प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करें | PVT LTD Company की पूरी जानकारी

बिजनेस रजिस्ट्रेशन के लिए हमने पिछली पोस्ट में प्रोपराइटरशिप और पार्टनरशिप फर्म के बारे में जाना इसलिए इस लेख में हम Private Limited Company Registration करवाना सीखेंगे, तो यदि आप जानना चाहते हैं प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं, उसका क्या प्रोसेस होता है ? Pvt Ltd Company कैसे खोलें, पूरी जानकारी इस लेख में आपको मिलेगी।

दिन प्रतिदिन बढ़ते व्यवसाय और स्टार्टअप्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन को ही बेहतर मानते हैं, इसमें आप दो या दो से अधिक व्यक्ति मिलकर Business Registration कर सकते हैं। इसलिए मैं आपको प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की पूरी जानकारी मिलेगी। तो आइए जानते हैं Private Limited Company Kaise Banaye और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फायदे क्या है।

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या है

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का अर्थ होता है एक निजी लिमिटेड कंपनी या निजी तौर पर बनाई गई कंपनी। इस तरह की कंपनी में न्यूनतम 2 सदस्य और अधिकतम 200 सदस्य हो सकते हैं। कंपनी के जितने भी शेयर धारक होते हैं वहीं कंपनी के उतने शेयर के हिसाब से मालिक होते हैं। परंतु एक Private Limited Company Stock Exchange में Listed नहीं होती है।

एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को कंपनी अधिनियम 2013 के तहत शामिल किया जाता है। यहां हम आपको Private Limited Company Registration Charges / Fees भी बताएंगे।

PVT LTD का Full Form ‘Private Limited’ होता हैं।

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रकार

  1. शेयर द्वारा लिमिटेड कंपनी
  2. असीमित कंपनी
  3. गारंटी द्वारा सीमित कंपनी

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के फायदे और नुकसान

Private Limited Company Ke Fayde

यहां हमने कुछ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लाभ बताए हैं जिससे आपको कंपनी रजिस्ट्रेशन में आसानी हो जाएगी।

  • सबसे पहला लाभ है किस कंपनी की शुरुआत करने के लिए कम से कम 2 सदस्यों की आवश्यकता होती है।
  • किसी भी तरह की Statuary बैठक यह Statuary Report नही जमा करनी होती हैं।
  • यह कंपनी डिबेंचर और शेयर होल्डर से पैसा उधार ले सकती हैं।
  • प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में Tax Benefits भी बहुत अधिक होते हैं।

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंजीकरण के नुकसान

ऊपर हमने कंपनी रजिस्ट्रेशन के फायदे बताएं तो वहीं अब आपको कुछ नुकसान भी अवश्य ही रूबरू हो जाना चाहिए।

  • इस कंपनी की सबसे नुकसान वाली बात यह है कि यह कंपनी आम जनता को प्रोस्पेक्टस जारी नहीं कर सकती।
  • इसके नुकसान में सबसे बड़ा नुकसान यह भी है कि किसी भी मामले में शेयरधारकों की संख्या 50 से अधिक नहीं हो सकती।

Private Limited Company Registration Rules (प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के नियम)

किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को शुरू करने से पहले कुछ नियम जरूर जान लेने चाहिए।

  • एक कंपनी में न्यूनतम 2 सदस्य और अधिकतम 200 सदस्य हो सकते हैं।
  • Private Limited Company Director बनने के लिए उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होने चाहिए
  • कंपनी रजिस्ट्रेशन से संबंधित सभी संबंधित दस्तावेज आपके पास होना अनिवार्य है।
  • कंपनी का कम से कम एक डायरेक्टर भारत का निवासी होना चाहिए या भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • एक विदेशी संस्था भी एक विदेशी कंपनी के रूप में प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पंजीकृत कर सकती है।

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम (Private Limited Company Name)

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम पंजीकरण करने से पहले आपको उस नाम का चुनाव करना होता है, उस नाम को चुनाव करने के लिए कुछ नियम और शर्ते हैं।

  • आप जो भी अपनी कंपनी का नाम रखना चाहते हैं वह नाम किसी अन्य इकाई से संबंधित या सामान नहीं होना चाहिए।
  • आपकी कंपनी का नाम सेंट्रल गवर्नमेंट के सुझाव के विरुद्ध नहीं होना चाहिए।
  • एक निजी कंपनी का नाम ‘Private Limited’ प्रत्यय के साथ समाप्त होता है।
  • आपकी कंपनी का नाम किसी भी कानून के खिलाफ नहीं होना चाहिए। जिसका अर्थ यह है, कि नाम अपमानजनक या किसी धर्म के रीति-रिवाजों के खिलाफ नहीं हो सकते।

कंपनी रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज (private limited company registration documents)

  • दो कलर फोटोग्राफ
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट
  • एड्रेस प्रूफ ( बैंक स्टेटमेंट / बिजली बिल / मोबाइल बिल / टेलीफोन बिल)
  • प्रूफ ऑफ़ रेजिस्टर्ड ऑफिस

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन फीस (private limited company registration fees)

कंपनी रजिस्ट्रेशन के Fees & Charges निम्न कारकों पर निर्भर करती है-

  • शेयर कैपिटल
  • डायरेक्टर की संख्या
  • स्टाम्प ड्यूटी
  • प्रोफेशनल फीस (CA या CS या Lawyers)

प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करें (pvt ltd company registration process)

किसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने की आवश्यकता होती है इन स्टेप्स के माध्यम से आप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए आपको एक सीए की आवश्यकता होती है।

स्टेप 1: Apply For Director Identification Number (DIN)

सभी डायरेक्टर के लिए डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नंबर हेतु एमसीए की वेबसाइट से आवेदन करना होता है।

स्टेप 2: Apply For Digital Signature

मान्यता प्राप्त भारत सरकार के संगठन जैसे ही मुद्रा इत्यादि से डिजिटल सिग्नेचर करवाने होंगे।

स्टेप 3: Check Company Name Availability

MCA की वेबसाइट पर जाकर यह चेक करें की आप जिस कंपनी का नाम रखना चाहते है वह नाम उपलब्ध है या नहीं।

स्टेप 4: Fill Registration Form

www.mca.gov.in पर जाकर लॉगिन करें और प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना है, E–Form 1A भरना हैं। संबंधित फीस जमा करके डिजिटल सिग्नेचर करें।

स्टेप 5: Draft MOA & AOA For Company Registration

एमसीए की वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद MOA और AOA Submit करे जिसके बाद आपको Service Request Number प्राप्त होगा जिससे आपको Form 1 सबमिट करना होता हैं।

स्टेप 6: Submit Power Of Attorney

अभी पावर ऑफ अटॉर्नी सबमिट करने का समय हैं।

स्टेप 7: Declaration of Registered Office

Form No. 18 में कंपनी के पंजीकृत ऑफिस का Declaration देना होगा। जिस पर डायरेक्टर, managing director या Company secretary के हस्ताक्षर होना चहिए।

तत्पश्चात Form No.32 में रजिस्टर्ड डायरेक्टर मैनेजिंग डायरेक्टर कंपनी सेक्रेटरी के डिजिटल सिग्नेचर के साथ ही उनकी पूरी जानकारी इस फॉर्म में भरकर सबमिट कर दीजिए।

अंतिम शब्द

दोस्तों आखिर में हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन करने में हेल्प प्राप्त करेगी साथ ही अगर कंपनी रजिस्ट्रेशन से संबंधित जब किसी भी तरह के बिजनेस संबंधित कोई भी समस्या हो आप हमें कॉल कर सकते हैं हमारी प्रोफेशनल टीम हेल्प के लिए उपलब्ध है।

यदि आप भी अपनी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हो तो हमें संपर्क स्थापित करें। हमारी Expert Team आपके लिए सबसे कम Fees & Charges में Private Limited Register करके देंगी। हम पूरे भारत वर्ष में Service प्रदान करते है। 100% Security, Simplicity, Loyalty, 24/6 Support हेतु हमें इस नंबर पर Contact करें: +91-8085235614