• Sole Proprietorship किसी बिजनेस को रजिस्ट्रेशन करने का सबसे उपयुक्त तरीका है खासकर जब एक व्यक्ति द्वारा व्यवसाय का स्वामित्व और प्रबंधन किया जाता हैं। न्यूनतम कानूनी प्रक्रिया के साथ Sole Proprietorship में व्यवसाय रजिस्टर्ड करवाना आसान हैं।
  • जबकि एक प्राइवेट लिमिटेड या अन्य रजिस्ट्रेशन के साथ बिजनेस करने में बहुत सी कानूनी प्रक्रिया का पालन करना पड़ता हैं। असंगठित क्षेत्र के व्यवसाय में एकल स्वामित्व वाले बिजनेस अधिक लोकप्रिय हैं। Sole Proprietorship में बिजनेस का पंजीकरण करने के लिए कोई अलग से खास प्रक्रिया नहीं हैं।
  • इसे GST Registration या कुछ सरकारी रजिस्ट्रेशन करवाने से ही आपकी Sole Properietorship Firm  को मान्यता मिल जाती हैं। इस Firm के साथ आपको Unlimited Liability मिलती हैं जैसे आपके व्यवसाय के ऊपर कर्ज है तो उसे चुकाने के लिए आपकी व्यक्तिगत संपत्ति भी दाव पर लगाई जा सकती हैं। 
  • आमतौर पर इस तरह के व्यवसाय को उनकी प्रकृति के अनुसार Service, Professional या Sales Tax का वार्षिक Return File करना होता है।

Sole Proprietorship Registration करवाएं

Sole Proprietorship में अपने बिजनेस का पंजीकरण करवाने के लिए हमें संपर्क करें, हमारी एक्सपर्ट टीम आपको Firm Setup करके देगी। जिसमे आपको MSME Registration दिया जायेगा। साथ ही GST तथा Trademark Registration पर Guidance भी मिलेंगी और आपको Minimum Legal Compliance का ही पालन करना होता है।

  • 1. सबसे पहले हमे संपर्क करें कि आपका व्यवसाय क्या हैं?
  • 2. फ़िर हमारी टीम आपको सलाह प्रदान करेगी।
  • 3. फ़िर हमे आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।
  • 4. कुछ दिन में ही आपका Firm Setup कर दिया जायेगा।
  • 5. आपको समस्त Registration Number और Document दिया जायेगा।
  • 6. फ़िर आप अपना बिजनेस सफलतापूर्वक संचालित कर सकते है।
  • 7. Business में किसी भी सेवा के लिए आप हमें दोबारा याद कर सकेंगे।

आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • Two Colour Photographs of Promoters/Individuals/Company/ Director
  • PAN Card of proprietor
  • Identity Proof (Voter ID / Driving License/ Passport)
  • Address Proof (Bank Statement / Electricity, Mobile,
    Telephone Bill)
  • Proof of Registered Office
  • Utility Bill as proof must be Latest
  • Sole Proprietorship रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निचे दिये गूगल फॉर्म में जानकारी भरें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें।

Read Articles About Sole Proprietorship in Hindi