Vestige KYC कैसे करें ?

Vestige Marketing Private Limited भारत की सर्वश्रेष्ठ MLM Company Groups में से एक है जिसे 2020 में World Direct Selling List में 30th Rank प्राप्त हुई है. इसमें लगभग 2 करोड़ Indipandant Distributor पंजीकृत है इस Post के अंतर्गत Vestige KYC कैसे करे ? इसके बारे में आपको महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है।

Vestige KYC Documents के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग कर सकते है। अगर आपने Join करने के बाद अभी तक Kyc नहीं की है तो आपको जल्द ही इसे Update करना चाहिए।

Vestige POS App से KYC कैसे करे ?

नीचे Vestige में KYC करने का तरीका बताया जा रहा है जिसे फॉलो करके आप यक़ीनन सफल हो सकते है।

  1. सबसे पहले Vestige POS App खोले। 
  2. अब ऑप्शन में से Vestige KYC पर क्लिक करे। 
  3. फिर आपसे Distributor ID पूछा जायेगा एवं किस Document के Help से KYC करना चाहते है। 
  4. उसके बाद Document Number और Photo Upload करे। 
  5. अंत में Save के बटन पर क्लिक करे।

इस Process से आप अपनी Downline की भी KYC कर सकते है, अगर आपको कोई समस्या आ रही हो तो हमने इसके लिए आपको यह Video Embed करके प्रदान किया है जिसमे भी आप Step By Step Online कर सकते है।

Leave a Comment