Dewsoft Overseas कंपनी की पूरी जानकारी से संबंधित यह पोस्ट उपलब्ध है जिसमें Dewsoft क्या हैं, Dewsoft Business Plan से पैसे कैसे कमाए की जानकारी हैं। इसे Dewsoft Overseas नाम से भी जाना जाता है।
Dewsoft Overseas एक लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में शामिल हैं जिसे कंज्यूमर हेल्पलाइन वेबसाइट पर सूची में देखा जा सकता हैं। तो चलिए बिना किसी देरी किए जानते है की Dewsoft Overseas Full Business Plan in Hindi.
Dewsoft Overseas क्या है
यह कंपनी जून 2015 को MCA में दिल्ली से रजिस्टर हुआ, Dewsoft Overseas Private Limited के वर्ग में सूचीबद्ध है, Dewsoft के MD ऋषि सहदेव और अनुभा सहदेव अत्री है।
किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी की तरह प्रोडक्ट एवं सर्विस के आधार पर इनके पास भी अपने कोर्स उपलब्ध है जो कि Package के फॉर्मेट में है।
Dewsoft Profile
CIN | U72900DL2000PTC108691 |
Company Status | Active |
Registration Number | 108691 |
Date of Incorporation | 01 December 2000 |
Registration State | Delhi |
Company Category | Company limited by Shares |
Company Sub-Category | Non-govt company |
Class of company | Private |
Website | www.dewsoftoverseas.com |
Head Office | नई दिल्ली |
Email Address | rishi.sehdev@gmail.com |
Dewsoft Business Plan
Dewsoft से कोई भी व्यक्ति एक डायरेक्ट सेलर के तौर पर एक डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर आसानी से ज्वाइन कर सकता है ज्वाइन करते समय उसको लगभग ₹9500 की कीमत के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं।
खुद की जॉइनिंग करने के बाद अगर उसे पैसे कमाने हैं तो वह अपने जैसे अन्य लोगों को इस कंपनी में जोड़ने का काम करता है ताकि उसे कमीशन मिल सके। जोड़ने से मतलब है केवल जुड़ना नहीं है जुड़ने से मतलब है कि वह डाउनलाइन कंपनी के कोर्स खरीदने चाहिए यानी कि कुछ ना कुछ ट्रांजैक्शन होना चाहिए तभी कमीशन मिलता है।
यह कमीशन कैसे और किस प्रकार से मिलता है इसके लिए हमें Dewsoft इनकम प्लान को समझना होगा।
Dewsoft Income Plan
यह कंपनी मुख्यतः तीन प्रकार की इनकम प्रदान करती है जो कुछ इस प्रकार है-
- Incentive income
- Travel Achievement
- Royalty Income
Incentive Income
यह इनकम किसी भी प्रोडक्ट की बिक्री के अनुसार प्रदान की जाती है जब आपकी में पहली तीन Sale होती हैं तो ₹2000 कमीशन आता है। 6 Sale होने पर 3500 रुपए आता है और जब 50 Sale Complete हो जाती है तब कुल 30000 रुपए कमिशन बनता हैं।
Travel Income
डबल इनकम कंपनी देश विदेश की यात्राओं के लिए अपने डायरेक्ट साले उसको प्रदान करती है इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्ते बनाए हुए हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आप इस रकम को हासिल कर सकते हैं।
Royalty Income
कंपनी की सबसे शानदार इनकम है जिसे रॉयल्टी इनकम कहते हैं इसके लिए आपको 1 साल के अंदर जो भी खरीदारी कर होती है आपकी टीम में उसका कुछ परसेंट दिया जाता है इनकम के तौर पर ।
Diplomet लेवल पर 2% income.
Ambadsdor, Star Ambassador, Crown Ambassador, Jewel Ambassador, Topaz, Sapphire z Emerald पर 3% दिया जाता हैं.
Dewsoft Products
Dewsoft के प्रोडक्ट लिस्ट में बहुत सारे कोर्स मौजूद हैं जिन्हें मुख्य चार प्रकार की कैटेगरी में बांटा गया है जैसे पर्सनल डेवलपमेंट, हार्ड स्किल्स, सॉफ्ट स्किल्स & सोशल स्किल्स।
इस कंपनी में Joining समय आपको इन्हीं कोर्स को खरीदना पड़ेगा जिसकी कीमत ₹9500 होती है।