• OPC यानी One Person Company एक तरह से Private Limited Company ही होती हैं जिसमे केवल 1 ही Director होता हैं।
  • यह Limited Liability के साथ होती हैं। इसमें एक Nominee Director भी होता है जो Original Director के सक्षम रहते हुए कोई भी Power नहीं रखता हैं।
  • चुकीं एक ही व्यक्ति डायरेक्टर है इसलिए आसानी से फैसले और नियंत्रण किया जा सकता हैं Financial Statements पर एक ही डायरेक्टर के सिग्नेचर किए जाते हैं।
  • इसमें वार्षिक Complience शामिल हैं। OPC एक Separate Legal Entity का दर्जा दिया जाता हैं।
  • कोई भी फंडिंग नहीं जुटाई जा सकती है क्योंकि केवल एक मेंबर या शेयरधरक हो सकता हैं।
  • एक मेंबर संरचना के कारण कोई ESOP सुविधा उपलब्ध नहीं हैं। एक व्यक्ति एक से अधिक OPC कंपनी का मालिक सदस्य नहीं बन सकता हैं।
  • OPC को 6 महीने के भीतर Private Limited या Public Limited में परिवर्तित किया जाना चाहिए यदि Paid Up Capital 50 लाख से अधिक हैं या यदि लगातार 3 वर्षों का औसत Turnover 2 Crore से उपर है।

One Person Company Registration Online in India

OPC में अपने बिजनेस का पंजीकरण करवाने के लिए हमें संपर्क करें, हमारी एक्सपर्ट टीम आपको Company Setup करके देगी।

1. सबसे पहले हमे संपर्क करें कि आपका व्यवसाय क्या हैं?

2. फ़िर हमारी टीम आपको सलाह प्रदान करेगी।

3. फ़िर हमे आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें।

4. कुछ दिन में ही आपका Company Setup कर दिया जायेगा।

5. आपको समस्त Registration Number और Document दिया जायेगा।

6. फ़िर आप अपना बिजनेस सफलतापूर्वक संचालित कर सकते है।

7. Business में किसी भी सेवा के लिए आप हमें दोबारा याद कर सकेंगे। 

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको क्या क्या मिलेगा? ]

1. DSC For 1 Director

2. DIN For 1 Director

3. MOA (INC 33)

4. Certificate of Incorporation

5. Company PAN Card

6. Company TAN Letter

आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • Two color Photographs of
  • Promoters/Individuals/ Company/ Director
  • PAN Card of each Shareholders and directors
  • Identity Proof (Voter ID / Driving License/
  • Passport)
  • Address Proof (Bank Statement / Electricity,
  • Mobile, Telephone Bill)
  • Proof of Registered Office
  • Utility Bill as proof must be Latest

One Person Company (OPC) रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निचे दिये गूगल फॉर्म में जानकारी भरें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें और फीस की जानकारी भी दे दी जाएगी।