Wednesday, December 11, 2024

Tik Tok पर Followers कैसे बढ़ाये 6 जबरदस्त टिप्स

Tik Tok पर Followers कैसे बढ़ाये यह सवाल सभी टिकटॉक वीडियो बनाने वाले के दिमाग में जरूर आता है क्योंकि tik tok से पैसे कमाने है तो Followers बढ़ाने पड़ेंगे, कम Fan Following होने के कारण से लोग निराश हो जाते है और कई लोग जो थोड़े मेहनती होते है वो शायद 24 घण्टों सोचते रहते है कि कैसे टिकटॉक पे Followers बढ़ाये जाते है।

Tik Tok App Me Followers kaise Badhaye पर अनेक तरीके मौजूद है लेकिन वह Fake tik tok Followers, Comment, Like के लिए है परन्तु हम जानते है कि आप Real Followers बढ़ाने के बारे में सोच रहे है।

टिकटोक इंडिया का सबसे फेमस एप्लीकेशन में से एक बन गया है केवल 30 सेकण्ड के वीडियो पर Best tik tok ke followers list में आप भी शामिल होना चाहेंगे, वैसे भी कौन फेमस नहीं होना चाहेगा आज के टाइम में हर दिन कोई न कोई टिकटोक वीडियो बनाकर पॉपुलर हो रहा है।

हम जानते है आप tiktok video जरूर देखते होंगे और शायद आपने भी 1 वीडियो अवश्य बनाया होगा अगर आप tik tok से वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी है क्योंकि बिना फॉलोवर्स के आप पैसे नहीं कमा पाएंगे चलिए जानते है की Tik Tok पर Followers कैसे बढ़ाये ?

Tik Tok पर Real Followers कैसे बढ़ाये 6 Tips

यहाँ हमने कुछ मूल बाते शेयर की है जिन पर हम भरोसा कर सकते है और आप एक बेहतरीन परिणाम प्राप्त करेंगे।

लोग आपके Tik Tok Video क्यों देखे ?

अपने आप से पूछिए कि लोग आपके टिकटोक वीडियो की ओर क्यों आकर्षित हों, उन्हें क्या मिलेगा और आप वीडियो देखने वालों को क्या प्रदान कर रहे है जो मूल्यवान हो, वह मूल्यवान चीज़ इनफार्मेशन हो सकती है, मनोरंजन और भी बहुत कुछ।

उदाहरण के तौर पर, गुटका भाई जो कि टिकटोक पर पॉपुलर है वह लोगो मनोरंजन कर रहे है सिर्फ मनोरंजन उनका उद्देश सिर्फ मनोरंजन है, इसी तरह वीडियो बनाने के पीछे आपका भी एक उद्देश्य होना चाहिए लेकिन केवल और केवल एक उद्देश्य !

यह भी पढ़े: Tik Tok पर पॉपुलर कैसे हो लाइक, Followers, वीडियो वायरल करने के 20 तरीके

पहचान करे आपके Viewers कौन है ?

यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है कि आपके दर्शक कौन है और वह किस प्रकार की videos की मांग कर रहे है यदि वह मनोरंजन वीडियो पसंद करते है तो वही बनाये।

अपने ऑडियंस के मुताविक अपने टॉपिक्स चुनिए।

निरंतरता बनाये रखे

एक बार चमकने से बेहतर है हमेशा चमकते रहना, Tik Tok हो या Youtube या कोई अन्य पॉपुलर होने के लिए अपने काम में निरंतरता बनाये रखना चाहिए, यदि आप tiktok video बना रहे है तो लगातार बनाते रहिये और पोस्ट करते रहे।

इस बीच धैर्य रखना अति आवश्यक हो जाता है. क्योकि जो सब्र नहीं कर सकता वह सफल नहीं हो सकता, परन्तु इसका मतलब यह नहीं कि आप कोई काम करे ही न और सब्र करते रहे।

स्वार्थी मत बनों

हमेशा अपने Followers और ऑडियंस के लिए निःस्वार्थ बनकर सोचें, वह लोग आपकी वीडियो पर कमेंट करते है उनके जबाब दे जिनमे स्टीकर आदि का इस्तेमाल जरूर करे।

इससे यह पता चलता है कि आप अपनी ऑडियंस को बहुत अधिक महत्त्व देते है और उनकी भावनाओं को समझते है।

अन्य स्थानों पर प्रचार करे

अन्य स्थानों पर प्रचार करने से आपके वीडियो देखे जाने की अगर 1% भी सम्भावना है तो करे, अपने दोस्तों को बताये, स्कूल में, कॉलेज में, रिश्तेदारों को भी बता सकते है, फेसबुक पर वीडियो शेयर करे व्हाट्सअप आदि का उपयोग करे।

हाँ यह जरूर है कि तुरंत आपके वीडियो को शायद ही कोई देखे लेकिन कभी न कभी निश्चित तौर देखेगा।

यह भी पढ़े: Tik Tok से Video Download कैसे करे Without Watermark + Watermark

ऑडियंस राजा है

अपनी ऑडियंस की हमेशा रेस्पेक्ट करे फिर आप देखेंगे की आपको पहले से भी ज्यादा सम्मान मिल रहा है, साथ ही वह आपके लिए फ्री में काम करेंगे और दोस्तों को भी बताएंगे, अगर आप उनका सम्मान नहीं करेंगे तो वह आपको छोड़कर चले जायेगे क्योंकि Word By Mouth Marketing सबसे ताकतवर होती है।

जैसे आपने कबीर फिल्म देखकर आये आपको बहुत पसंद आयी तो आप क्या करते है जाहिर है दोस्तों को बताते है यही माउथ मार्केटिंग कहलाती है।

आख़िरकार

ये कुछ टिप्स थी जो आपको Tik Tok पर Followers कैसे बढ़ाये के लिए हेल्पफुल साबित होगी, ज्यादा Followers बढ़ाने के लिए अपनी ऑडियंस हेतु लाइव वीडियो बनाइये और उनमे उनके बारे में भी बात कीजिये अपनी लाइफ को उनके साथ शेयर करे क्योंकि वह आपके बारे के लिए बेताब है। अंत में Tik Tok पर Followers कैसे बढ़ाये पर किसी भी समस्या या लेख पर अपना फीडबैक देने के लिए कमेंट करे साथ ही शेयर करना तो बनता है।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles