India Loan Offer: My Kredit App से लोन कैसे लें 2023

नमस्कार आज हम आपको बताने जा रहे हैं My Kredit Loan App के बारे में और यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे कि My Kredit Loan App Se Kaise Milta Hai और आप My Kredit Loan App से लोन कैसे ले सकते हैं फोन पर से लोन लेने पर आपको कितना ब्याज लगता है और आपको कितने रुपए का लोन मिल सकता है इसकी पूरी जानकारी के लिए आखिरी तक पढ़ते रहिए।अगर आप भी ऐसे किसी उद्देश्य के लिए लोन लेना चाहते हैं तो यहां My Kredit Se Loan Kaise Le ? की पूरी जानकारी है।

My Kredit Loan App क्या है?

My Kredit एक Local Indian Instant Personal Loan Platform है जहां से salaried and self-employed individuals Apply कर के Short term पर्सनल लोन ले सकते हैं यहां पर ₹2000 से लेकर के ₹50000 तक का लोन अपनी जरूरत के हिसाब से मिल जाता है। My Kredit App का लक्ष्य बेहद Simple & Seamless Experience के साथ अपनी सभी Customers को convenient Personal Loans प्रदान करना है।

यह ऐप Complete Online Process के साथ तुरंत approval देने पर ही बैंक अकाउंट में लोन ट्रांसफर कर देता है। My Kredit app transparency में विश्वास करता है. अब तक इन की वेबसाइट पर 500000 विजिटर्स और 500000 ऐप डाउनलोड्स हो चुके हैं।

My Kredit Loan App से कौन कौन से लोन ले सकते है ?

  • Personal Loan

My Kredit App Instant Loan कितना मिलेगा ?

  • इस ऐप के माध्यम से आप Rs.2000/- से Rs.50000/- तक का तुरंत लोन ले सकते हैं।
  • लोन 91 दिन से 180 दिन तक के लिए मिल सकता है।

My Kredit Loan App Interest Rate कितना है ?

नवी ऐप ऋण ब्याज दर सस्ती है और 35% से शुरू होती है, ईएमआई विकल्प उपलब्ध हैं।

My Kredit Loan Amount Is Rs.50,000 & Interest Is 35.04% Per Annum; Or Loan Amount Is To Be Repayment Over 6 EMI (180 Days), Then Overall Interest Payable Is Rs. 8,640 Only. The EMI Per Month Would Be Rs. 9,773 Only.

My Kredit Loan App से लोन लेने पर कौन कौन से Documents लगते है ?

  • A Selfie
  • Your PAN Card Details
  • One Government ID
  • Address Proof

My Kredit Loan App Eligibility क्या है ?

  • 18 वर्ष या अधिक आयु का होना चाहिए
  • भारत का निवासी होना चाहिए
  • आपके पास Valid Bank Account तथा Pan Card होना जरुरी है।

My Kredit Loan App से लोन कैसे लें ?

  1. My Kredit App Download करके Sign Up कीजिये।
  2. मोबाइल नंबर से आसानी से रजिस्टर कर सकते है।
  3. Loan Amount और EMI Time का Select करे।
  4. आधार कार्ड एवं पैन कार्ड की सहायता से Kyc Complete कीजिये।
  5. Loan Approve होने पर आपको अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

दोस्तों आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपको My Kredit Loan App से संबंधित है अधिक जानकारी या किसी भी सवाल है तो आप हमें कमेंट में लिख सकते हैं। यह भी पढ़े:-CreditBus Loan App से लोन कैसे लें

Leave a Comment