NPS में Mobile Number और Email Id कैसे Change/Update करे – CRA NSDL

NPS में Mobile Number और Email Id कैसे Change करते है: इस पोस्ट में एनएसडीएल मोबाइल नंबर बदलें के लिए Step By Step जानकारी दी गई है जिससे आप आसानी से NPS Me Mobile Number Kaise Change Kare जान सकते है। जिस प्रकार आप bank balance status अपने Register मोबाइल नंबर पर sms द्वारा प्राप्त करते है उसी तरह nps account balance भी nps में Registered mobile number/Email Id की सहायता से sms द्वारा हासिल कर सकते है।

आप अपने एनपीएस खाते का विवरण nps mobile app, cra nsdl website द्वारा ऑनलाइन परिवर्तन कर सकते है या फॉर्म S-2 अपने सम्बंधित नोडल कार्यालय में जाकर जमा कर सकते है Nodal Offices के माध्यम से बैंक सम्बन्धी विवरण, मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, password reset जैसे अन्य जानकारी Update करवा सकते है या ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल ऐप से बदल सकते है।

How To Update/Change Mobile Number and Email Id In NPS Account

नीचे Steps Follow करते चले आप सलरता से सीआरए एनएसडीएल अकाउंट में Mobile Number और Email Id बदल सकते है या अपडेट कर सकते है।

1 . यहाँ क्लिक करे और सीधे NPS Login Page पर जाये।

2 . लॉगिन करने के लिए User ID एवं Password Enter करे।

NPS Login page

3 . अब आप login हो चुके है Header Menu में ” Demographic Changes ” पर क्लिक करे फिर ” Register/Update Email ID/Mobile ” के Option पर Click करना होगा, चित्र अनुसार

NPS Login Home

4 . जिसके बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस नजर आएगा जहाँ ” Edit ” विकल्प को चुने। यदि आप जानकारी बदलना चाहते है तो।

Edit Mobile number Email in hindi

5 . New Contact details यहाँ भर सकते है।

  1. Mobile Number : जिसे आप बदलना चाहते है उसकी जगह New मोबाइल नंबर लिख सकते है।
  2. Email Id : यदि ईमेल आईडी भी Change करना चाहते है तो यहाँ Enter करे।
  3. Telephone Number : यदि हो, तभी एंटर करे।
  4. अंत में ” Submit ” पर क्लिक करे, अपनी Information Confirm जरूर करे ले।
nps new update email mobile in hindi

बधाई हो ! आपने सफलतापूर्वक अपने NPS Account में Mobile Number और Email Id Update कर ली है। इसी प्रकार किसी भी Education Portal या nps से सम्बंधित जानकारी के लिए Narbariya.com को बुकमार्क कर ले।

आख़िरकार

आपने NPS में Mobile Number और Email Id कैसे Change/Update करे की जानकारी हासिल कर ली है यह काम आप NPS Mobile App के इस्तेमाल से भी कर सकते है। यदि आपको इस प्रक्रिया में कोई समस्या आ रही है तो आप कमेंट में लिख सकते है।

2 thoughts on “NPS में Mobile Number और Email Id कैसे Change/Update करे – CRA NSDL”

Leave a Comment