Vestige Benefits in Hindi

वेस्टीज में हर माह खरीददारी के फायदे समझने की कोशिश करते है।

मान लीजिये आप अपनी जरुरती चीजो की लिस्ट बनाकर मार्किट में दुकानदार के पास जाते है और आपका बिल तकरीबन ₹3100 का होता है जिसे आप चूका कर खरीद लेते है।

अब ये ₹3100 जो आपने चुकाए है ये उन सब प्रोडक्ट्स का MRP है। इसके अलावा आपको उन प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी की भी जानकारी शायद ही हो।

ये काम आप हर महीने करते है और करते चले जाते है ।इसमें आपका कोई फायदा नही हो पाता।फायदा उन लोगो का होता है जहाँ से आपने प्रोडक्ट्स लिए और जिस जिस ब्रांड के प्रोडक्ट्स लिये उन सबका फायदा होता है।

अब ये ही काम आपको हर महीने वेस्टीज में करना है। हर महीने की 1 तारीख को अपने प्रोडक्ट्स की लिस्ट तैयार करनी है वेस्टीज की ऑर्थोराइज़ेड शॉप पर जाना है। अब यही प्रोडक्ट्स जिसका आपने मार्किट में भुगतान ₹3100 किया था वेस्टीज में आपको तकरिबन ₹2600 करना होगा।

वेस्टीज आपको स्कीम भी देगी साथ में इन प्रोडक्ट्स की खरीदपर पॉइंट्स भी देगी । ये पॉइंट्स अगले महीने आपके पास Cash में परिवर्तित हो कर आ जायेगा।

अब इन सब प्रोडक्ट्स का आपको कर सहित बिल मिलेगा, अगर आपको क़्वालिटी के बारे में नही पता तो आप वेस्टीज की कैटलॉग, वेबसाइट, आपके अपलाइन से जान सकते है वेस्टीज की शॉप से पता कर सकते है या आप वेस्टीज की हर माह होने वाली फ्री ट्रेनिंग भी अटेंड करके जान सकते है।

अब आप ये जानिए कि आपको इस माह वेस्टीज से कितना फायदा हुआ।
1.
मार्किट में दिए- Rs.3100
वेस्टीज में दिए- Rs.2600
सीधा फायदा- Rs.500


2.
मार्किट की स्कीम- ₹0
वेस्टीज की स्कीम- ₹260

3.

मार्किट पॉइंट- 0(मिलते ही नही)

वेस्टीज पॉइंट- 1560BV

अब अगर आपका लेवल

5% × 1560= ₹78

8% × 1560= ₹125

11% × 1560=₹172

14% × 1560=₹218

17% ×1560=₹265

20% × 1560=₹312

इस तरह ये आपके लेवल के अनुसार रूपये में बदल कर अगले माह आपके पास आ जाते है।

तो कुल लाभ

500+260+312(20% लेवल पर)= Rs.1072


तो देखा आपने मार्किट में आपने इन्ही प्रोडक्ट्स के लिए ₹3100 का भुगतान किया जबकि यही काम आपने वेस्टीज में करके अपने लिए 1000 से 1100 रूपये तक की बचत भी कर ली वो भी विश्वस्तरीय क़्वालिटी प्रोडक्ट्स पर।

तो साथियो वेस्टीज को अपने जीवन में स्थान दीजिये और ढेरो फायदे उठाइये वो भी जीवन भर जी भरके।

*Free Joining In VESTIGE*
*क्या आप पार्ट टाइम काम करके 25000 रुपये महीना कमाना चाहते है!*
*अपने काम को बिना डिस्टर्ब किये हुए और बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अगर चाहते है तो आप भी 25000 रूपए महीना कमा सकते है !*

*क्या आप पेस्ट करते है ?*
*क्या आप साबुन लगाते है ?*
*क्या आप चाय पीते है ?*
*क्या आप कुकिंग आयल इस्तेमाल करते हैं ?*
*क्या आप शैम्पू लगाते हैं ?*
*क्या आप हेयर आयल लगाते है ?*

*अगर आप यह सब काम करते है तो आप भी 25000 रूपए से लेकर 250000 लाख रूपए भी कमा सकते है !*

*आपको करना क्या होगा*
बस आपको अपनी दुकान बदलनी होगी और मात्र चार लोगो को ईमानदारी से दुकान बादलबानी है बो भी मात्र 1000 रूपए की और आपको जो प्रोडक्ट मिलेंगे बो भी money back गारंटी के साथ पक्का बिल के साथ जो आज तक आपको नहीं मिला होगा !

*क्या आप आपने सपनो को पूरा करने के लिये दुकान नहीं बदल सकते है*
*अगर आप दुकान बदलते है तो देखिये क्या होता है*

*Amazing Growth and wonderful profile of the Company*
*Wish You Wellth

*PLAN IS ACCUMULATED BUSINESS PLAN.*
*No Demotion.*
*No investment.*
*No Risk.*
*No experience.*
*No idea.*
*100% Growth.*
*अगर आप अपनी दुकान नहीं बदल सकते, तो आप अपने और अपने परिवार के सपनो के लिये तो ज़िन्दगी मे कुछ नहीं कर सकते !*
*धन्यवाद !!*

इस व्यवसाय में कोई ज्वाईनिंग फीस नहीं है आप केवल अपनी पसंद के 700 रुपये के प्रोडक्ट खरीद कर इस बिज़नेस में शामिल हो जाते हैं और नियमित ग्राहक के रूप में इस व्यवसाय को करते हैं क्योंकि घर में प्रयोग होने वाले प्रोडक्ट को हम प्रतिमाह किसी न किसी दुकान से लेकर आते हैं बस यही काम आपको यहाँ पर भी करना होता है।

जैसे उदाहरण के तौर पर आप अभी तक दूसरी कम्पनी का साबुन उपयोग करते हैं अब वेस्टीज का साबुन उपयोग करें, दूसरी कम्पनी का टूथपेस्ट उपयोग करते हैं अब वेस्टीज टूथपेस्ट उपयोग करें क्योंकि यहाँ से आपकी आमदनी होनी है।

इस बिज़नेस में शामिल होने के बाद आपको अपने जान पहचान वालों को इस व्यवसाय के बारे में बताना है क्योंकि इस दुनिया में कस्टमर प्रत्येक व्यक्ति है और पैसा भी हर व्यक्ति कमाना चाहता है इसीलिए इस व्यवसाय से अच्छा और कोई बिज़नेस हो ही नहीं सकता साथ ही वेस्टीज कम्पनी Direct Selling के क्षेत्र में भारत की नं० १ कम्पनी बन गयी है।

कंपनी दुबई और नेपाल में भी अपना बिज़नेस कर रही है, साथ ही वेस्टीज 2018 तक 20 देशों में पहुँच बना रही है। इसीलिए यदि नेटवर्क Direct Selling Business करना है तो वेस्टीज ही एकमात्र विकल्प है।

जब आप इस बिज़नेस के बारे में अपने लोगों को बताएँगे तो वो भी इस व्यवसाय को करना चाहेंगे उदाहरण के तौर पर जैसे ही 6 लोग इस व्यवसाय में आपके आई०डी० नं० के साथ कम्पनी के डायरेक्ट कस्टमर बनकर जुड़ते हैं और एक नियमित ग्राहक बन जाते हैं और ये लोग अपने घर के उपयोग के लिए प्रतिमाह प्रोडक्ट खरीदते हैं तथा ये लोग भी अपने लोगों को इस व्यवसाय के बारे में बताते हैं तो आपकी आमदनी शुरू हो जाती है।


उदाहरण के तौर पर उपर्युक्त स्ट्रक्चर के अनुसार आप इस व्यवसाय में केवल 700 रुपये के प्रोडक्ट खरीदकर ज्वाइन हो जाते हैं और 500 बिज़नेस वॉल्यूम यानि 850 रुपये की प्रतिमाह खरीदारी करते हैं तथा आपकी डाउन लाइन में 6 व्यक्ति ज्वाइन होते हैं।

बस यही काम आपके ग्रुप का प्रत्येक व्यक्ति करता है तो तीसरा लेवल कम्पलीट होते ही आपके ग्रुप में 258 लोग होंगे और आपकी आमदनी कम से कम 16,000 रुपये प्रतिमाह होगी। जैसे ही चौथा लेवल कम्पलीट होगा, आपके डायरेक्ट में ज्वाइन 6 लोगों में प्रत्येक की आमदनी 16,000 रुपये प्रतिमाह होगी और आपकी आमदनी 2,38,000 रुपये प्रतिमाह होगी।(जिसमें डायरेक्टर बोनस 22,000 रुपये, लीडरशिप बोनस 1,10,000 रुपये , कार फंड 64,000 रुपये, हाउस फंड 32,000 रुपये , विदेश यात्रा फंड 10,000 रुपये शामिल है।) इस तरह नेटवर्क बढ़ने के साथ -साथ आमदनी बढ़ती जाएगी।

हमारे बिज़नेस में लोग लाखों रुपये प्रतिमाह कमा रहे हैं।

वेस्टीज व्यवसाय की ध्यान देने योग्य 4 मुख्य बातें-

  1. आप 700 रुपये के कोई भी प्रोडक्ट खरीदकर जॉइनिंग ले सकते हैं। जिसमें आपको एक आई0 डी० नं0 प्राप्त होता है।
  2. आपको अपने आई0 डी० नं0 से प्रतिमाह 1000 रुपये का प्रोडक्ट खरीदना अनिवार्य है जिसमें आप रोज़मर्रा घर में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट जैसे टूथपेस्ट, चाय, शैम्पू, साबुन, हेयर ऑयल, फेयरनेस क्रीम इत्यादि को शामिल कर सकते हैं। ये प्रोडक्ट आप अभी भी किसी न किसी दुकान से लेकर आते हैं, तो ये काम भी आप यहाँ पर आसानी से कर सकते हैं क्योंकि आपको केवल ब्रांड ही तो बदलना है।
  3. आप प्रतिमाह की खरीदारी कम्पनी के स्कीम पीरियड में करें ताकि आपको ऑफर का लाभ मिल सके।
  4. आप इस व्यवसाय के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताएं।


हम इस व्यवसाय को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा रहे हैं साथ ही आपको भी इस व्यवसाय की जानकारी अपने मित्रों और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना है। इस प्रकार अधिक से अधिक लोगों को इस व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और वे निश्चित तौर पर इस व्यवसाय को करना चाहेंगे क्योँकि पैसा कमाने के लिए घर में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट का ब्रांड ही तो बदलना है। हम हमेशा ही ब्रांड बदलते रहते हैं जैसे बाज़ार से हम कभी लायफबॉय साबुन लाते हैं और कभी सिंथॉल साबुन यानि कम्पनी बदलते रहते हैं।

साथ ही यहाँ पर आपको अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट मिल रहे हैं। आप यहाँ पर हेल्थ केयर के प्रोडक्ट इस्तेमाल करके एक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं। वेस्टीज के प्रोडक्ट कोई दवा नहीं हैं ये आहार पूरक प्रोडक्ट हैं। हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक पोषक तत्व की आवश्यकता होती है, वेस्टीज के हेल्थ प्रोडक्ट लेने से हमारे शरीर में ऐसे अनिवार्य पोषक तत्वों की पूर्ति होती है जो हम आजकल के दैनिक भोजन में नहीं ले पाते। इन प्रोडक्ट्स को प्रत्येक व्यक्ति ले सकता है।


जो लोग ये कहते हैं कि मेरे पास समय नहीं है मैं उनसे सिर्फ़ इतना कहना चाहूंगा कि आपको होम डिलीवरी के माध्यम से घर बैठे प्रोडक्ट प्राप्त होंगे।
अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट करे.

-:Read Also:-

निम्न Vestige Products की पूरी जानकारी जैसे Benefits, Review, Side Effects, DP Price, Dosage, How to Buy ? आदि उपलब्ध है, बस Related Product Name पर Click करे।

Leave a Comment