जीएसटी एक Indirect Tax है जिसे वस्तु और सेवा कर (Goods and Services Tax) कहा जाता है| GST भारत में 1 जुलाई 2017 से लागू हुआ है और इसने भारत में ज्यादातर अप्रयत्क्ष करो (Indirect Taxes) की जगह ले ली है|

आज की तारीख में अगर कोई व्यक्ति वस्तुओ और सेवाओ से सम्बन्धी कोई Business करना चाहता है तो छोटे और माध्यम व्यवसायों को छोड़कर बाकी सभी को अनिवार्य रूप से GST Registration करवाना होगा, उसके बिना वह व्यक्ति या व्यापारी वस्तुओ या सेवाओ का क्रय-विक्रय नहीं कर सकता|

सरल भाषा में कहे तो कोई भी व्यक्ति या संस्था जो वस्तुओ और सेवाओ की आपूर्ति या सप्लाई करती है| अगर उसकी वार्षिक बिक्री या Turnover (40 लाख/उत्तरी-पूर्वी राज्यों में 20 लाख) की सीमा से ज्यादा हो जाता है तो उसे GST रजिस्ट्रेशन लेना ही होगा और एक बार Register हो जाने के बाद उसे GST के अंतर्गत सभी नियमो का पालन करते हुए Tax का भुगतान करना होगा|

इसके विपरीत अगर वह जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाता है तो उसे Input Tax Credit का Benefit नहीं मिलेगा और वह कई प्रकार के लाभों से भी वंचित रह जाएगा और इसके साथ ही GST Registration ना करवाने के कारण उस पर Penalty भी लगाई जाएगी|

GST Registration की प्रोसेस इतनी आसान भी नहीं है क्योंकि इसमें बहुत सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं जैसे किस तरह का रजिस्ट्रेशन लेना हैं, आपके Products/Services से संबधित HSN Code कौनसे लगेंगे, आपके Area का Jurisdiction कौनसा लगेगा आदि| अगर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं तो आपको अपना जीएसटी रजिस्ट्रेशन Expert की Help से ही करवाना चाहिए| पूरी नॉलेज नहीं होने के कारण आपको आगे प्रॉब्लम हो सकती और आपका रजिस्ट्रेशन रिजेक्ट भी हो सकती है| इसे Easy बनाने के लिए हमने आपके लिए Simple प्रोसेस बनाया है, जिसकी मदद से आपका GST Number प्राप्त करने में आसानी होगी –

  • आप अपने Mobile और Email id से हमें Contact कर सकते है और इस बातचीत के दौरान हमारे CAs और GST Experts आपको GST और Registration से जुड़ी पूरी जानकारी प्रदान करंगे और उचित सलाह देंगे|
  • इसमें हम आपको यह बताएँगे की आपके लिए कौनसा GST Registration सही रहेगा, कैसे आगे आपको महत्वपूर्ण रिकार्ड्स और खातों को मेंटेन करना है और कैसे उसके आधार पर GST Return भरे जाएँगे|
  • इसके बाद हम आपसे जरुरी Documents और अन्य जानकारिया प्राप्त करंगे जो GST Registration के लिए आवश्यकता होंगी|
  • उसके बाद आपको हमारी सर्विसेज चार्ज Online ही Payment करना होगा, जिसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी| और
  • आपके भुगतान करने के बाद एक निश्चित समयावधि के बीच आपका GST Registration हो जाएगा|
  • इसके आलावा आगे की GST Process जैसे सही इनवॉइस जारी करना, रिकार्ड्स रखना, GST रिटर्न फाइल करना आदि आसान करने के लिए Expert द्वारा आपको पूरी जानकारी दी जाएगी

जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट

For Sole Proprietor

  • व्यक्ति का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  • वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (email id)
  • व्यापार के स्थान का सबूत (Proof of Place of Business)
  • बैंक खाता की जानकारी (Valid Bank Account Details)

For Partnership Firm/LLP

  • व्यक्ति का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  • वैलिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (email id)
  • व्यापार के स्थान का सबूत (Proof of Place of Business)
  • बैंक खाता की जानकारी (Valid Bank Account Details)

For Company

  • कंपनी का पैन कार्ड|
  • कम्पनी का पंजीयन प्रमाण पत्र (Registration Certificate)
  • Memorandum of Association (MOA) और Articles of Association (AOA)
  • सभी Directors का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  • कपनी के बैंक खाते की जानकारी (Company Bank Details)
  • Address Proof
  • Letter of authorization

For HUF

  • HUF का पैन कार्ड|
  • कर्ता का पैन कार्ड, आधार कार्ड और फोटो|
  • व्यापार के स्थान का सबुत (Address proof) Own office/Rented office
  • बैंक खाते की जानकारी (Bank details)

For Socity/Trust/Club

  1. Society/Trust/Club का पैन कार्ड|
  2. उनका पंजीयन प्रमाण पत्र (Registration Certificated)
  3. Promoter/Partners का पैन कार्ड और फोटो|
  4. बैंक अकाउंट की जानकारी (copy of cancelled cheque or bank statement)
  5. Address Proof of Registered Office – (Own office/Rented office)
  6. Letter of authorization

जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निचे दिये गूगल फॉर्म में जानकारी भरें, ताकि हम आपसे संपर्क कर सकें।