Sunday, September 15, 2024

समग्र आईडी कैसे बनाये | Samagra ID की पूरी जानकारी

Samagra ID को हिंदी में समग्र आईडी ही कहते है दरअसल यह एक प्रकार की Madhya Pradesh Govt द्वारा संचालित एक Data Center के समान है जहां MP के सभी नागरिकों का डाटा स्टोर रहता है ताकि उन्हें राज्य में चल रही सरकारी योजनाये से सम्बंधित लाभ प्राप्त हो सके। Samagra ID क्या है ? इसके प्रकार एवं उपयोगिता सहित Online समग्र आईडी कैसे बनाये ? इस सम्बन्ध यह ब्लॉगपोस्ट आपकी हर संभब मदद हेतु उपलब्ध है। जिस प्रकार भारत के नागरिको को आधार कार्ड होना जरुरी है ठीक उसी प्रकार मध्य प्रदेश नागरिकों के लिए समग्र आईडी आवश्यक है। यह Samagra ID Number राज्य सरकार सभी को जारी करती है जो भी इसका Registration करता है।

तो चलिए बिना किसी देरी के SSSM ID की पूरी जानकारी लेते है-

Samagra ID की पूरी जानकारी

दोस्तों यदि आप Madhya Pradesh State के मूल निवासी है तभी आप समग्र आईडी आवेदन कर सकते है। अगर आप किसी अन्य राज्य है तो आप इसके लिए Application Submit नहीं कर पाएंगे। अतः आपके पास एमपी मूल निवासी प्रमाण पत्र होना चाहिए।

समग्र आईडी के प्रकार

समग्र आईडी असल में 2 प्रकार की होती है –

  • परिवार समग्र आईडी – यह एक परिवार में एक आईडी संख्या होती है जो कि कुल 10 अंको की होती है, इसे English में Family ID भी कहते है।
  • सदस्य समग्र आईडी – यह किसी परिवार के प्रत्येक सदस्य की एक Individual ID है और यह 9 अंको की होती है।

अगर आपके परिवार के किसी Member के पास समग्र आईडी नहीं है तो उन्हें आपके Family Member में Add करवाना होगा तभी उनको Member ID Number मिल पायेगा।

समग्र आईडी के उपयोग (Uses Of Samagra ID)

जैसा कि हम पहले बता चुके है कि यह आधार के जितनी प्यारी और जरुरी है-

  • BPL Ration Card बनवाने में उपयोग आती है।
  • किसी भी School में एडमिशन के समय अनिवार्य होती है।
  • अगर आप कोई Sarkari Naukri के इक्छुक है तो आपके पास यह आईडी नंबर होना जरुरी है. तभी आप Job के लिए Apply कर सकते है।
  • किसी भी मध्य प्रदेश योजना का लाभ लेने हेतु।

समग्र आईडी में किस प्रकार की जानकारी होती है ?

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सभी नागरिकों का कुछ महत्वपूर्ण डाटा एकजुट किया गया और उन्हें ऑनलाइन माध्यम सर्वर पर अपलोड कर मुहैया कराया गया।

  • परिवार की आय (Income)
  • परिवार सदस्यों का नाम (Names)
  • सदस्यों की आयु (Age)
  • जाति (Caste)
  • धर्म
  • परिवार का मुखिया
  • वैवाहिक स्थिति
  • Education Qualification
  • विकलांगता
  • Bank Account Information
  • आदि !

Samagra ID Customer Care

  1. पेंशन योजनाओं, योजनाओं, परिवार कार्ड से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण के लिए कृपया ईमेल करें: mdcmsssm@gmail.com
  2. पता :-सामाजिक न्‍याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
  3. फोन :- 0755- 2558391
  4. फेक्स 2552665

समग्र आईडी कैसे बनाये (How to Apply SSSM ID)

हम आपको यहाँ बता रहे है कि किस प्रकार आप Online ID generate कर सकते है तो पूरी Details निचे मौजूद है।

सरकार जब उपरोक्त जानकारी एकजुट कर रही थी तब ऐसे बहुत से लोग है जिनकी डिटेल्स समय पर मिल नहीं पायी और फिर उन इस Samagra Portal में सम्मिलित नहीं किया गया।

जिनकी आईडी अभी तक नहीं बन पायी है वह निचे दिए गए आधार पर Online या Offline किसी भी Medium से आवेदन कर सकेंगे।

Samagra ID Online Download Process

  • Visit – Official Govt Website
  • ध्यान रहे आपके पास एक Active Mobile No होना चाहिए
  • क्योकि इसी मोबाइल पर 6 अंको का OTP मिलेगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Form Fill करना है एक Submit कर देना है।
  • लो हो गया आवेदन।

अगर आप ऑफलाइन समग्र आईडी बनवाना चाहते है तब आपको ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत में जाकर फॉर्म भरकर देना है।

समग्र आईडी बनाने के लिए डाक्यूमेंट्स

  • Pan Card
  • Ration card
  • Passport
  • Aadhar Card
  • Voter ID
  • 10th Marksheet
  • Officer Indentity Card
  • Driving License

Samagra ID कैसे जानें ?

दोस्तों अब तक तो आपने जान बनाने के बारे लेकिन यदि समग्र आईडी खो जाने पर कैसे सर्च कर सकते है How to Know your sssm id ?

samagra id search by name :- Visit Here

samagra id search by family id :- Visit Here

samagra id search by mobile no :- Visit Here

samagra id search by aadhar :- Visit Here

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles