोचक तथ्य अगर आपको यह दिलचस्प बातें पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करे साथ ही Whatsapp पर share करना कतई न भूले।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles