ऑनलाइन सामान कैसे बेचे सम्पूर्ण जानकारी

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे ? खुद का ऑनलाइन बिज़नेस करके पैसे कैसे कमाए ? अगर आप इंटरनेट में शौक रखते है और घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका खोजते है, तब यह लेख आपके लिए अपना ऑनलाइन बिजनेस कैसे शुरू करें में मददगार साबित होगा।

ऑनलाइन सामान सेल करना बच्चों का खेल नहीं है, सेल्लिंग स्किल्स से ही आप ऑनलाइन सामान बेच सकते है और ऑनलाइन स्टोर शुरू करके मुनाफा कमा सकते है।

ईकॉमर्स बिज़नेस आज शिखर पर है,ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको इंटरनेट की दुनिया में घुलना-मिलना पड़ेगा और कैसे Online व्यापर करके प्रोडक्ट सेल करके के तरीके के सिस्टम को भी समझना पड़ेगा।

Online सामान बेचना भी ऑफलाइन सामान बेचने की तरह ही है, परन्तु ऑनलाइन सामान बेचने के फायदे अनेक है वही ऑफलाइन में आपको सीमित फायदे देखने को मिलते है।

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे Step By Step Guide 2021

ऑनलाइन व्यापर करना बहुत आसान है यदि आप इसे लगातर करते है तो। Online Selling करके पैसे कैसे कमाए ? इसके लिए आपके पास दो तरीके होते है।

पहला तरीका : खुद की वेबसाइट बनाकर

  1. अगर आपके पास पहले से कोई वेबसाइट है या फिर कोई Online Store. तो आप उनके द्वारा ऑनलाइन सामान बेच सकते है।
  2. या फिर एक नई वेबसाइट बनाये लेकिन इसके लिए आपको ईकॉमर्स वेबसाइट बनाने में काफी खर्चा लगेगा, साथ ही टेक्निकल नॉलेज की भी जरुरत होती है।

दूसरा तरीका : ईकॉमर्स वेबसाइट

  1. ऑनलाइन ईकॉमर्स वेबसाइट द्वारा भी आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच सकते है, बस आपको इन Websites को कुछ कमीशन देना पड़ता है।
  2. शुरू करने के लिए ऐसी साइट्स पर रजिस्टर करे और अपनी बैंकिंग जानकारी पूरी करे।
  3. जैसे आप Amazon से सामान बेच सकते है, Flipkart Seller बनकर सामान बेचकर पैसे कमा सकते है। इत्यादि वेबसाइट आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी जो ऑनलाइन सेलिंग सर्विस देती है।

Amazon पर कैसे बेचे

अमेज़न दुनिया भर में लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग साइट है, अब इंडिया में भी अमेज़न काफी ज्यादा फ़ैल चुकी है। लोग इससे सामान खरीदने में रुचि ले रहे है।

अमेज़न सभी प्रकार की केटेगरी के प्रोडक्ट रखता है, ये जो प्रोडक्ट्स होते है वो भिन्न-भिन्न Amazon Seller द्वारा बेचे जाते है अमेज़न के थ्रो।

Amazon से सामान बेचकर पैसे कमाने के लिए अमेज़न सेलर अकाउंट बनाना होगा। फिर उसके बाद आप अपने सामानो को अमेज़न पर List कर सकते है। जब आपका कोई सामान बिकता है तो अमेज़न आपके सामान बिकने की कीमत में से अपना कमीशन काटकर आपको पेमेंट कर देता है। यह कमीशन अक्सर 8% से 20% के बीच होता है।

अधिक पढ़े : Amazon पर कैसे बेचे सामान ऑनलाइन सेलर बनकर

Flipkart Seller बनकर पैसे कमाए

यह भी अमेज़न की तरह ही online shopping website है जिस पर आपको लगभग सभी प्रकार के सामान देखने को मिल जायेगे। Amazon की तरह इस पर भी आपको फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट के लिए आवेदन करना होगा। और फिर Product Listing.

Paytm Mall, Snapdeal जैसी वेबसाइट पर भी आप ऑनलाइन सामान बेचकर पैसे कमा सकते है।

हर चीज़ के अपने फायदे और नुकसान होते है, वैसे ऑनलाइन सामान बेचने के फायदे और नुकसान भी हम यहाँ देख लेते है। हमारे ख्याल से ऑनलाइन शॉप और ऑफलाइन शॉप में अंतर बहुत होते है।

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे फायदे और नुकसान

ऑनलाइन सामान बेचने के फायदे

  1. ऑनलाइन सेलिंग करने के लिए शुरुआत में आपको किसी Official Office की जरुरत नहीं है, अपने एक कमरे से ही आप इसे ऑपरेट कर सकते है।
  2. आप दुनिया भर में अपने Products Sale कर सकते है।
  3. आपको अधिक इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं पड़ती है।
  4. Online Selling की जानकारी रखते है तो आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
  5. 24*7 Hours आपकी ऑनलाइन दुकान खुली रहती है।
  6. दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आप अपना सामान बेच सकते है तबकी ऑफलाइन दुकान में आपको एक निश्चित क्षेत्र में ही बिक्री कर सकते है।

ऑनलाइन सामान बेचने के नुकसान

  1. शुरुआती समय आपको कम या न के बराबर मुनाफा देखने को मिल सकता है।
  2. अब कोई दूसरा नुकसान नहीं है।

ऑनलाइन सामान कैसे बेचे से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी

  • ऑनलाइन पेमेंट करना सीख लेना चाहिए
  • ब्लॉग/वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये पता होना चाहिए
  • एक सेलर कई ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर रजिस्टर कर सकता है
  • Pan Card, Photo, Id Card, Bank Account, Company Name, Gst Number, Tin Number आदि की तैयारी पहले से कर ले।
  • लैपटॉप या कंप्यूटर के साथ एक इंटरनेट कनेक्शन जरूर रखे इससे आपको ऑनलाइन काम करने के आसानी होगी।
  • आप जिन सामानो को बेचने वाले है उनकी अच्छी तस्वीरें निकाल ले और उनके बारे में Description आदि तैयार रखे।
  • इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा बैंक द्वारा प्राप्त करे।
  • अपने Products का लेखा-जोखा जरूर बनाये।

अच्छे सेलर कैसे बने ?

अच्छा सेलर बनाना अब पहले के मुकाबले में ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है, इसका कारण है ग्राहकों की जागरूकता। आजकल ग्राहक बहुत स्मार्ट हो गये है क्योंकि उनके पास आज खरीददारी के विकल्प अधिक हो गए। ऐसे में आपको ऑनलाइन बिज़नेस करने के लिए एक अच्छा सेलर बनने की जरुरत होती है। How to Become a Good Seller इसके लिए निचे कुछ टिप्स दिए गए है।

  • कभी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट लिस्ट करते समय Product का Description, Title और Images गलत न हो। हमेशा सही जानकारी ही देना चाहिए।
  • जैसे ही आर्डर मिले तुरत एक्शन में आये और टाइम पर डिलीवरी करे।
  • ऑनलाइन सामान बेचने में जरुरी है की आप कस्टमर को रिप्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करे ताकि समान पसंद न आने पर ग्राहक उसे वापिस कर सके।
  • वारंटी देने के बाद उससे मुकरे नहीं, हमेशा ईमानदार बने रहे।
  • हमेशा कोशिश करे की आपका सामान Good Quality का है।

आख़िरकार

ये थी ऑनलाइन सामान कैसे बेचे से जुडी जानकारी, आप भी ऑनलाइन सामान बेचकर अपने बिज़नेस को ऊचाँइयों पर ले जा सकते है। ऑनलाइन सामान बेचने से पहले आप सभी कानूनी कार्यवाही पहले से कर ले ताकि बाद में कोई समस्या का सामना न करना पड़े।

हम आशा करते है, हमारा यह लेख ऑनलाइन सामान कैसे बेचे आपको पसंद आया होगा। भारत में शिक्षित बेरोजगारी भयंकर रूप ले रही है, इसलिए इस लेख को Share करे, ताकि किसी को रोजगार मिलने में मदद मिल सके धन्यबाद !

नए भारत का है सपना
होगी ख़त्म अब शिक्षित बेरोज़गारी

Narbariya.com

Leave a Comment