जीएसटी एक Indirect Tax है जिसे वस्तु और सेवा कर (Goods and Services Tax) कहा जाता है| GST भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ है और इसने भारत में ज्यादातर अप्रयत्क्ष करो (Indirect Taxes) की जगह ले ली है|
आज की तारीख में अगर कोई व्यक्ति वस्तुओ और सेवाओ से सम्बन्धी कोई Business करना चाहता है तो छोटे और माध्यम व्यवसायों को छोड़कर बाकी सभी को अनिवार्य रूप से GST Registration करवाना होगा, उसके बिना वह व्यक्ति या व्यापारी वस्तुओ या सेवाओ का क्रय-विक्रय नहीं कर सकता|
सरल भाषा में कहे तो कोई भी व्यक्ति या संस्था जो वस्तुओ और सेवाओ की आपूर्ति या सप्लाई करती है| अगर उसकी वार्षिक बिक्री या Turnover (40 लाख/उत्तरी-पूर्वी राज्यों में 20 लाख) की सीमा से ज्यादा हो जाता है तो उसे GST रजिस्ट्रेशन लेना ही होगा और एक बार Register हो जाने के बाद उसे GST के अंतर्गत सभी नियमो का पालन करते हुए Tax का भुगतान करना होगा|
इसके विपरीत अगर वह जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उसे Input Tax Credit का Benefit नहीं मिलेगा और वह कई प्रकार के लाभों से भी वंचित रह जाएगा और इसके साथ ही GST Registration ना करवाने के कारण उस पर Penalty भी लगाई जाएगी|
GST Registration की प्रोसेस इतनी आसान भी नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं जैसे किस तरह का रजिस्ट्रेशन लेना हैं, आपके Products/Services से संबधित HSN Code कौनसे लगेंगे, आपके Area का Jurisdiction कौनसा लगेगा आदि|अगर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं तो आपको अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन Expert की Help से ही करवाना चाहिए| पूरी नॉलेज नहीं होने के कारण आपको आगे प्रॉब्लम हो सकती और आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट भी हो सकती है| इसे Easy बनाने के लिए हमने आपके लिए Simple प्रोसेस बनाया है, जिसकी मदद से आपका GST Number प्राप्त करने में आसानी होगी –
For Sole Proprietor
For Partnership Firm/LLP
For Company
For HUF
For Socity/Trust/Club
जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निचे दिये गूगल फॉर्म में जानकारी भरें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें।
Read Articles About GST in Hindi