[Solved] The number of ads you can show has been limited

By | 10/05/2022

यदि आप एक Adsense Publisher है तो आपको पता होगा कि अर्थ क्या होता है दरअसल पिछले 2 से 3 महीने से गूगल ऐडसेंस अपनी पॉलिसी में तरह-तरह के बदलाव ला रहा है जिसके कारण अनेक वेबसाइट मालिक को परेशानियां भी हो रही है ऐडसेंस जितने भी अपडेट करता है वह सभी Advertiser और Publisher हित में होते हैं|

आपको मालूम होगा ऐडसेंस में लगभग सभी वेबसाइट पर विज्ञापन सीमित कर दिए हैं जिसके कारण वेबसाइट की आमदनी में काफी फर्क पड़ रहा है हालांकि इस अपडेट के बारे में सूचना भी दी गई थी

आपको बता दें कि ऐडसेंस ads.txt file को वेबसाइट पर लगाना अनिवार्य कर दिया था ताकि गूगल ऐडसेंस वेबसाइट की सभी क्रियाओं पर नजर रख सकें |

Ads.txt file update के बाद से ही ऐडसेंस अकाउंट में विज्ञापन सीमित करने का नोटिफिकेशन देखने को मिला यह नोटिफिकेशन लगभग सभी वेबसाइट को भेजा गया है जिनके पास एडसेंस खाता है और वह ऐडसेंस से आमदनी करते हैं |

यूट्यूब पर तरह तरह की वीडियोस बनाई जा रही हैं जिनमें बताया जा रहा है कि ऐडसेंस के विज्ञापन की सीमा उन वेबसाइट पर लगाई गई है जिन पर सोशल मीडिया से ट्रैफिक आता है परंतु यह बिल्कुल गलत है यह अपडेट सोशल मीडिया के लिए नहीं बल्कि Invalid Traffic के कारण किया है|

Invalid Traffic:- ऐसा ट्रैफिक जो किसी रोबोटिक मशीन या सॉफ्टवेयर के माध्यम से उत्पन्न किया जाता है उसे हम Invalid Traffic कहते हैं |

यदि आप किसी भी रोबोटिक या सॉफ्टवेयर के माध्यम से ट्रैफिक उत्पन्न नहीं कर रहे हैं तब तो आप को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आप का Adsense Account एकदम सुरक्षित है साथ ही साथ यदि आप सभी पॉलिसी का बेहतरीन तरीके से निभाते हैं तो आप 100% secure है|

ऐडसेंस में इस अपडेट के बारे में कहा है कि वह सभी ऐडसेंस खातों का आकलन कर रहा है लेकिन उन्होंने इसके लिए कोई निश्चित समय नहीं बताया है कि उन्हें इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, लेकिन हमने देखा है कि धीरे धीरे ऐडसेंस खातों का आकलन कर रहा है और वह जल्द आपके खाते को भी अपडेट करेगा|

  • Google Adsense क्या है 2 मिनट में समझे यह कैसे काम करता है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.