Sunday, September 15, 2024

Vestige Flax Oil Capsules Benefits in Hindi

नमस्कार, Vestige Supplement Products में शामिल Flax Oil Capsules के फायदे इस पोस्ट में जानेगे, साथ ही Health benefits of flaxseed क्या है ? और अलसी कैसे खाये ताकि आपको alsi ka tel khane ke fayde हो सके, अगर हम alsi benefits के बारे में बात करे तो इसके अनेक फायदे है इस लेख में हम Vestige Company द्वारा बनाये गए Flax Oil Capsules के लाभ देखेंगे साथ ही Flaxseed Side Effects पर भी चर्चा कर रहे है।

प्राचीनकाल से ही अलसी के तेल का उपयोग किया जा रहा है यह स्वास्थ के लिए बेहद लाभकारी है लेकिन क्या आप इसके लाभ और हानि से परिचित है, चलिए alsi benefits लेने के लिए alsi फ्लक्स आयल कैप्सूल्स के फायदे पर पूरी जानकारी हासिल करते है।

-Sponsored Video-

Dnrs Plan in Hindi

यह भी पढ़े: स्पिरुलिना के फायदे और नुकसान : 1000 Kg सब्जियाँ एवं फल या 1 Kg Spirulina

अलसी के फायदे और नुकसान जानने से पहले हमें जानना होगा कि यह होता क्या है?

Vestige Flax Oil Capsules क्या है ?

Flaxseed meaning :- इसे फ्लक्ससीड या लिनसीड या अलसी का तेल नाम से इंडिया जाना जाता है, दुनियाभर में ओमेगा-3 फैटी एसिड का सबसे समृद्ध वनस्पति स्रोत है। फ्लेक्ससीड आयल एल्फा लिनोलेनिक एसिड (ALA) से भरपूर है, यह हार्ट अटैक, कोलेस्ट्रॉल को कम, मोटापा, गठिया, जोड़ो की परेशानिया, अस्थमा, शरीर से अपशिस्ट पदार्थ की निकासी, शुगर, बाल झड़ना, त्वचा, पाचन तंत्र, कैंसर इत्यादि स्वास्थ सम्बन्धी बीमारियों में लाभदायक है।

Vestige Flax Oil Capsules के फायदे

अलसी के तेल का उपयोग मोटापे के लिए

अगर आप मोटापे से ग्रस्त है और मोटापा कम करना चाहते है तो आप अलसी के तेल का उपयोग कर सकते है और प्रभावशाली लाभ हासिल कर सकते है यह वजन को नियंत्रित करने में मददगार है और यह शरीर में उपलब्ध अनावश्यक वसा को कम करने में लाभकारी है साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व एवं अन्य घटक पाचन तंत्र को Healthy बनाये रखते है।

अलसी के तेल के फायदे हृदय स्वस्थ रखने में

अलसी के तेल में सबसे अधिक ओमेगा-3 होने के कारण दिल की 90% बीमारियों में लाभकारी और हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देता है इसलिए इसमें हृदय स्वस्थ रखने का गुण है।

अलसी के तेल का लाभ त्वचा के लिए

त्वचा सम्बन्धी अनेक समस्याओं के लिए alsi ka tel उपयोगी है, मुँहासे, एलर्जी, एग्जीमा आदि के लिए यह फायदेमंद है क्योंकि इसमें विटामिन बी और अन्य Sceen सम्बन्धी तत्व मौजूद है।

बालों को झड़ने में alsi benefits

विटामिन ई की भरपूर मात्रा होने के कारण यह बालों सम्बन्धी समस्याओ जैसे बालों का झड़ना, रूशी आदि में अलसी का इस्तेमाल लाभदायक है।

शुगर में लाभ

Type 2 के शुगर पेशेंट अलसी के बीज से बने तेल का सेवन करके अपनी शुगर शर्करा में सुधार ला सकते है, इसमें मोजूद एल्फा लिनोलेनिक एसिड (ALA) प्रोटीन और फाइबर को भी नियंत्रण में रखता है।

अपशिष्ट पदार्थों की निकासी में

शरीर में अनेक अपशिष्ट पदार्थ होते है जिन्हे बाहर करना जरुरी होता इन्हे निकालने में भी अलसी का तेल फायदा का सौदा है।

अन्य फायदे

  1. कोलेस्ट्रॉल को कम करने में उपयोग।
  2. रजनोवृत्ति में लाभकारी।
  3. कब्ज में
  4. कैंसर में
  5. गठिया में
  6. सूजन में
  7. पाचन में सुधर
  8. इत्यादि

Vestige Flax Oil Capsules के नुकसान

इसे अधिक मात्रा में उपयोग न करे वरना इससे एलर्जी जैसे समस्याएं हो सकती है, गर्भवती महिलाये इसके इस्तेमाल से पहले अपने परामर्शदाता या चिकित्सक से सलाह ले।

Vestige Flax oil Capsules कैसे ख़रीदे

पूरे भारत में कही भी अलसी के तेल के कैप्सूल खरीदने के लिए निचे दिए गए डिस्ट्रीब्यूटर्स के मोबाइल नंबर्स पर संपर्क कर सकते है और अपने शहर में नजदीकी सेण्टर की जानकारी हासिल कर सकते है जहां पर यह कैप्सूल मिलते है।

  1. Teerath Narbariya : 9589829978 (Call & Whatsapp)
  2. Babu Narbariya : 9685138859 (Call & Whatsapp)
  3. Lakshya Narbariya : +91-8085235614 (Whatsapp Only)

अलसी कैसे खाये की पूरी जानकारी इन Distributors द्वारा दी जाएगी क्योंकि यह हर व्यक्ति के लिए अलग अलग हो सकती है।

विशेष: अगर आप इस तरह के 250+ Products की Distributorship लेकर लाखों में कमाना चाहते है तो ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते है।

Conclusion

आपने Vestige Flax Oil Capsules क्या है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में जाना लिया है, इस product ने जाने और अनजाने में कई लोगो की जान बचाई है, यदि आप किसी भी बीमारी से ग्रस्त है और अनेक हॉस्पिटल में चक्कर काट रहे है या काट चुके है और आपको समाधान नहीं मिल रहा है तो एक बार ऊपर दिए गए डिस्ट्रीब्यूटर को संपर्क जरूर करे।

-:Read Also:-

निम्न Vestige Products की पूरी जानकारी जैसे Benefits, Review, Side Effects, DP Price, Dosage, How to Buy ? आदि उपलब्ध है, बस Related Product Name पर Click करे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles