• एक Partnership Firm बिजनेस रजिस्ट्रेशन की संरचना हैं जिसमे दो या दो से अधिक व्यक्ति एक साथ मिलकर व्यवसाय का प्रबंधन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें Partnership Deed बनानी पड़ती हैं जिसमें व्यवसाय के संचालन संबंधी सभी शर्तें शामिल होती हैं। 
  • Partnership Deed के अंदर पार्टनर्स कि जिम्मेदारी, ओनरशिप इंटरेस्ट, लाभ तथा हानि का विवरण देती है, पार्टनर्स के बीच Share Ratio, Nature Of Business, Dispute Settlement, Dissolution Process आदि की जानकारी भी शामिल हैं। 
  • एक सामान्य Partnership Firm में कम से कम 2 भागीदार हो सकते हैं, बैंकिंग व्यवसाय मे अधिकतम 10 भागीदार हो सकते हैं। 
  • Partnership Act 1932 द्वारा भारत में पार्टनरशिप को नियंत्रित किया जाता हैं। 
  • Partnership Firm एक Seperate Legal Entity नहीं होती हैं, इसलिए इसमें भी Unlimited Liability Partners के ऊपर ही होती हैं। 
  • Partnership Firm  के सभी कर्जो के लिए Partner व्यक्तिगत रुप से जिम्मेदार और बाध्य होते हैं। 
  • एक Partnership Firm को पंजीकृत करवाना आवश्यक नहीं हैं लेकिन अगर पंजीकरण करवा लेते है तो किसी भी विवाद के संबंध में आप File कर सकेंगे। 
  • Sub Registrar Office में Partnership Deed को पंजीकृत कराना उचित हैं, पंजीकरण के बाद Partners अपनी Firm Name पर PAN Card के लिए Apply कर सकते हैं और Bank Account भी Open करवा सकते हैं।

पार्टनरशिप फर्म खोलने के लिए संपर्क

Partnership Firm में अपने बिजनेस का पंजीकरण करवाने के लिए हमें संपर्क करें, हमारी एक्सपर्ट टीम आपको Firm Setup करके देगी। 

1. सबसे पहले हमे संपर्क करें कि आपका व्यवसाय क्या हैं?

2. फ़िर हमारी टीम आपको सलाह प्रदान करेगी।

3. फ़िर हमे आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।

4. कुछ दिन में ही आपका Firm Setup कर दिया जायेगा।

5. आपको समस्त Registration Number और Document दिया जायेगा।

6. फ़िर आप अपना बिजनेस सफलतापूर्वक संचालित कर सकते है।

7. Business में किसी भी सेवा के लिए आप हमें दोबारा याद कर सकेंगे। 

Partnership Firm का नाम कैसे चुनें? 

1. Section 58(3),Indian Partnership Act 1932 के अंतर्गत आप अपने व्यावसाय के लिए कोई भी नाम रख सकते हैं।

2. Partnership Firm का नाम मे कुछ शब्द शामिल नहीं होने चाहिए जैसे Crown, Emperor, Empire, Empress, Imperial, King, Queen, Royal तथा अन्य।

3. आपके द्वारा चुना गया नाम मौजूदा Firm के नाम से समान नहीं होना चाहिए।

आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • Two Color Photographs of Promoters/Individuals/
  • Company/ Director
  • PAN Card of each Shareholders and directors
  • Identity Proof (Voter ID / Driving License/ Passport)
  • Address Proof (Bank Statement / Electricity, Mobile,
  • Telephone Bill)
  • Proof of Registered Office
  • Utility Bill as proof must be Latest

Partnership Firm रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निचे दिये गूगल फॉर्म में जानकारी भरें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें तथा फीस सम्बंधित जानकारी भी आपको दे दी जाएगी।