Wednesday, March 26, 2025

NV Shoppe बिजनेस प्लान की पूरी जानकारी (Updated)

Network Marketing की दुनिया में एक New Product Base MLM Company आई हुई है जिसमे Free MLM Joining करके Business से एक बेहतरीन Work From Home या Part Time या Full Time पैसे कमा सकते है इस पोस्ट में आपको NV Shoppe Business Plan की पूरी जानकारी देने जा रहे है।

NV Shoppe India की Fast Growing New launch MLM Company हैं जो कि Multi level Marketing में अपने Products और Market Branded Products पर आधारित Direct Selling पर Work करती है। इसलिए आप यहां NV Shoppe Plan in Hindi समझने वाले है।

कोई भी New MLM Plan मार्किट में लांच होता है तो सबसे पहले हमें उसकी legal Or Fake Check कर लेना चाहिए इसलिए हमने अपने Best Legal Direct Selling Company जो Indian Government में Registered है उनकी List पर Already Post प्रकशित की है उसे निचे Link पर Click करके देख सकते है। उसमे आप NV Shoppe Company को Check जरुर करें!

Direct Selling Companies List in India

NV Shoppe Kya Hai

NV Shoppe – एक ईकॉमर्स एवं रिटेल स्टोर चैन है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मॉडल पर कार्य करती है। जिसके पास अनेक श्रेणी में प्रोडक्ट तथा सर्विस एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं।

अपने घर में लगने वाली सभी महत्वपूर्ण प्रोडक्ट्स जैसे किराना सामान, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, फल एवं सब्जियां, पर्सनल केयर, हेल्थ प्रोडक्ट आदि। इसके आलावा सर्विसेज जैसे मोबाइल रिचार्ज और बिल पेमेंट, प्रोफेशनल सर्विस आदि।

NV Shoppe, डायरेक्ट सेलिंग मॉडल पर कार्य करती है, इनके फ्रैंचाइज़ी कोई भी व्यक्ति खोल सकता है और कोई व्यापारी भाई इनके साथ अपनी चलती फिरती दुकान या बिज़नेस को टाईअप भी कर सकते है।

चूकि यह एक एमएलएम मार्केटिंग का उपयोग कर रही है इसलिए जो भी इनके फ्रैंचाइज़ी ओपन होंगे तथा वेंडर ऐप से टाईअप होंगे उन्हें निश्चित और रेगुलर ग्राहक दिए जाते है।

Example:- Amul, Haldiram’s, Lifebuoy, Tata Tea, ITC Limited, Brooke Bond, Pedigree, Loreal Paris, Bru, Coca Cola, Lipton, Det Monte, Ferrero Rocher, P&G, Mars, Unibic, 7dayz, Hershey’s, Kohinoor, Britannia, Bagrry’s, Red Bull, Nestle, Twinings, Daawat, Nescafe, Harpic, Kissan, Patanjali, Tops, Dabur, and Much More.

NV Shoppe Profile

Legal NameNV Shoppe Sales & Marketing Pvt Ltd
Head Office AddressH-87, Sector 63 RD, H Block, Noida, UP – 201301
Team Helpline Number
Courier Helpline No.
Franchise/Product Enquiry
Email AddressInfo@Nvshoppe.Com, Support@Nvshoppe.Com
Managing DirectorMinaxi Yadav
DirectorSangeeta Gupta, Sandeep Chaudhry, Mi Ahmad

NV Shoppe Legal Documents

एनवी शॉपी, एक पूर्णतः भारत सरकार एवं डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन के अनुसार रजिस्टर्ड है और तमाम सम्बंधित दस्तावेज कंपनी के पास उपलब्ध है जैसे-

Certificate of IncorporationU52609UP2020PTC133048
TANMRTN04836G
PAN AAHCN1059Q
FSSAI License Number12721055000959
Delhi GST Number07AAHCN1059Q1ZY
UP GST Number09AAHCN1059Q1ZU
MSME Registration NumberUDYAM-UP-0002323
Legal MetrologyAvailable
Consumer Affairs FileF.no.21/18/14-IT (Vol-2)
ISO NumberQCS-2021-NVPL-29355

NV Shoppe Segments

कंपनी विभिन्न प्रकार के सेगमेंट में कार्यरत है ताकि वह अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस का अनुभव करा सकें।

1. Nutri Vedika

नूट्रीवेदिका, एक ऐसा सेगमेंट है जिसमे कंपनी अपने द्वारा मैन्युफैक्चरिंग हेल्थ केयर प्रोडक्ट बनाती हैं।

2. NV Digital Edu

एनवी शॉपी के अंदर एजुकेशन सिस्टम भी है, चूकिं कंपनी लॉकडाउन के समय लांच की गयी इसलिए इन्होंने डिजिटल एजुकेशन प्लेटफार्म बनाया है जिसमे अभी English Speaking और Digital Marketing और Ekidooz Brain Development Course उपलब्ध है।

3. The Rubik

द रुबिक, एक डिजिटल मार्केटिंग और आईटी सर्विस देने वाली कंपनी है जिसमे सभी तरह की वेबसाइट बनबाने से लेकर मार्केटिंग तक की सेवाएं Market से सबसे सस्ते दाम में उपलब्ध है।

4. Meri Property

किसी भी प्रॉपर्टी को Sale, Buy, Rent की सुविधा इस ओपन सोर्स प्लेटफार्म पर मिल जाती है।

5. Amma

इस सेगमेंट के अंतर्गत सभी प्रकार के Hand Made Pickles बनाये जाते है।

6. Road To Bollywood

यह एक Entertainment And Event Management Platform हैं। जिसके माध्यम से आप किसी भी सेलिब्रिटी को अपनी Birthday Party या Other Function में Invite कर सकते है।

या आपके भीतर कोई Talent है उसे भी आप इसके द्वारा प्रदर्शित कर सकते हैं।

7. NVS Pay

सभी तरह के Prepaid & Postpaid Mobile Recharge और Bill Payments App जो Distributor और Retailer के लिए बनाया गया है।

8. Teejarat

किसी बिज़नेस की रजिस्ट्रेशन करना हो, या उसकी डिजिटल मार्केटिंग करनी हो या फिर उसे मैनेज करना हो 300+ services single platform पर उपलब्ध है। Teejarat Franchise के बारे में अधिक जानिये।

Vision & Mission

NV Shoppe पहली और सबसे अधिक सफल कंपनी है जो 20 अप्रैल 2022 को चालू हुई। जब भरपूर लॉकडाउन का समय था। तब कंपनी ने बेहतर जीवन का सोचा, जिसके लक्ष्य कुछ इस तरह है-

  1. 4 वर्ष में 10 करोड़ ग्राहक बनाने है।
  2. 15 मिनट से लेकर 2 घण्टे के बीच प्रोडक्ट डिलीवरी का लक्ष्य।
  3. फ्रैंचाइज़ी और वेंडर मॉडल से 2000+ Stores द्वारा पूरे इंडिया को जोड़ना।
  4. डायरेक्ट सेलिंग द्वारा अपने मेंबर्स को बेहतर इनकम कमाने का मौका देना।

NV Shoppe Business Plan

NV Shop अपने Members को Network Build करने और Turnover के ऊपर पैसे कमाने के तरीके प्रदान करता है जिसके लिए उसने अपना MLM Business Plan Launch किया है, जिसके बारे में आप निचे विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करेंगे।

Nv Shoppe Video

NV Shoppe Income Plan

  1. Self Purchasing Profit
  2. Referral Bonus
  3. Matching Bonus
  4. User Promotion Bonus 
  5. Team Repurchase Bonus 
  6. Car Fund 
  7. House Fund 
  8. Royalty Bonus 
  9. Franchise Bonus & Vendor App 
  10. Weekly Bonanza 

1. Self Purchasing Income

जब हम NV Shoppe से कोई सामान ख़रीदते हैं तो हमे उस खरीददारी पर 1% to 50% तक की Discount मिलती है, जो Self Purchasing Income कहलाती है।

जैसे अगर आपने Rs.5000/- का सामान ख़रीदा तो 20% औसत डिस्काउंट के आधार पर Rs.1000/- की छूट मिली। अर्थात 5000 का सामान आपको मात्र Rs.4000/- में मिल गया।

2. Referral Bonus

जब हम किसी को NV Shoppe Company में Join करवाते है तो हमे उस आईडी पर 200 रुपए Direct Income मिलते है।

उदा.- यदि आप रोजाना 5 आईडी डायरेक्ट लगाते तो आपको रोजाना Rs.1000/- की इनकम होगी।

3. Matching Bonus

Matching Income हमें हमारी टीम से होती है। जितनी ज्यादा हमारी टीम में आईडी लगती हैं उतनी ज्यादा हमें Matching Income होती है।

Matching Bonus Income is 10% – 1st Pair 2:1 or 1:2 after that 1:1 for unlimited depth.
Daily Capping is ₹1,500 

इस इनकम से आप Rs.45000/- महीना कमा सकते हो।

4. User Promotion Bonus

User Promotion Bonus इस कंपनी का खुद का बनाया हुआ एक यूनिक प्लान है जो ऑटो सिस्टम पर चलता है और जिससे हमे बिना काम किये भी इनकम होती है। 

इस कंपनी में अगर आप अपनी एक आईडी लगाकर छोड़ दे और उसके बाद इस कंपनी में कुछ भी काम न भी करे तो भी आपको यहाँ से लाखो की इनकम हो सकती है। कंपनी में कुल 6 पूल इनकम है।

5. Team Repurchase Bonus

NV Shoppe Team Repurchase Bonus वह इनकम है जो हमे हमारी टीम की खरीददारी करने पर मिलती है।
Team Repurchase Income हमें 16 लेवल तक 0.50% तथा 16-20 लेवल तक 1% मिलती है। जो कुल मिलाकर 12% Distribution होती है। सबसे अच्छी बात यह Single Leg पर भी मिलती है यानी कोई भी लेग maintain नहीं करना है।

Repurchase Bonus

उदा.- अगर आपकी नीचे Level 1 से लेकर Level 16 तक कुल 5000 लोग हो जाते है और हर एक व्यक्ति Rs.5000/- की खरीदी करता है तो 0.5% गणना के आधार पर कुल इनकम Rs.1,25,000/- महीना होती हैं।

6. Car Fund

Car Fund हमे तब मिलता है जब हम Joining Date से 18 Months के भीतर कुल 10,000 की पेअर मैचिंग हो जाती है। हमारी लेफ्ट में 10,000 आईडी तथा राइट में 10,000 आईडी होने पर हमे Rs.25,00,000/- का कार फण्ड मिलता है।

इस फण्ड को अचीव करने वाले सभी लोगों में कपनी के प्रॉफिट का 5% बराबर प्रति महीना दिया जाता है जब तक कि आपको पूरा 25 लाख रुपये प्राप्त न हो जाए।

7. House Fund

House Fund कंपनी आपको तब देती है जब आप joining date से कुल 30,000 की पेअर मैचिंग पूरी हो जाती है यानि की आपकी लेफ्ट 30,000 और राइट 30,000 की मैचिंग होने पर कंपनी आपको Rs.100,00,000/- (एक करोड़ रूपये) देती है।

इस फण्ड को अचीव करने वाले सभी लोगों में कपनी के प्रॉफिट का 5% बराबर प्रति महीना दिया जाता है जब तक कि आपको पूरा 1 करोड़ रुपये प्राप्त न हो जाए।

8. Royalty Bonus

Royalty Bonus Life Time Achievement Income एक एडवांस टाइप की इनकम है। ये कुछ  प्रकार से है। 

8.1 Star Diamond Club

Star Diamond Club में हमारी I’d तब जाती है, जब हम अपनी टीम से 1 साल में 1 करोड़ की Shopping करा देते है। 

8.2 Ruby Diamond Club

Ruby Diamond Club में हमारी I’d तब जाती हैं जब हम अपनी टीम से 1 साल में 5 करोड़ की Shopping करा देते हैं। 

8.3 Gold Diamond Club

Gold Diamond Club में हमारी I’d तब जाती हैं जब हम अपनी टीम से 10 करोड़ की Shopping करा देते हैं।

 
Note:- हमें इन सभी CLUB में कंपनी के कुल Profit का 5% मिलता है।

9. Franchise Income

अगर आप किसी को NV Shoppe Mini Mart या Super Market Open कराते है तो आपको 3% Referral Bonus मिलता है और 0.3% Franchise Profit मिलता है। ये 0.3% Franchise Profit आपको Shoppe की कुल सेल के profit में से मिलता है।

10. Weekly Bonanza

Company ने आपके लिए Weekly Bonanza भी रखे है जो आप हर हफ्ते पा सकते हैं। इसमें हर सप्ताह नए नए Gift रखे जाते है।

NV Shoppe Joining Package

Joining Process Online हैं बस आपको निचे Image में दिए गए किसी एक Package को Select करना और Refer Link पर Click करके Join करना है साथ ही Payment भी करना है।

Kit 1
kit 2
kit 3
kit 4
kit 5
kit 6
kit 7
kit 8
kit 9
kit 11
kit 12

आपका Joining Kit आपके दिए गए Shipping Address पर Company द्वारा सही Time पर Home Delivery कर देती है All Over India. अभी निचे गए लिंक से Join करे और अपनी Team बनाये।

हमें उम्मीद है आपको Nv Shoppe क्या है एवं NV Shoppe Business Plan जरूर अच्छा लगा होगा, आज ही ऊपर दिए गए रेफेर लिंक से Joining लगाए और बेहतर Income में भागीदार बने।

Contact us For Join – +91-8085235614 (Lakshya Narbariya)

NV Shoppe की सबसे बड़ी बात यह है कि हम All Branded & Local Products और साथ में All in One Services एक ही Multi Level Marketing Concept पर उपलब्ध है। अब हम India & International Level पर लोगो को बताएंगे कि Real Direct Selling Company किसे कहते है – #nv shoppe business plan.

Related Articles

Latest Articles