Saturday, October 12, 2024

Tik Tok App से पैसे कैसे कमाए – टिकटॉक से पैसे कमाने के 6 तरीके

क्या आप भी जानना चाहते है कि Tik Tok App से पैसे कैसे कमाए पर पूरी जानकारी तब तो यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि इस पोस्ट में हमने टिकटोक से पैसे कमाने के तरीके बताये है जिनकी मदद से आप Free Music video और Funny वीडियो बनाकर tik tok earn money सुविधा का लाभ उठा पायेगे। यह Paisa Kamane Wala Apps में से एक माना जाता है।

आजकल Tik Tok Application Play store पर शानदार 4.4 Rating और 500,000,000+ Downloads के साथ धूम मचा रहा है, टिकटोक इस्तेमाल और tik tok video बनाने वाले अधिकतर युवा है जिनमे से कुछ हजारो रुपये कमा रहे है जैसे रोहित कुमार जिन्हे गुटका भाई कहा जाता है इनकी tik tok following संख्या 1 मिलियन से भी ज्यादा है।

यह भी पढ़े: Tik Tok पर Followers कैसे बढ़ाये

Tik Tok App क्या है ?

यह एक Social Media Application प्लेटफार्म है जिसपर कोई भी व्यक्ति फनी वीडियो बना सकता है और देख सकता है इसकी स्थापना ByteDance नामक Chinese Company ने 2016 में की थी हालांकि इसे Yiming Zhang नाम के व्यक्ति ने डेवलप किया था।

Douyin एक चाइनीज एप्प था जो कि चीन में काफी प्रसिद्द है इसी एप्लीकेशन का English Version तैयार किया गया जिसका नाम टिकटॉक रखा गया।

आपने Tiktok से पहले musically app के बारे में सुना होगा या उपयोग किया होगा तो आपको बता दे यही musically tik tok है यानि Douyin का इंग्लिश वर्शन और musically को मिलाकर टिकटॉक बना।

अब तक आपने tik tok app के बारे में Information हासिल कर ली है।

Tik Tok App से पैसे कैसे कमाए जाते है पूरी जानकारी

इससे पैसे कमाने के लिए आपको popular tik tok singer बनने की जरुरत है मतलब आप अच्छे वीडियो बनाइये जो लोगो को बहुत पसंद आये ताकि आपके followers बढ़ सके जब आपके पास अच्छी Following Fans संख्या होती है तब आपके पास tiktok से पैसे बनाने के लिए 3-4 रास्ते खुल जाते है क्योकि अब यह पैसे कमाने वाला ऐप भी बन चुका है।

यह भी पढ़े: Tik Tok पर पॉपुलर कैसे हो

इस पोस्ट को अपडेट किया जाता रहेगा इसलिए इसे बुकमार्क कर ले।

  1. tik tok download करे प्लेस्टोर से।
  2. Open करे और अच्छे वीडियो बनाये, कैसे आप शनदार tiktok video बना सकते इसके लिए Ek Alag Post बताया जायेगा इसलिए Narbariya.com को बुकमार्क करे।

Tik Tok App से पैसे कमाने के 6 तरीके

यहाँ हमने कुछ तरीके बताये है जिनका आप अनुसरण कर सकते है –

  1. Cross Promotions
  2. Brand Deal
  3. Affiliate Marketing
  4. Sell Your Own Product/Services
  5. Blogging + Tik tok App
  6. Tik Tok Coins

Tik Tok पर Cross Promotion करके पैसे कैसे कमाए

यदि आपके पास हजारों लाखो फॉलोवर्स है तब आपके पास छोटे tik tok singer ( Channels ) अपने चैनल का प्रमोशन करने के लिए आपके पास आयेगे आप उनके चैनल की सिफारिश अपने चैनल पर कर सकते है जिसके बदले आप उनसे कुछ रुपये चार्ज के तौर पर ले सकते है।

Tik Tok App पर Brand Deal से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास कम से कम 10K Follower है तब आप brand deals के लिए योग्य है, मतलब आप किसी भी ब्रांड से संपर्क करके उनके product/service का प्रमोशन कर सकते है।

जैसे अभिताभ बच्चन को नवरत्न तेल के लिए चुना गया वैसे ही बहुत सी कम्पनियाँ आपसे भी इसी तरह विज्ञापन करने के लिए चुन सकती है या आप भी सीधे उनसे कांटेक्ट कर सकते है।

जितने ज्यादा follower होंगे उतने अधिक चांस है की आपको उतनी ही बड़े ब्रांड से Sponsership मिलेगी।

Tik Tok App पर Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

इसमें आप किसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट/सर्विस को एफिलिएट लिंक Ke माध्यम से बेचते हो जिसके बदले आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है इस बारे में हमने अलग से पोस्ट में जानकारी दी है कि कैसे आप एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते है।

अधिक पढ़े : Affiliate Marketing Kya Hai

Sell Your Own Product/Service

अगर आप अपनी खुद की कोई सर्विस या प्रोडक्ट बेचते है तो आप उन्हें भी इस एप्लीकेशन पर sale कर सकते है।

Blogging + Tik Tok App से पैसे कैसे कमाए

आप एक रोचक ब्लॉग लिख सकते है और अपने followers को blog पढ़ने के लिए कह सकते है जिससे आपके blog पर traffic आएगा और आपकी आमदनी होगी जो कि blog पर लगे विज्ञापनों के द्वारा होगी।

अधिक पढ़े : Blogging करके पैसे कैसे कमाए

Tik Tok App Coins बेचकर पैसे कैसे कमाए

यह तरीका Tik Tok App में मौजूद है यानि जब आप tik tok पर live आते हो और आपके video लोगो को पसंद आते है तो वह आपको emoji send कर सकते Hai, कुछ इमोजी फ्री होते है और कुछ Paid Emoji होते है जिन्हे खरीदना पड़ता है।

follower आपको paid emoji भेजेंगे तो टिकटोक आपको पैसे देगा।

मतलब followers टिकटॉक से इमोजी खरीदेंगे तो टिकटोक की कमाई होगी और टिकटोक पैसा देगा।

निष्कर्ष

आपने Tik Tok App Se Paise Kaise Kamaye पूरी जानकारी हासिल कर ली है साथ ही टिकटॉक से पैसे कमाने के तरीके भी, ज्यादा पैसे कमाने के लिए ज्यादा फॉलोवर्स बनांने पर फोकस करे आजकल बहुत लोग इसे करियर बना रहे है लेकिन यदि आप नए व्यक्ति है तो टिकटोक को पार्ट टाइम चलते फिरते कर सकते है।

हम आशा करते है कि आप Tik Tok App से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकर अच्छा पैसा कमा पायेगा। यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तब तो इसे शेयर करना बनता ही है, और किसी भी जानकारी के लिए कमेंट करे।

पैसे कमाने के आसान तरीके

  1. गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए
  2. इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
  3. फ्रीलांसिंग से पैसे कैसे कमाए
  4. Micro Jobs से पैसे कैसे कमाए
  5. गूगल से पैसे कैसे कमाए
  6. Clixsense से पैसे कैसे कमाए
  7. Captcha से पैसे कैसे कमाए
  8. ONLINE SURVEY करके पैसे कैसे कमाए
  9. डोमेन Name ख़रीद और बेचकर पैसे कैसे कमाए
  10. Cuelinks से पैसे कैसे कमाए
  11. वेस्टीज से पैसे कैसे कमाए
  12. यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
  13. Typing Job करके पैसे कैसे कमाए
  14. TaskBucks App से पैसे कैसे कमाए
  15. ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
  16. Meesho से पैसे कैसे कमाए
  17. Blogging से पैसे कैसे कमाए
  18. एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles